Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें | Agarbatti Business Ideas In Hindi

नमस्कार दोस्तों jankariya.com पे आपका स्वागत है आपको आज एक ऐसे छोटे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 10,000 से लेकर 1,00000 रुपया में शुरू कर सकते हैं इस बिजनेस का डिमांड गांव, कस्बा, तथा बड़े-बड़े शहरों में होता है आज के पोस्ट में हम आपको अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें बताएंगे Agarbatti Business Ideas In Hindi साथ में अगरबत्ती बिजनेस में लगने वाला मशीन के बारे में बताएंगे और इसके साथ साथ और अगरबत्ती बिजनेस में लगने वाला रो मटेरियल के बारे में भी बताएंगे, अगरबत्ती की व्यापार में अगरबत्ती निर्माण में लाभ लाइसेंस अगरबत्ती प्रोडक्ट की मार्केटिंग अगरबत्ती खरीददार, अगरबत्ती कच्चा माल का रेट के बारे में विस्तार से बताएंगे

हमारे देश में सभी समुदाय के लोग अगरबत्ती का उपयोग करते हैं अगरबत्ती ही एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसका इस्तेमाल घर में रोजाना किया जाता है और सभी समुदाय के लोग अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं और इसके कारण बाजार में इसकी मांग सालों भर बनी रहती है खासकर त्योहारों और धार्मिक स्थलों में इसका मांग और भी ज्यादा बढ़ जाता है

अगरबत्ती क्या है What is incense sticks?

अगरबत्ती एक तरह का स्टिक होता है जिसे आप बत्ती भी कर सकते हैं अगरबत्ती को जलाने के बाद सुगंधित धुआ निकलता है इसका इस्तेमाल लगभग सभी धर्मों के लोग करते हैं लगभग प्रत्येक घर में, दुकानों में पूजा स्थलों में त्योहारों में किया जाता है भारत में हजारों वर्षों से लोग अगरबत्ती जला रहे हैं चीन और जापान जैसे अन्य एशियाई वासी अगरबत्ती और धूप का इस्तेमाल करते हैं

अगरबत्ती जलाने से क्या होता है?

किसी भी प्रकार के अनुष्ठान में बहुत से सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है जैसे धूप अगरबत्ती प्रसाद इत्यादि फल आदि इन सभी चीजों का पूजा और अनुष्ठान में बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इन सभी चीजों का इस्तेमाल करने से हमारा पूजा और अनुष्ठान सफल होता है क्या आपको पता है पूजा में अगरबत्ती का इस्तेमाल क्यों किया जाता है हिंदू धर्म में जब अगरबत्ती को जलाते हैं तो इसके आसपास गंदगी इत्यादि को हटाने का काम अगरबत्ती का सुगंधित धुआं द्वारा किया जाता है इससे धार्मिक माहौल बनता है सुगंधित धुआं से मन पवित्र होता है और आस्था का भाव प्रकट होता है सुगंधित वातावरण से ही पता लगाया जा सकता है कि कोई अनुष्ठान किया जा रहा है तो आइए जानते हैं अगरबत्ती जलाने से क्या होता है

  • अगरबत्ती की सुगंधित धुआं से मन एकत्रित होता है
  • अगरबत्ती के सुगंध से तनाव कम होता है
  • अगरबत्ती की खुशबू से ही मन प्रसन्न और चिंता दूर हो जाती है
  • अगरबत्ती को अनुष्ठान करने से पहले लगाना चाहिए
  • पूजा के दौरान धूपबत्ती और अगरबत्ती का इस्तेमाल सर्वोत्तम माना जाता है
  • अगरबत्ती से उत्पन्न सुगंधित धुआं से वायुमंडल में विभिन्न प्रकार के कीटाणुओं को कम करता है

वास्तु शास्त्र में अगरबत्ती का इस्तेमाल सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है इसके और भी कारण हो सकते हैं लेकिन हम इस विषय पर चर्चा नहीं कर रहे हैं आगे अगरबत्ती बिजनेस के बारे में चर्चा करते हैं

अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें Agarbatti Business

अगरबत्ती की व्यापार(Agarbatti Business Ideas) शुरू करने के लिए आपको कुछ जरूरी जानकारी होना बेहद जरूरी है जैसे अगरबत्ती कैसे बनाई जाती है अगरबत्ती में लगने वाला रो मटेरियल और मशीनों की जानकारी अगर आप घर पर इस बिजनेस को शुरू करना चाहते हैं तो आपको मशीन की जरूरत नहीं होगी अगर आप इस बिजनेस को सही ढंग से करना चाहते हैं तो आपको मशीन की जरूरत होगी अगरबत्ती बिजनेस के लिए जरूरी जानकारी नीचे दी गई है agarbatti making business ideas

अगरबत्ती कैसे बनाई जाती है How to make incense sticks

अगरबत्ती बिजनेस(Agarbatti Business Ideas In Hindi) शुरू कर सकते हैं या तो आप घर से शुरू कर सकते हैं या आप अगरबत्ती को बनाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल कर सकते हैं यह काफी सरल होता है मेरा कहना है अगर आप अगरबत्ती बिजनेस में अपना कदम रखने वाले हैं तो आप मशीन का इस्तेमाल करें

सबसे पहले सीखते हैं(Agarbatti Business Ideas In Hindi) अगरबत्ती बनाने का प्रोसेस क्या है कैसे बनाई जाती है दोस्तों अगर अगरबत्ती बनाने के लिए सबसे पहले रॉ मैटेरियल को किसी भी प्रकार का बकेट या बर्तन में ढाल कार्ड और उसमें पानी मिलाकर अच्छी तरह से मिला ले ध्यान रखें

रॉ मैटेरियल को मिलाते वक्त आप का रो मटेरियल ना ज्यादा गीला होना चाहिए ना ज्यादा सुखा होना चाहिए घोड़ा अगरबत्ती बनाने के लिए रॉ मैटेरियल को मशीनों द्वारा भी तैयार किया जाता है जैसा आप रोटी बनाने के लिए आटे को तैयार करते हैं उसी प्रकार अगरबत्ती बनाने के लिए रॉ मैटेरियल को तैयार करें

रॉ मैटेरियल के तैयार हो जाने के बाद आप अगरबत्ती बनाने के लिए दो प्रकार इस्तेमाल कर सकते हैं एक आप खुद से और अगरबत्ती बना सकते हैं या मशीन द्वारा और अगरबत्ती को बना सकते हैं

खुद से अगरबत्ती कैसे बनाएं- लकड़ी से बने किसी भी वस्तु पर रॉ मैटेरियल को डालकर पतला कर ले बंबू स्टिक या बांस की तिल्ली को दबा कर रगड़ कर अगरबत्ती बना सकते हैं अगरबत्ती बन जाए तो उसे कुछ देर के लिए सूखने दे दे सूखने के बाद आप अपने मनपसंद का सुगंधित सेंट जो अगरबत्ती में डाला जाता है

सेंड को पानी में मिलाकर बने हुए अगरबत्ती को डुबाया जाता है ताकि उसमें सुगंध आ जाए और उसे सूखने दे दें अब आपका अगरबत्ती पूरी तरह से तैयार है

मशीन द्वारा अगरबत्ती कैसे बनता है-मशीनों द्वारा अगरबत्ती के निर्माण फुली ऑटोमेटिक होता है मशीन में रॉ मैटेरियल को डाल ने के बाद साथ ही बंबू स्टिक को मशीन के किनारे स्थानों पर डालने के बाद मशीन को स्टार्ट कर दें अपने आप अगरबत्ती बनना शुरू हो जाएगा अगरबत्ती बनाने की मशीन तीन प्रकार के आते हैं

मशीन से अगरबत्ती 1 मिनट में 20 से 25 अगरबत्ती बना देता है यह आपको डिपेंड करता है आपके मशीन कैसा क्वालिटी का है

रॉ मैटेरियल एवं कीमत और मात्रा

अगरबत्ती बनाने के लिए रॉ मैटेरियल- अगरबत्ती बनाने के लिए मुख्यतः पांच चीजों की आवश्यकता होती है:-

Agarbatti banane ke liye raw material

  1. चारकोल पाउडर
  2. जिगात पाउडर
  3. सफेद चिप्स पाउडर
  4. बंबू स्टिक
  5. परफ्यूम

1 किलो चारकोल की कीमत करीब 13 रुपए में हो जाएंगे 1 किलो जिगात पाउडर की कीमत 60 आता है एक किलोग्राम सफेद सफेद चिप्स पाउडर करीब 25 रुपए में मिल जाएंगे,

बंबू स्टिक के बारे में बात करो तो 1 किलो बंबू स्टिक का कीमत 116 रुपए मैं मिल जाएंगे इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं इसकी क्वालिटी के अनुसार आपको बंबू स्टिक दी जाती है

अगरबत्ती बनाने का मटेरियल कहां मिलता है

हमें पता है आप के दिमाग में यह बात जरूर आया होगा के अगरबत्ती बनाने के लिए रा मटेरियल कहां से खरीदें तो मैं आपको बता देता हूं इसके लिए आपको ऑनलाइन या अगरबत्ती खरीददार अगरबत्ती होलसेल रेट होलसेलर से अगरबत्ती बनाने वाली मटेरियल खरीद सकते हैं

आप चाहे तो हमारे वेबसाइट पर कमेंट कर कर आप यह मटेरियल अपने घरों में मंगवा सकते हैं इसके लिए आपको हमें कांटेक्ट करना होगा हम आपको विक्रेता के मोबाइल नंबर और कांटेक्ट डिटेल्स प्रोवाइड कर देंगे

अगरबत्ती निर्माण में लाभ-Benefits of making incense sticks

अगरबत्ती की उत्पादन और बिक्री की जानकारी- अगरबत्ती को बेचने के लिए मार्केट में आप होलसेलर और छोटे बड़े दुकानदारों से संपर्क कर सकते हैं या आप कुछ एजेंट रखकर घर घर पर जाकर अपने अगरबत्ती बिजनेस के लिए डिलीवरी करा सकते हैं

अगर आपका बजट बढ़ा है तो आप अपने अगरबत्ती बिजनेस के एडवर्टाइज भी करा सकते हैं जैसे थोड़े ही दिनों में आपको आपकी अगरबत्ती बिकने लग जाएगी

अगरबत्ती बिजनेस में कमाई- दोस्तों आपको पता है अगर अगरबत्ती का डिमांड सालों पर बनी रहती है पहले से अगरबत्ती का बिजनेस कर रहे व्यापारियों का कहना है

कि सारा खर्च निकाल कर और अगरबत्ती बिजनेस में 25 से 35 फीसदी या उससे अधिक तक का मुनाफा हो सकता है अगर आप 1लाख तक का बिक्री(सेल) करते हैं उसमें आपको 30-45 हजार तक का मुनाफा (लाभ) हो सकता है

अगरबत्ती मशीन की कीमत Agarbatti Machine Price 2020

Agarbatti Machine Price
Agarbatti Machine Price agarbatti machine ki kimat

अगरबत्ती बनाने वाली मशीन कई प्रकार के होते हैं लेकिन ज्यादातर चलने वाली मशीन दो प्रकार के हैं अगरबत्ती मशीन की कीमत नीचे बतलाए हैं

  1. सेमी ऑटोमेटिक मशीन Semi Automatic Machine
  2. फुली ऑटोमेटिक मशीन Fully Automatic Machine

सेमी ऑटोमेटिक मशीन Semi Automatic Machine – सेमी ऑटोमेटिक मशीन से आप अगरबत्ती बना सकते हैं इसकी कीमत की बात करूं तो 50,000 इन्वेस्टमेंट इस मशीन को खरीद सकते हैं

फुली ऑटोमेटिक मशीन Fully Automatic Machine-फुली ऑटोमेटिक मशीन में आप अगरबत्ती को बनाने में बहुत ही आसान है क्योंकि इस मशीन से आपको बहुत ही जल्दी और बिना परेशानी के अगरबत्ती को बना सकते हैं इसकी अगर कीमत की बात करो तो 80,000 से लेकर 1 लाख तक इस मशीन का कीमत होता है

इलेक्ट्रिसिटी और मशीन की वारंटी की जानकारी-हमने जो ऊपर दो मशीन बताया है यह मशीन सिंगल फेज बिजली पर चल जाता है आप अपने घर के इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन पर चला सकते हैं आप चाहे तो सिंगल फेज में कमर्शियल कनेक्शन लेकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं

अगरबत्ती बनाने वाली मशीन अगर आप खरीदते हैं तो इस पर 5 साल की वारंटी दी जाती है साथ ही आपको निशुल्क प्रशिक्षण नहीं दिया जाता है इस मशीन में ज्यादा खर्चा नहीं है मेंटेनेंस की बात करो तो इसमें आपको समय-समय पर आयल और ग्रेसिंग करना पड़ सकता है अगर आपको या मशीन खरीदना है तो आप हमें कांटेक्ट करें

अगरबत्ती बिजनेस के लिए लाइसेंस License for Agarbatti Business

अगरबत्ती बिजनेस के लिए लाइसेंस-दोस्तों यह बिजनेस लघु उद्योग बिजनेस में आता है इसलिए इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप अपने जिले के

उद्योग केंद्र में जाकर अपनी कंपनी को रजिस्टर करा कर इसे शुरू कर सकते हैं अगरबत्ती कंपनी रजिस्टर कराने के लिए आपको 1000 से लेकर 2000 तक खर्च आ सकता है

आशा करता हूं आपको अगरबत्ती बिजनेस स्टार्ट करने में यह पोस्ट Agarbatti Business Ideas In Hindi आपकी हेल्प कड़ी होगी आपको हमारा यह अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें पोस्ट कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं अगर आपको कोई भी सवालिया सवाल यह सुझाव हो तो आप हमें जरूर बताएं अगर आपका कोई समस्या है तो आप बेझिझक हमें बता सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करेंगे

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

22 thoughts on “अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें | Agarbatti Business Ideas In Hindi”

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप