Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया (2023) | Village business ideas in Hindi

गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें और कौन सा बिजनेस फायदेमंद होगा ये सवाल हमसे ज़्यादातर लोग हमसे पूछते हैं इसलिए इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं। गाँव में चलने वाला बिजनेस (Village business ideas in Hindi) तो बहूत हैं लेकिन आपको गांव के बिजनेस के बारे में अच्छी जानकारी होना बेहद जरूरी हैं

गांव में व्यवसाय करना आजकल बहुत लोकप्रिय हो गया है। सब चाहते हैं, शहर जा कर काम करने से अच्छा है कि गांव में ही रह कर कोई व्यवसाय शुरू किया जाए। ताकि घर के देखभाल के साथ-साथ ही घर बैठे पैसे भी कमा सकें।

ऐसे में कुछ लोकप्रिय गांव देहात में चलने वाला बिजनेस आइडिया हैं जो आप अपना सकते हैं. और गांव में रहकर अपना नया बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया (2023) | Village business ideas in Hindi

Village business ideas in Hindi
Village business ideas in Hindi

गांव में फूल की खेती का बिजनेस

गांव में चलने वाला बिजनेस 2023

गांव में फूल की खेती: करके आप अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं। गांव में फूलों की खेती करके बिजनेस करना आप के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

कच्चे फूलों का उपयोग हम निम्न प्रकार से करते हैं जैसे घर की सजावट करने के लिए, धार्मिक कार्यक्रमों में पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों करने के लिए, शोभायात्रा, पुरस्कार समारोह जैसी आयोजनों के लिए तथा विशेष अवसरों जैसे शादी, जन्मदिन और दीपावली के अवसर पर उपयोग करते हैं

Read More: Flowers Name In Hindi And English With Pictures

खास कर शादी, जन्मदिन और दीपावली में फूल का उपयोग बहुत ज्यादा होता है। कई बार कच्चे फूल का डिमांड पूरी नहीं होने के कारण इन दोनों इसकी कीमत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है।

इसलिए मार्केट में कच्चे फूलों का डिमांड और ज्यादा पैमाने पर मांग को देखते हुऐ गांव में यह बिजनेस बहुत कम लागत के साथ शुरू कर सकते हैं।

यह एक बेहतरीन गाँव में चलने वाला बिजनेस (Village Business Ideas in Hindi) हो सकता है और आप आसानी से फूलों का बिजनेस कर सकते हैं।

गांव में फूल की खेती का बिजनेस करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कारण हो सकता हैं

  • फूलों की खेती के लिए अच्छा खेत या बगीचा होना। फूलों की खेती के लिए सही खेत का चुनाव करते समय आप यह ध्यान रखें कि खेत या बगीचा में धूप आने के लिए खुला हो।
  • मौसम और मार्केट में फूलों के मांग को देखते हुऐ कृषि संसाधन या अपना लॉकर बाजार से फूलों का बीज का खरीद करें। याद रहे फूल की खेती के लिए सही बीज का चुनाव करना आवश्यक है।
  • समय-समय पर फूलों के पौधे की समीक्षा करें और उचित खाद या कीटनाशकों का उपयोग करें।
  • फूलों को समय-समय पर सिंचाई की जरूरत ही है। सही समय पर अपने फूलों के खेत में सिंचाई का व्यवस्था करें। इत्यादि बातों का ध्यान रखेंगे।

गांव में डेयरी फार्मिंग का बिजनेस

डेयरी फार्म बिजनेस

डेयरी फार्म का व्यवसाय ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित हो सकता है। यदि आप गांव में रहकर अच्छा आमदनी कमाना चाहते हैं तो डेयरी फार्म बिजनेस हाथ अजमा कर देख सकते हैं।

यदि आप गांव में डेयरी फार्मिंग के बिजनेस को शुरू करने का सोच रहे हैं, तो निम्नलिखित चरणों को अपनाना चाहिए:

  • स्थान का चयन: दूध देने वाले पशुओं को रखने के लिए सही स्थान चुनना करना बहुत महत्वपूर्ण होता है।
  • जानवरों का चयन: डेयरी फार्म के लिए आपको उत्तम विवरण वाले जानवरों का चयन करना जरूरी हैं। ताकि ज्यादा मात्रा में आपके डायरी फार्म के लिए दूध उत्पन्न हो सके। आप अपने डेयरी फार्म में ज्यादा दूध उत्पादन करने वाली जानवरों जैसे गाय, भैंस, जर्सी गाय रख सकते हैं।
  • उत्तम आहार का प्रबंध: डेहरी फार्मिंग के लिए आपको उन्हें उत्तम खाद एवं उपयुक्त पौष्टिक आहार भी देना होगा ताकि पशु स्वस्थ रहें और उनसे अधिक दूध मात्रा में उत्पन्न हो सके।
  • डेयरी फार्म के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद: अगर आप डेयरी फार्म को बड़े पैमाने में खोलना चाहते हैं तो आपको कुछ उपकरणों की खरीद करना आवश्यक हो सकता है होगा जैसे दूध निकालने वाली मशीन, घास काटने की मशीन, उपचार करने का उपकरण इत्यादि।
  • विपणन: आप अपने गांव या स्थानीय बाजारों में अपने दूध और दूध से बने उत्पादों को बेच सकते हैं। इसके अलावा, आप चाहें तो ऑनलाइन मार्केटिंग भी कर सकते हैं जहाँ आपके बनाएं गए उत्पादों को अच्छी दाम पर बेचा जा सकता है।

डेयरी फार्मिंग एक बड़ा व्यवसाय है. और आप डायरी फार्मिग व्यवसाय को इसे धीरे-धीरे उन्नत तकनीक जैसे कि मॉडर्न मशीनरी और डिजिटल विपणन के उपयोग करके बढ़ा सकते हैं।

जिससे आप और भी लाभदायक बना सकते हैं। यह एक लाभदायक व्यवसाय हो सकता है।

गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें?

गांव में जब भी बिजनेस की बात आती हैं लोग बस एक ही तरह के बिजनेस करना शुरू कर देते हैं और गाँव में भी इतना कॉम्पिटिशन हो जाता हैं कि उसको ज्यादा नहीं होने लगता है इस दौरान आपको ऐसे बिजनेस की तलाश करते है जिसे बिजनेस में फायदेमंद हो सकें

इसे जरुर पढ़े- कम पूंजी वाला बिजनेस आएडिया 2023 जानने के लिये इसे पढ़े- Small Business Ideas 2023 In Hindi

गाँव मे अगर आप बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं या करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरूरी जानकारी होनी चाहिए जिससे आपको कोई भी काम की शुरुआत में मुनाफ़े और लागत (निबेष) की जानकारी प्राप्त करना चाहिए

गाँव मे बिजनेस शुरू करने के लिये आपको कुछ टिप्स नीचे दिया गया हैं उसे जरूर बिजनेस शुरू करने से पहले पढ ले जिसे बिजनेस में ज्यादा फायदा देखने को मिलेगा

इसे भी पढे:

गांव में किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पाहे आप को ऊपर दिये गये टिप्स जरूर याद रखें चलिए उस टिप्स के बारे में थोड़ी डीटेल्स में जानकारी दे देता हूँ

गांव में बिजनेस शुरू करने की टिप्सः

आपने ऊपर दी गई टिप्सः जानकारी को पढ़ ही लिया होगा गांव में बिजनेस शुरू करने से पहले आपको सबसे पहले गांव की जरूरतों को समझना होगा और वही बिजनेस स्टार्ट करे तभी आप किसी भी बिजनेस में आपने आप सफलता मिलेगा

  • गाँव मे किस सामग्री की ज्यादा मांग हैं
  • गाँव की बिजनेस में निबेष
  • गांव की बिजनेस में लाभ
  • बिजनेस में कॉम्पिटिशन
  • बिजनेस के लिये साही जगह
  • कॉम्पिटेटिव इन्वेस्टमेंट देखें
  • कॉम्पिटेटिव के खरीदार कौन हैं
  • आपकी पब्लिसिटी इत्यादि

1. गांव में किस सामग्रियों की ज्यादा मांग हैं

गांव में किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको ये पता लगाना है कि कौन सी चीजें हमारी गांव में अभी तक नहीं हैं और जिसकी हमारी गांव में जरूरत बहुत ज्यादा हैं

आप जब उस सामग्री या बिजनेस का पता लगा लेते हैं ओर ध्यान पूर्वक उसी काम को स्टार्ट कर लेते है तो आपका बिजनेस स्टार्टिंग के दौरान ही चलने लगेगा

  • इसे जरुर पढ़े- अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें | Agarbatti Business Ideas In Hindi

2. गांव की बिजनेस में निबेष

जब आप किसी बिजनेस को शुरू करने की सोच रहे है तभी आपको सोच समझ कर निवेष(इन्वेस्टमेंट) करना हैं ध्यान रखें बिजनेस में निबेष तभी करें जब आप के पास उस बिजनेस को करने के लिये पर्याप्त पैसे आपके पास हो

जरूरी नहीं हैं कि आपने पास पैसे है ही नही किसी से लॉन ले कर स्टार्ट कर दिये हैं बाय फ्यूचर आपका बिजनेस नहीं चले तो आप लॉन के रक़म के साथ ब्याज दर भी आपको नुकसान कर सकते है

गांव की बिजनेस में उतना ही निवेष करना सही होगा जितना आप के पास पर्याप्त पैसे हो जब आप किसी का लॉन चुका सकते हो तभी आप किसी से उधार पेचा ले सकते है और बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हो

3. गांव की बिजनेस में लाभ (पहले फायदे देखे)

गांव में किसी बिजनेस की शुरुआत में ही उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें और बिजनेस में कितना फायदा होगा यह भी पता करना चाहिए गांव की बिजनेस में फायदा उतना ही जरूरी जितना उस बिजनेस में दिया गया

आपका बहूमूल्य समय समय को बहुमूल्य इस लिये कह रहा हूँ क्योंकि समय एक बार चला गया तो फ़िर वापास नही होता हैं कोई भी बिजनेस शुरू करते है तो आपको समय को जरूर ध्यान रखें मैं भी अभी कुछ कर रहा हूँ

तो ये फ़िजूल नही जायेगा हमें भी दो फायदा हैं एक आपको सही जानकारी प्राप्त हो रही हैं दूसरा हमे इस पे लगे एडवर्टाइज से कमाई हो रहीं हैं

4. बिजनेस में कॉम्पिटिशन कितना हैं

कॉम्पटीशन एक बड़ी चुनौती देती हैं आपके बिजनेस को स्टार्ट करने में आप ऐसी कोई बिजनेस के बारे में सोच रहे हैं जिसका कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा हैं

और वो उस बिजनेस को कई सालों से कर रहा है तो आप उस बिजनेस को शुरू मत करें, आपको लगता हैं कि उस बिजनेस में आप कुछ नया और उसे अच्छा कर सकते हैं तो आप उस बिजनेस को सही तरीका से शुरुआत कर सकते हैं

5. गांव की बिजनेस शुरू करने की सही जगह

गांव की बिजनेस को शुरू करने के लिये अगर आप किसी सही जगह का चुनाव करते हैं तो आपको आपकी बिजनेस में कॉफी जल्दी सुधार देखने को मिलेगा सही जगह निचिंत करना बेहद जरूरी हैं देख ले आपके बिजनेस किस टाइप का हैं उसी प्रकार का जगह या दुकान खोले

6. कॉम्पिटेटिव के इन्वेस्टमेंट पता करे

अपनी बराबरी के बिजनेस करने वालो की निबेष जरूर पता करले कितना उसमे आपने बिजनेस में लगाया हैंआप उसे ज्यादा उसी बिजनेस में निवेष करे और उसकी सामग्री की क्वालिटी अपनी सामग्रियों की क्वालिटी अच्छी रखें ताकि खरीदार के पता चल सके की ये नए दुकानदार अच्छी समान बेच रहा हैं अच्छे क्वालिटी का मतलब यह नहीं है कि महंगा रखें आप मंहगा ओर सस्ता आकर्षित वाली सामग्री रखें

7. कॉम्पिटेटिव की खरीदार और आपकी पब्लिसिटी

किसी भी बिजनेस में आपकी कॉम्पिटेटिव के ग्राहक को अपनी तरफ़ किसी भी तरीक़े के आकर्षित करें ताकी ग्राहक पहले उस से सामग्री खरीद रहा था अब आप के ग्राहक बन गए हैं

ग्रमीणों को थोड़ा प्याज और बिस्वास देगे तो वो आप का ही कहना मानेगे क्योंकि ग्रामीण लोग काफी भोले होते है थोड़ी आपको आपकी पब्लिसिटी भी बढ़ानी होगी गांव में जिसका पब्लिसिटी ज्यादा हैं उसका बिजनेस भी ज्यादा चलेगा ये बात आप याद रखें।

अब कुछ गांव में चलेवाले बिजनेस भी देख लेते हैं नीचे हमे कुछ गांव में चलने वाला बिजनेस (Village business ideas in Hindi) जानकारी दिया गया है आप उसे भी आपने गांव में कर सकते हैं

गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया

अब बात करते हैं गांव में बेहद जरुरी वाली कुछ बिजनेस आइडिया जिस्से आप बहुत फायदा कर सकते हैं कम निवेष के साथ तो चलिये देख लेते है कुछ गांव की बिजनेस मुनाफ़ा ही मुनाफ़ा हैं सभी गांव बासियों के लिये तो शुरू करते हैं

कृषि फॉर्म


अगर आप गाँव में रहते हैं आपके पास कृषि योग्य खाली पड़ी जमीन हैं तो आप कृषि फॉर्म खोल कर लाखों की आमदनी कर सकते हैं जिस फसल की ज्यादा मांग आपके यहाँ हैं उस फसल की खेती करके ज्यादा पैदावार से लाखों रुपये कमा सकते हैं।

साइकिल रिपेयरिंग

जैसा कि मैने ऊपर में कुछ टिप्स में बतलाया था आपके किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले गांव के जरूरतो को पहले जाने साइकिल तो पूरे गांव में यूज़ करते ही है करीब 88% लगो के पास गांव में साइकिल तो जरूर होता हैं

दिन प्रतिदिन साइकिल और मोटरसाइकिल की आवादी बढ़ती ही जा रही हैं ऐसे मामले में अगर आप साइकिल रिपेयरिंग और उसके पार्ट्स की दुकान खोलेगे तो आपको मुनाफा अच्छा होगा साइकिल रिपेयरिंग के साथ-साथ मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर भी आपने गांव में खोल सकते हैं।

ट्री फॉर्म

इस व्यापार में आप पेड़ों को लगाकर फिर उसे बेचकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं इस व्यापार में पेड़ो को बड़े होने में वक्त लगता हैं जिसके कारण इस

बिजनेस में होने वाले लाभ में भी कुछ वक्त लग सकते हैं हालांकि ट्री फॉर्म एक अच्छे व्यापार के श्रेणी में आता है इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आप इस बिजनेस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। इसके लिये आप ट्री फॉर्म विशेषण से सलाह जरूर लें।

मशरूम की खेती

मशरूम

मशरूम की खेती एक ऐसा व्यापार है जिसमें कम वक्त में ही ज्यादा मुनाफा दिला सकता है, इसे कम वक्त के साथ-साथ कम जगह में भी किया जा सकता है आज के समय में मशरूम की मांग बाज़ार में होटल, रेस्टोरेंट के साथ-साथ विदेशों में भी इसकी मांग बढ़ गई है

बकरी पालन व्यवसाय

गांव में तो बकरी पालन तो हर लोग करते ही हैं लेकिन इस बिजनेस को कई तरह से अपने बिजनेस में बदल सकते हैं इस बिजनेस में बहूत मुनाफा हैं आप यकीन नहीं करोगे

बकरी पालन व्यवसाय
बकरी पालन व्यवसाय
  • बकरी पालन फॉर्म
  • बकरी चारा फॉर्म हाउस
  • बकरी ख़रीद बिक्री

ये सब आप करने के अलावा भी बहुत हैं बकरी पालन करने में इस बिजनेस मे निबेष काम हैं और फायदा आनेक हैं

हाइड्रोपोनिक्स रिटेलर्स स्टोर

इन दिनों हाइड्रोपोनिक्स तकनीक का इस्तेमाल काफी तेजी से बढ़ रहा हैं इस तकनीक से बिना मिट्टी का इस्तेमाल किये हुये खेती किया जाता है यह ज्यादा तर गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया हैं
आप इस बिजनेस के लिये कई सारे हाइड्रोपोनिक्स उपकरण को एक जगह बेच सकते हैं और ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं।

  • इसे भी जरुर पढ़े- कम पूंजी में बिजनेस शुरू करें और कम पेसे में लगाकर ज्यादा मुनाफा कमायें 25 बिजनेस आइडिया

ग्रीनहाउस फूलों का निर्यात

ग्रीनहाउस फूलों का निर्यात

कुछ लोग ग्रीन हाउस में खेती सिर्फ निर्यात वाले फूल की करके ज्यादा मुनाफा कमा रहे हैं आप भी इस बिजनेस को गांव में शुरू करके कम पूंजी में ज्यादा मुनाफे वाले व्यापार शुरू कर सकते हैं

किराने सामग्रियों की दुकान

किराने सामग्री की दुकान भी आप गांव में खोल सकते है इस बिजनेस से गांव के लोग करीब 60-70 हजार कमा रहे है आप भी इस बिजनेस को अपने गांव में खोल कर एक सही बिजनेस शुरू कर सकते हैं

कॉस्मेटिक की दुकान

कॉस्मेटिक की दुकान खोल कर आप ज्यादा फायदेमंद वाली बिजनेस शुरू करने वाले है आपको पता नहीं है मैं बतलाता हूँ गांव के महिलाओं को अच्छा पहना और दिखना बहुत पसंद होती हैं

महिलाएं कॉस्मेटिक यानी सिगार की समान ख़रीदने के लिये बाजार जाते हैं अगर आप गाँव मे ही सिगार (कॉस्मेटिक) की दुकान खोल देते हैं

तो जो महिलाएं बाज़ार जा कर कॉस्मेटिक की सामग्री खरीद रही होगो उसको अगर गांव में ही बाजार जैसा कॉस्मेटिक समान मिल जाएगा तो कितना अच्छा होगा

इसलिए आपको गांव में कॉस्मेटिक की दुकान खोलने चाहिये इसमे निवेष ज्यादा नहीं हैं और मुनाफा बहुत ही ज्यादा है इस कारोबार में सफलता जरूर मिलेगा

ख़रीद बिक्री बिजनेस

अनाजों की खरीद बिक्री वाली बिजनेस गांव के लिए बहूत मुनाफे का बिजनेस है इस बिजनेस के लिये आपके पास इन्वेस्टमेंट ज्यादा करना होगा

इस बिजनेस के लिए एक गोदाम की भी जरूरत होगा जहाँ आप अनाजों को सही टाइम आने तक रख सके सही टाइम तब आयेगा जब उस आनाज की बाज़ार में मांग बढ़ जाये तब अधिक फायदा होगा

फ़ोटो कॉपी और फोटोग्राफी बिजनेस

गांव में आप फ़ोटो कॉपी की दुकान खोल सकते हैं साथ ही उसमे एक फोटोग्राफर वाली बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी वाली बिजनेस के बारे में जानकारी नहीं हैं तो आप हमारी वीडियोग्राफी कैसे स्टार्ट करें वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं आपको बस थोड़ा से मेहनत करना होगा फिर इस बिजनेस से लाखों की कमाई कर सकते हैं

निष्कर्ष:

हमारी इस पोस्ट में आपको बतलाया कि गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करे गांव में बिजनेस करने के टिप्स भी दिया हूं साथ ही गांव में चलने वाली बिजनेस आइडिया भी दी आपको सभी बिजनेस में से कौन सा बिजनेस सही लगा कमेंट जरूर करें

कोई भी जानकारी या सुझाव प्रतिक्रिया देना हो तो आप हमे कॉन्टैक्ट पेज पर जानकरी जरूर सबमिट कारे मिलते है नई बिजनेस आइडिया लेकर तबतक के लिये धनयवाद जय हिंद

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

10 thoughts on “गांव में चलने वाला बिजनेस आइडिया (2023) | Village business ideas in Hindi”

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप