आज की पोस्ट महिलाओं के लिये हैं जो घर बैठे कुछ कम करना चाहती हैं, आज के समय में घरेलू महिलाओं के लिए काम की कोई कमी नहीं है. कमी तो बस अच्छी बिजनस आएडिया की हैं इस पोस्ट में बेरोजगार महिलाओं के लिए काम के आएडिया के साथ -साथ
अनपढ़ महिलाओं के लिए काम और ग्रामीण महिलाओं के लिए काम के लिये सबसे बढ़िया बिजनेस आएडिया बतलाने वाले है यह बिजनेस आएडिया से महिलाये अपने घर बैठे काम शुरू कर सकती है और लाखों कमा सकती है
घर बैठे महिलाओं या गृहिणियों के लिए रोजगार के लिये बिजनेस आइडियाज
हमारे भारत में ज्यादातर महिलाएं housewife हैं जो किसी भी प्रकार की नोकरी नहीं करती हैं, कुछ महिलाएं पारिवारिक मुश्किलों के कारण कोई नोकरी नहीं कर पा रही हैं वैसे में आपकी मदद करना चाहती हूँ.
- इसे भी पढ़े – Small Business Ideas 2020 In Hindi- कम पूंजी वाला बिजनेस आएडिया
- Small Business Idea: 40 हजार की मशीन घर पर लगाकर, ₹10000 महीने की इनकम कमाई
जिससे आप घर बैठे आमदनी कर सकें इसके लिये बेहतर उद्योग के रास्ते बताऊँगी जिसको महिलाएं घर बैठे शुरू कर सकती हैं आइये अब हम कुछ तरीके बतलाते हैं जिससे स्मार्ट महिला इस बिजनेस को अपना कर घर बैठे ही पैसे कमा रही हैं।
1. ट्यूशन कक्षाएं
आज के समय में सभी महिलाएं पढ़ी लिखी हुई होती हैं उस महिलाओं के लिये यह काम बहुत लाभ लायक होंगे कुछ महिलाएं अपने आस-पास के बच्चों को अपने घर में बुलाकर tuition दे रहीं हैं.
जिससे बच्चों के माँ बाप (parents) को पढ़ाई के लिए आपने बच्चों को ज्यादा दूर नहीं भेजना पड़ता है. महिलाएं अच्छी शिक्षिका बनकर बच्चे को पढ़ाती है, और बच्चों के पेरेंट्स भी आर्थिक तौर पर शिक्षिका को पैसे भी देते हैं जिससे उन महिलाओं को आर्थिक मदद मिल जाती है
- ट्यूशन क्लास खोलने में खर्च- 0
- लाभ- 500₹/3,000₹ महीना
2. ब्यूटीपार्लर
ब्यूटीपार्लर एक ऐसा कमाई का जरिया हैं जिसे महिला बेहत पसंद करती हैं स्मार्ट महिलाएं आपने घर पर ही एक छोटा सा ब्यूटीपार्लर खोलकर अपना रोजगार चला रही हैं
ब्यूटीपार्लर उन महिलाओं के लिये हैं. जो ब्यूटी प्रॉडक्ट्स, और ब्यूटी टिप्स के बारे में अच्छे नॉलेज हो अगर ब्यूटी पार्लर खोलना चाहते हो तो आप किसी ब्यूटी पार्लर चलाने वाली महिला या ब्यूटी पार्लर कोर्स करके अपने घर से ही इसे शुरू कर सकते हैं
ब्यूटी पार्लर व्यवसाय का स्कोप – ब्यूटीशियन का काम चलते रहेगा बड़े पैमाने पर, जब तक महिलाओं को खूबसूरत बनने का लालच को अंजाम दे रहे हैं ब्यूटी पार्लर तब तक यह बिजनेस चलते रहेंगी।
लागत – ब्यूटी पार्लर का काम वैसे तो 20000 से लेकर 50000 तक में ठीक-ठाक चल जाता है आप घर से शुरू कर रहे हैं तो आपको दुकान खोलने के लिए जगह की किराया की बचत होगी
मुनाफा यानी लाभ – अगर आप इस बिजनेस को 30-50 हजारों रुपए से शुरू कर रहे हैं तो इससे आपको 10 से 15 हजार की मुनाफा आसानी से कमा सकते हैं वह भी घर बैठे, जैसे-जैसे आपका बिजनेस चलने लगेगा वैसे-वैसे आमदनी भी बढ़ती जाएगी।
- इसे भी जरुर पढ़े- कम पूंजी में बिजनेस शुरू करें और कम पेसे में लगाकर ज्यादा मुनाफा कमायें 25 बिजनेस आइडिया
3. यूट्यूब चैनल
आज के समय में महिलाएं अपना टैलेंट दिखाने के लिए यूट्यूब का इस्तेमाल कर रहे हैं स्मार्ट महिलाएं अपने खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर घर बैठे पैसे कमा रही हैं।
जिस भी फील्ड में महिलाओं को अच्छी इंटरेस्ट होती हैं जैसे- खाना बनाना, ब्यूटी टिप्स देना, गार्डनिंग, देसी नुस्खे, कहानी चुटकुले इत्यादि उस फील्ड की जानकारी को वीडियो के जरिये YouTube में वीडियो पब्लिक कर के घर बैठे गूगल एडसेंस से पैसे कमा रही है।
लागत – फ्री यूट्यूब चैनल बनाने के लिए कोई अच्छी शुल्क देना नहीं पड़ता है आप फ्री में खुद का यूट्यूब चैनल बना सकते हैं।
मुनाफा – कम से कम महीने का ₹8000, वैसे तो इसमें आपको मुनाफे की अनुमान लगाना मुश्किल है आप जितना मेहनत करोगे उतना फायदा होगा।
जितना एडवर्टाइज आप के वीडियो पर चलेगी उस हिसाब से एडवर्टाइज पर क्लिक होगा उस हिसाब से आपको पैसे आपके बैंक अकाउंट में आएंगे।
- इसे भी जरुर पढ़े- गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें? गांव में चलने वाला बिजनेस
3. ब्लॉगिंग
ब्लॉगिंग भी एक ऐसा व्यवसाय है जिसे आप अपने घर से शुरू कर सकते हैं जिन महिलाओं को लिखने का शौक रखती है वे महिलाएं ब्लॉगिंग कर सकती है
जिस महिलाओं को किसी भी टॉपिक पर अच्छी जानकारी है उस टॉपिक को ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाकर दूसरों की मदद कर के घर बैठे गूगल एडसेंस से पैसे कमा सकती है
- लागत – 0- 1,500 रुपये
- मुनाफा – अनलिमिटेड
- स्कोप – जब तक इंटरनेट है।
4. कपड़े धोने की सेवा (Laundry Service)
आज कल बड़े शहर में कपड़े धोने की सेवा की मांग बढ़ती जा रही हैं अगर आप बड़े शहर में रहते हैं तो आप को तो पता ही आजकल की भागदौड़ बड़ी जीवन में किसी को घर के काम के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं
ऐसे में कपड़े धोना काफी मेहनत का काम हो जाता है वैसे आजकल वाशिंग मशीन जब से आ गई है तब से यह थोड़ा आसान हो गया है लेकिन वाशिंग मशीन में भी इतने अच्छे सफाई देखने को नहीं मिलती है लोगों को इसमें सेटिस्फेक्शन नहीं होता है।
शायद इसीलिए लॉन्ड्री सर्विस की डिमांड बढ़ती जा रही है. ऐसे में अगर आप यह काम अपनाना चाहते हैं तो इसमें काफी अच्छा खासा कमाई शुरू कर सकते हैं
- इसे भी जरुर पढ़े- चाय की बिजनेस शुरू करें कम पूंजी में मुनाफ़ा ही मुनाफ़ा कमाये
एक रिपोर्ट के अनुसार बताना चाहता हूं अगर आप किसी एक सोसाइटी की लॉन्ड्री सर्विस संभाल लेते हैं तो आप करीब ₹30000 आसानी से कमा सकते हैं वह भी घर बैठे लॉन्ड्री सर्विस में मेहनत तो है लेकिन लागत बहुत कम है
5. गहने बनाने का व्यवसाय
Jewelry Making Business को महिलाएं अपने घरों से करती हैं यह एक ट्रेडिशनल बिजनेस है इसे आप कभी भी कहीं भी कर सकते हैं यह बिजनेस भी महिलाओं के लिये अच्छे कमाई का जरिया बन गई हैं
इसमें आपको नया करना हैं मतलब जो भी ज्वेलरी की डिजाइन होते हैं उसमें आप नया क्रिएटिविटी दिखाकर प्रॉफिट कमा सकते हैं, इसमें दो टाइप के कंपनियां होते हैं
पहला जो ज्वेलरी के पार्ट्स बनाती है और दूसरा असेंबलिंग करके डिजाइनिंग करती है इसमें पहली वाली कंपनियां जितना कमाती हैं उससे ज्यादा दूसरी वाली यानी असेंबल करने वाली मुनाफा आती है
एक नेकलेस का कुल कीमत ₹500 है इसकी पार्ट्स 200 रुपये में मिल जाती है आप निखिलेश के पार्ट्स को जोड़कर पूरा एक नेकलेस तैयार करते हैं तो इसमें आपको 300 रुपये का मुनाफा होगा।
6. वॉइस ओवर
वॉइस ओवर(voice over) महिला और पुरुष दोनों कर सकते हैं इसमें आपको मूवी, कार्टून, सीरियल, टीवी शो इत्यादि में अपने आवाज देनी होती है
यहां तक कि आप इंग्लिश और हिंदी दोनों जानते हैं तो इंग्लिश में बनी फिल्में वीडियो इत्यादि को हिंदी में वॉइस ओवर करके घर बैठे आमदनी कर सकते हैं
7. मोमबत्ती बनाने का व्यवसाय
मोमबत्ती(candle) बनाने का व्यवसाय बेहद सरल होती हैं बिना पढ़ी लिखी महिलाएं इस बिजनेस को अपने घर से कर रहीं हैं महिलाएं अपने घरों में मोमबत्ती का निर्माण करके अपने बाजार में बेचकर बहुत ज्यादा मुनाफा कमा रही है,
मोमबत्ती के निर्माण करके आप ऑनलाइन जैसे Amazon, Flipkart इत्यादि पे भी बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं
8. अगरबत्ती बनाने का व्यवसाय
अगरबत्ती का मांग आप सभी भली-भांति जानते हैं बिना पढ़ी लिखी महिलाएं भी इस रोजगार को अपना रही है और घर बैठे अगरबत्ती के उत्पाद करके पैसे कमा रही है
अगरबत्ती के उत्पाद और रो-मटेरियल के बारे में अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें – अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें | Agarbatti Business Ideas In Hindi
इस आर्टिकल से आपने सीखा घर बैठे महिलाएं छोटा बिजनेस शुरू करके कैसे मुनाफा कमा रही है हमें उम्मीद है कि आपको महिलाओं के लिए बिजनेस आइडिया जरूर पसंद आई होगी और आप इनमे से कोई बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच भी रहे होंगे
- हेलमेट व्यवसाय कैसे शुरू करें । खुद का बिजनेस से लाखों की कमाई
- वीडियोग्राफी व्यवसाय कैसे शुरू करें ? महीने के लाखों कमाये
इनमें से कोई भी व्यवसाय महिलाएं अगर शुरू करना चाहती हो तो उस व्यवसाय की प्रशिक्षण और ज्यादा जानकारी जरूर प्राप्त कर लें फिर शुरू करें ताकि आपको आगे चलकर किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद आपका दिन शुभ रहे।
Mjhe bhi ghr baithe kaam chiye kuch bhi kaam ho plz bht jrurt hai mjhe kaam ki 🙏
Aap esme se koi kam pasand ho to shuru kr sakte hai
Hmin paking ka kaam chahiye anpadh mhila ke liye 2021 please reply mi
Hamen bhi ghar baithe ka kuchh kam karna hai ham ghar ke andar hi rahte hain do chhote bacche hain ham unke sath mein hi kuchh kam karna chahte hain ghar se hi please hamen koi kam bataen
Aap market se hai ya chote sahar?
Thanks