Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Flowers Name In Hindi And English With Pictures

कई बार हमें फूलों के नाम हिन्दी में(Flowers Name In Hindi) मालूम नहीं होता हैं हमारे यहाँ अनको किस्म के रंग विरंग के फूल पाये जाते हैं, हो सकता हैं किसी फूल के नाम हिंदी में पता हो और इंगलिश में नहीं या इंग्लिश में मालूम हो परन्तु हिन्दी में नहीं

बच्चों को Flowers Name पढ़ने या बताने के लिये फूलों के नाम English में मालूम होते हुए भी Phulo Ke Nam हिंदी में मालूम नहीं रहता हैं इसलिये हमारा मक़सद यह हैं कि आप फूलों के नाम इंग्लिश और हिंदी में जाने, ताकि आप अपने बच्चों को Flowers Name फूलों के नाम बतला पाये और बच्चों कि Protect में आप मदद कर पाये

इस लिए आज की आर्टीकल में हम आपको flowers name in Hindi and English में बतलाने बाले हैं साथ ही फूलों के वैज्ञानिक नाम(Scientific Name) को flowers name list के साथ फूलों के फोटो के माध्यम से बतलाने वाले हैं ताकि आपको फूलो का नाम के साथ-साथ उस पुष्प(Flower) को पचाने में आपको आसानी हो सकें।

आर्टीकल को शुरू करने से पहले हम फूलों के बारे में जानकारी छोटी सी जानकारी देना चाहते हैं पुष्प, कुसुम, मंजरी, प्रसून, गुल, सुमन, पुहुप तथा फ्लॉवर्स फूल के प्रवाचक शब्द हैं, इन्हें हम विभिन्न नामों से संबंधित करते हैं

इसकी महक लोगों के मन को मोह लेती हैं भारत में लगभग 50,000 फूलों के जाती पाये जाते हैं. अनेक रंगों जैसे- लाल रंगों के फूल, पीले रंगों के फूल, और फूलों के मनमोहन सुगंध से वातावरण को खूबसूरती तथा खुशबू प्रदान करती हैं

पुष्पों से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ने में मदद करता हैं और पुष्प व्यक्ति की श्रद्धा के साथ-साथ भावना का भी प्रतीक हैं

फूलो को उपयोग केवल भगवान को चढ़ाने में ही नहीं बल्कि कई प्रकार से करते हैं जैसे- फूलों के गुलदस्ता, इत्र परफ्यूम, और औषधि जड़ी-बूटी इत्यादि उपयोग में लाये जाते हैं

20 flowers name in Hindi and English फूलों के नाम

इस फूलों के नाम के लिस्ट (flowers name list ) में फूलों के नाम के साथ उसके फ़ोटो तथा फूलों के वैज्ञानिक नाम(Scientific Name) भी बतलायें हैं, और इस लिस्ट के फूलों के नाम English और हिन्दी दोनों में बतलायें हैं

आप नीचे से flowers name in hindi और इंगलिश में पढ़ना शुरू करें हमें पूरा विश्वास हैं आप को ये flowers name list जरूर पसंद आएगा

Flowers Name In HindiFlowers Name IN English
कमलLotus
सदाबहारPeriwinkle
गेंदे का फूलMarigold
सूरजमुखी(soorajamukhee)Sunflower
गुलाब का फूल(Gulaab Ka Phool)Rose
चमेलीJasmine(जैस्मीन)
रात की रानीNight Blooming Jasmine
गुलबहारDaisy
चम्पाMagnolia मैगनोलिया
बबूल का फूल Acacia
अपराधजताButterfly Pea
गुल मेहँदीBalsam
कन्द पुष्पTulip(ट्यूलिप)
छूईमूईShameplant
घृतकुमारी (एलोवेरा फूल)Aloe Vera Flower
अशोक पुष्पAshok Flower
गोखरूPuncture Vine
कुमुदनीLily (लिली)
गुडहल का फूल (Gudhal)Hibiscus
धतुरा का फूल (Dhatura)Stramonium(स्ट्रामोनियम)

पानी में रहने वाले फूलों के नाम

अब हम आपको बतलाते हैं पानी में रहने वाले फूलों और पौधों के नाम(Names of flowers living in water)

#1 Lotus (लोटस)- कमल (Kamal)

Lotus- कमल

कमल के फूल के बारे में तो सभी को पता ही होगा ये पानी में रहता हैं और तेजी से पानी में फैलता हैं यह भारत के राष्ट्रीय पुष्प हैं यह पुष्प अलग- अलग देशों में विभिन्न रंग में पाये जाते हैं यह परंतु सफेद, तथा हल्के गुलाबी रंग में और भी ज्यादा आकर्षित लगते हैं

#2 Water Hyacinth(वाटर ह्यचीन्थ)- जल कुंभी

Water Hyacinth, जल कुंभी

जल कुंभी- तो आपने जरूर देखा होगा परन्तु क्या आप यह जानते थे इस फूल को अंग्रेजी में क्या कहते हैं? अगर आपको पहले से पता था तो आप genius हैं 😃

जल कुंभी कीचड़ और पानी में होता हैं कुछ लोग इसे जंगली दल कुंभी भी कहते हैं। इसका रंग उजला तथा चितकबरे हल्के बैंगनी रंग के होते हैं। यह जल में तैराने वाली आकर्षक पौधा इसके पत्ते 4 से 8 इंच तक होते हैं यह गर्मी खत्म के होने के दौरान खिलते हैं

#3 Water Lily- वॉटर लिली

Water Lily

वॉटर लिली दुनिया का सबसे खूबसूरत और आकर्षक जलीय फूल हैं यह अद्भुत फूल कई रंगों में दुनिया में पाए जाते हैं इसकी लगभग 60 से 70 अलग-अलग प्रजापति के पाए जाते हैं वाटर लिली अपने चौड़े पत्ते और गोल आकर के पत्ते और रंग बिरंगी फूलों से प्रसिद्ध है

Conclusion

हमें विश्वास है कि आपको हमारा यह Flowers Name In Hindi And English With Pictures पोस्ट बेहद पसंद आई होगी इस पोस्ट से जाना फूलों के नाम हिंदी और इंग्लिश में क्या है साथ ही इसके वैज्ञानिक नाम(Scientific Name) क्या है अगर आप को इस पोस्ट से हेल्प (Help) मिली हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Shear जरुर करे धन्यवाद

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

6 thoughts on “Flowers Name In Hindi And English With Pictures”

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप