Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

चाय की बिजनेस शुरू करें कम पूंजी में मुनाफ़ा ही मुनाफ़ा कमाये

चाय और नास्ता बिजनेस सुनने में ये बिजनेस छोटा लगता होगा आप सभी को आप यकीन मानिये जब आप चाय की बिजनेस शुरू कर लेंगे तो आपको बहुत ज्यादा मुनाफा इस बिजनेस को शुरू करते ही मिलने लगेगा इस बिजनेस में मानो पैसे की बरसात हो रही है

अगर आप ऐसे किसी बिजनेस की तलाश कर रहे हैं जिसमें पूंजी कम और मुनाफा ज्यादा हो तो आप चाय की बिजनेस शुरू कर सकते हैं आज हम आपको चाय की बिजनेस कैसे शुरू करें और साथ ही चाय नास्ता की बिजनेस से कैसे आपको ज्यादा लाभ होगा साथ ही चाय की बिजनेस में कैसे अपना बिजनेस को बढ़ाये और भी बहुत कुछ इस पास में बतलाने वाले हैं

आप भी आपने शहर और गांव में महसूर चाय की दुकान और महसूर नास्ता की दुकान खोल कर ज्यादा पैसे कमाये और इस बिजनेस में नाम कमाये चलिये पोस्ट शुरू करते हैं

चाय का बिजनेस कैसे शुरू किया जाता हैं

चाय की बिजनेस शुरू करने में कोई रॉकेट साइंस नहीं है परंतु चाय की बिजनेस को बिजनेस की तरह करने के लिए आपको जरूरी जानकारी होना चाहिए जिससे आपकी बिजनेस में दिन दुगनी हो सके यानी बहुत ज्यादा चल सके जिससे आपको ज्यादा मुनाफा हो तो चलिए चाय की बिजनेस के बारे में और जानकारी सिख लेते हैं चाय की बिजनेस खोलने के लिए आपको सोच समझकर जगह की खोज करनी चाहिए सबसे इम्पोटेंट बात हैं कि चाय के लिए दुकान की जगह कैसे सिलेक्ट करें नीचे हमने चाय की दुकान के लिए जानकारियां उपलब्ध कराई हैं

चाय की दुकान के लिए सही जगह चुनें

चाय की दुकान के लिए सही जगह चुनने के लिए आपको सबसे ज्यादा टाइम देना होगा क्योंकि चाय की बिजनेस में ज्यादा मुनाफा के लिए आवश्यक है चाय की दुकान के लिए जगह वहां सुनिश्चित करें जहां पर ज्यादा भीड़ हो और लोगों का आना जाना लगा रहें नीचे हमने कुछ जवाब दे नहीं बताए हैं जहां आप चाय की दुकान खोल सकते हैं और चाय की बिजनेस शुरू कर सकते हैं

  • चाय की दुकान किसी चौक के किनारे होने चाहिए
  • चाय की दुकान के पार्क के पास होना चाहिए
  • चाय की दुकान बस स्टैंड पर होना चाहिए
  • सिनेमाघरों के पास भी खोल सकते हैं
  • रेलवे स्टेशन के पास हो तो और अच्छा बात है
  • चाय की दुकान कोर्ट के बाहर भी होना चाहिए
  • चाय की दुकान नेशनल हाईवे के पास में होना चाहिए
  • चाय की दुकान बैंक के बाहर भी खोल सकते हैं इत्यादि

जगह की चुनाव करने के बाद चाय की दुकान बनाएं और थोड़ा एक्टिव बनाएं जिससे ग्राहक को ऐसा लगे किया चाय दुकान में चाय बहुत ही अच्छी मिलने वाली है और आपकी दुकान की तरफ खिंचा चला जाए चाय की दुकान में कुछ जरूरी सामान होनी चाहिए जो हमने नीचे बताई है

चाय की बिजनेस शुरू करने के लिए उपकरण

चाय की बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी उपकरण की जरूरत होगी जैसे चूल्हा आप गैस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं चाय का कप चाहे तो आप मिट्टी से बनाई कॉपी इस्तेमाल (यूज) कर सकते हैं

चाय की दुकान के लिए कच्चा माल

चाय की दुकान मैं कच्चा माल होना जरूरी है जैसे दूध, चीनी अच्छी क्वालिटी की चल चाय पत्ती आप की बनाई हुई चाय औरों की इच्छा इसे सस्ता होने के लिए आपको कच्चा माल सस्ता में लेना होगा सस्ता का मतलब यह नहीं है कि आप कच्चा माल के गुणवत्ता को नजरअंदाज करें आपको सही कच्चा माल मार्केट से खरीदना है तब आपका स्वादिष्ट चाय सभी को अच्छा लगेगा

सस्ता दूध खरीदने के लिए आप ऐसे दुकानों के निरीक्षण करें जहां पर सस्ता में दूध बेचा जाता है हो सके तो आप थोक विक्रेता से चाय बनाने के लिये दूध को खरीदें मार्केट में ऐसे दुकान होते हैं जहां से दूध का हॉल सीलिंग किया जाता है या तो फिर आप सुबह के टाइम में जिस गाड़ी से दूध आती है वहीं से आप सीधे खरीद सकते हैं आपको दूध सस्ता मिलेगा और आपको फायदा होगा

चीनी की खरीदारी करने के लिए आप बाज़ार में जाकर चीनी के थोक विक्रेता से अपने चाय की दुकान के लिए चीन की खरीदारी करें जहां से भी आपको फायदा हो जाएगा

चाय पत्ती की खरीदारी के लिए आपको ज्यादा ध्यान देना होगा क्योंकि चाय पत्ती आप गलत खरीद लेंगे तो चाय की क्वालिटी भी आप अच्छे नहीं दे पाएंगे इसलिए आप जहां से चार पत्ते को खरीद रहे हैं उसके क्वालिटी की जांच कर ले तभी आप चाय पत्ती खरीदें

चाय की दुकान को मशहूर कैसे करें

चाय की बिजनेस मैं सफलता पाने के लिए चाय की दुकान को मशहूर करना होगा मशहूर चाय की दुकान बनाने के लिए कुछ जरूरी काम आपको करना होगा जो हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई है चाय की बिजनेस शुरू करने से पहले यह जरूर ध्यान रखें आजकल हर गली मोहल्ले में चाय की दुकान है आपको कुछ नया करना होगा तभी आप चाय की दुकान को मशहूर कर पाएंगे

स्वच्छता पर ध्यान दें

आपको यह बात तो पता होगा जहां पर स्वच्छता होती है वहीं पर लक्ष्मी का वास होता है आपको स्वच्छता पर ध्यान देना होगा चाय की बिजनेस में यह बहुत महत्वपूर्ण है अपनी दुकान को स्वच्छ रखें

दुकान की साफ सफाई के साथ-साथ आपकी दुकान सुंदर भी दिखनी चाहिए साथ में जिस कप में आप चाय अपने ग्राहक को देते हैं उसकी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें

हो सके तो आप मिट्टी से बने प्याले में चाय अपने गांव को दें इससे आपकी ग्राहक को खुशी होगी और वह बार-बार आपके दुकान पर चाय पीने के लिए आएंगे

ऑनलाइन चाय की दुकान

आपको ऑनलाइन चाय की दुकान का मतलब यह नहीं है कि आप किसी वेबसाइट पर जाकर चाय बेची ऑनलाइन चाय हम इसलिए कह रहे हैं कि घर घर जाकर चाय होम डिलीवरी कर सकते हैं चाय की इस बिजनेस आइडिया में आपको जल्दी मशहूर होने का मौका मिलेगा ऑनलाइन डिलीवरी देने के लिए एक स्टाफ रख लें चाय की आर्डर आप मोबाइल पर भी ले सकते हैं

बैठने की व्यवस्था अच्छी रखें

ज्यादातर लोगों चाय की दुकान में थोड़ी देर बैठने आते हैं उसको बैठने की अच्छी जगह होनी चाहिए यह सबसे महत्वपूर्ण बात है अगर आप अपने चाय की दुकान में बैठने की व्यवस्था अच्छी होगी तो लोग आपके दुकान पर आएंगे और आपके दुकान में चाय पिएंगे और आपका चाय की बिजनेस अच्छी चलेगी

मनोरंजन की व्यवस्था

आप अपनी चाय की दुकान में मनोरंजन की व्यवस्था करें जिससे ग्राहक थोड़ा टाइम आपके दुकान पर देगें चाय की दुकान पर टीवी चैनल लगाओ सबसे अच्छा मनोरंजन की व्यवस्था है इससे आपके दुकान पर ज्यादा लोग आएंगे

चाय के साथ बिस्कुट इत्यादि भी रखें

आपको पता होगा चाय के साथ बिस्कुट भी आप रख सकते हैं क्योंकि सादा चाहे किसी को पसंद नहीं होता उसके साथ बिस्किट की व्यवस्था रखें जिससे आपको थोड़ी कमाई बिस्किट से भी हो जाएगी नाश्ते की व्यवस्था चाय के साथ अच्छा आइडिया हैं नास्ता की भी सामग्री रख सकते हैं जिससे आपको डबल फायदा होगा चाय की बिजनेस में

चाय की दुकान की सजावट

चाय की बिजनेस शुरू करें कम पूंजी में ज्यादा मुनाफा कमाए इसके लिए आपको चाय की दुकान की सजावट अच्छी करनी है अपने चाय के स्टॉल के डिजाइन कलरफुल रखें अच्छे-अच्छे रंग यूज़ करें ताकि लोगों को आपके दुकान में लगे रंगो को देखकर उसका दिल भी रंगीन हो जाना चाहिए यानी उसे ऐसा प्रतीत होना चाहिए कि हम एक अच्छे दुकान में हैं उसका मन बार-बार आपके ही दुकान पर आने का करें

आप ऊपर दिए गए कुछ नियम का पालन करते हैं तो आपका भी चाय का बिजनेस जल्दी ही मशहूर हो जाएगा और आप अच्छा आमदनी चाय की बिजनेस से कर सकते हैं तो चलिए अब चाय में लगने वाले निवेश के बारे में देख लेते हैं वैसे तो चाय में निवेश ना के बराबर होता है फिर भी जान लेते हैं चाय के बिजनेस शुरू करने के लिए कितना इन्वेस्ट करें

चाय की बिजनेस के लिए निवेश

चाय की दुकान शुरू करने के लिए आपको कितना निवेश की जरूरत होगी इस विषय पर चर्चा करते हैं चाय की बिजनेस कम पूंजी में किया जाता है परंतु कुछ सामग्री के लिए और दुकानों के लिए लागत पर कुछ आंकड़े निकल कर आते हैं जो मैं नीचे बताने वाला हूं

  1. चाय की दुकान और भाड़ा
  2. व्यवसाय के लिए लाइसेंस
  3. बेंच, कुर्सी, टेबल जो भी बैठने की सामान
  4. जरूरी सामान- चीनी, चायपत्ती, दूध, नास्ता की सामग्री, बिस्कुट इत्यादि
  5. बिजली का बिल और उपकरण
  6. कर्मचारी हेल्पर ( जरूरत पड़े तब)

चाय की बिजनेस शुरू करने के लिए आपको शुरुआत में 10 से 50 हजार रुपैया निवेश करना होगा यह निवेश कम और ज्यादा हो सकता है जिस तरह का आप चाय का स्टाल और जगह का भाड़ा के हिसाब से हो सकता है लेकिन अनुमान यह है आपको 20 हजार तक चाय की बिजनेस शुरू कर सकते हैं

निष्कर्ष:

निष्कर्ष यह निकला कम पूंजी में किस तरह चाय की बिजनेस शुरू किया जा सकता है अगर आप के पास किसी बिजनेस को करने के लिए ज्यादा पूंजी नहीं है तो आप चाय का बिजनेस शुरू कर सकते हैं जैसा हमने बताया है इस बिजनेस में बहुत मुनाफा है इस पोस्ट में हमने सीखा चाय की बिजनेस कैसे शुरू करें चाय के बिजनेस को मशहूर कैसे करें चाय की बिजनेस में निवेश कितना होगा और कितना लाभ होगा आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं मिलते हैं नहीं बिज़नेस आईडिया को लेकर तब तक के लिए जय हिंद वंदे मातरम

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

2 thoughts on “चाय की बिजनेस शुरू करें कम पूंजी में मुनाफ़ा ही मुनाफ़ा कमाये”

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप