इंडिया में जबसे नई ट्रैफिक नियम बानी हैं तब से लोग बिना हेलमेट पहने पास की बाजार तक नहीं जाते है चालन काटने का डर लोगो को लगा रहता हैं वैसे में हेलमेट की बिक्री में काफ़ी बढ़ोतरी हुई हैं आपके लिये ये अच्छा मौका है कि आप अपना खुद का हेलमेट व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और महीने का 10 हजार से ले कर 50 हजार आसानी से कमाई कर सकते हैं इसलिए आज हम आपको हेलमेट व्यवसाय कैसे शुरू करे मोटरसाइकिल हेलमेट व्यवसाय में कितना निवेश करना पड़ता है और कितम लाभ होता हैं ये सभी जानकारी इस पोस्ट के जरिये सीखने का प्रयास करेंगे साथ ही हेलमेट व्यवसाय से जुड़ी जानकारी हम आपको बतलायेंगे।
हेलमेट व्यवसाय के बारे में अगर आप इस काम को छोटा समझ रहे है तो में आपको बतला देता हूं कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता हैं आज कल लोग नोकरी के पीछे नही जाते हैं कियोंकि लोगो को पता हैं नोकरी करोगे तो आपको एक सीमित इनकम होगा लेकिन कोई भी खुद का काम अगर आप करते हैं तो आसीमित इनकम होगा आप अपना बिजनेस को जितना धयनपुव करोगे उतना ही आपके लिए पैसे कमाएंगे।
जितना ज्यादा आपका हेलमेट व्यवसाय में अपना टाइम दोगे आपका बिजनेस उतना ही आसमान छुएगा, ये सब बात छोड़कर अब अपनी हेलमेट की धंदा पर अपना फॉक्स करते हैं हेलमेट की व्यवसाय से जुड़ी जानकारी प्राप्त करते हैं।
हेलमेट व्यवसाय शुरू कैसे करें
दुनिया मे जनसंख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रहे है लोगो के पास 100% में 78% लोगो के पास मोटरसाइकिल होते हैं और सेप्टी की बात करे तो हेलमेट बहुत जरूरी हैं वैसे में आप हेलमेट व्यवासय करने की सोच रहे हो तो आपको इस हेलमेट धंदा में कस्मयबी जरूरी मिलेगा हेलमेट बिजनेस शुरू करने से पहले आपको ये सोचना होगा कि हेलमेट की बिजनेस में करना क्या चाहते है चुकी हेलमेट बिजनेस में बहुत बड़ा ऑप्शन हैं इसलिए आपको इस बिजनेस में आप बनना क्या चाहते हैं ये पता करना होगा नीचे कुछ हेलमेट व्यवासय की ऑप्शन दिया गया हैं।
- हेलमेट की मैन्युफैक्चरिंग
- हेलमेट डिसटीब्यूटर्स
- हेलमेट रिटेलर्स
- हेलमेट की होलसेलर
- हेलमेट रिनोवेटर्स
- अल्बर्ट इंटरप्राइजेज
- हेलमेट बिजनेस में इन्वेस्टर इत्यादि
अगर आप इनमें से किसी एक हेलमेट बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको इसकी के स्टडी हैं इसके बारे में जानेगे तभी आप हेलमेट बिजनेस में मुकाम पा सकते हैं दोस्तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना तभी आप हेलमेट व्यवासय को शुरू कर सकेंगे ।
हेलमेट की कई सारी भर्तियां हैं कई सारी कैटेगरी भी हैं हमने नीचे कुछ हेलमेट की हमने बतलाया हैं आप को ये पता होना चाहिये
हेलमेट के प्रकार
MTD हेलमेट होते हैं मार्केट में और भी हेलमेट होते है रोड हेलमेट और स्पोर्ट्स हेलमेट आप चाहे तो किसी भी तरह के हेलमेट का मैन्युफैक्चरिंग या हॉल सेलिंग कर सकते हैं
हेलमेट व्यवसाय के लिए लाइसेंस
- आप अपना हेलमेट व्यवसाय शुरू कर सकते हैं OPC से या LLP से
- आपको भी जरूर है फ्रेंचाइजी करवाना अपनने बिजनेस के नाम से
- ट्रेड लाइसेंस भी करवाना होगा आपको हेलमेट बिजनेस करने के लिये जब आप केवल हॉल सेलिंग बिजनेस करना चाहते हैं तो आपको ट्रेड लाइसेंस की जरूरत होगी
- GST नंबर जरूर ले जब आप पका बिल काटकर आपने कस्टमर को दे रहे हैं GST नंबर लेने से आपको फायदा होगी की आपका कोई पैसा बुरेग नही।
दोस्तो ये सारी जो हमने ऊपर बताया हैं जरूरी लाइसेंस ले बिना लाइसेंस से बिजनेस स्टार्ट मत करें ओर साथ ही मेरी बात माने तो आपको प्रिवेटलिमिटेड से ही अपना बिजनेस को शुरू करे तो ही आपके लिये अच्छा रहेगा।
हेलमेट व्यवसाय के लिये लोन
हेलमेट बिजनेस के लिए आपको लोन की भी जरूरत होगा चुकी हेलमेट बिजनेस में आप बड़ा करने की सोच रहे हो तो आपको लोन की भी जरूरत होगा ही इस व्यवासय में आपको बैंक द्वारा लोन पर दिया जाएगा क्यों कि इस बिजनेस के नाम पर कोई भी बैंक आपको लोन देने से माना नही कर सकता
आपने बिजनेस को MSME में रजिस्ट्रेशन करवा कर आप फिनांशर बेनिफिट भी आपको मिलेगा msme के कारण आपको समय-समय पर आपको पैसे मिलेंगे जिसे आप आपने बिजनेस को उस मुकाम पर ले जा सकते हो जहा से आपको किसी भी प्रकार का परेसानी नही मिलेगी की और आगे इस बिजनेस के लिये पैसा कहा से मिलेगा
हेलमेट व्यवसाय की मार्केटिंग करें
हेलमेट व्यवसाय के लिए आपको माकेटिंग भी करनी होगी जिसे आपका बॉन्ड का नाम हो और लोग आपके हेलमेट के बारे में जान सके उसके लिये आपको नीचे कुछ हेलमेट की मार्केटिंग करने की बतलाये है जिसके मदद से आप अपना बिजनेस को एक बहुत ज्यादा लाभ मिलता हैं।
- शोरूम्स
- सुपरमार्केट या हाइपरमार्केट
- मल्टी ब्रांड स्टोर
- इंटरनेट
शोरूम से मार्केटिंग कर सकते हैं अपने बॉन्ड की हेलमेट की शोरुम खोल सकते हैं आप उसमें अपने हेलमेट को डिस्प्ले करवा कर लोगो को अपने हेलमेट के बारे में बतला सकते है,और साथ ही किसी ऒर की शोरूम में अपना हेलमेट दे कर आप अच्छी मार्केटिंग कर सकते है
आप अपना खुद का दुकान ले कर उसमें अलग-अलग कंपनियों का हेलमेट ले कर आप उसे बेच सकते हैं इसमें भी आपका फायदा ही होगा, चाहें तो आप अपना बिजनेस को ऑनलाइन भी मार्केटिंग करवा सकेते हैं जैसे आपने देखा होगा amazon, Flipkart इत्यादि से ऑनलाइन आपको आपके हेलमेट बिजनेस में बहूत ज्यादा मुनाफा होगा लेकिन आपका लाभ थोड़ा कम होगा चुकी आपसे आपके हेलमेट को को आपने वेबसाइटों पर से मार्कटिंग करने के लिए कुछ परसेंट वो रख लेता हैं।
हेलमेट की आवश्यकता
पूरे भारत मे करीब तीन से ज्यादा फीसदी लोग सड़क दुर्घटना से ग्रस्त होते हैं सड़क दुर्घटना में लगभग 78 फीसदी लोग 18-45 उम्र के लोग दो पहियों वाली गाड़ी यानी मोटरसाइकिल से दुर्घटना होते हैं युवा वर्ग के लोग सड़को पर बिना हेलमेट पहने सड़को पर मोटरसाइकिल चलते हैं ये बिल्कुल सही नही हैं सबसे बड़ा गंभीर मामला हैं 70 फीसदी लोग हेलमेट नही पहनते हैं जिसे सड़क दुर्घटना में सर के फटने से गमबीर रूप से घायल होते हैं,
हमारे शरीर में सबसे महत्वपूर्ण है हमारा सिर सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा खतरा सिर को होता है सिर पर गहरा चोट लगने के कारण हमारा सर फट सकता है और हमारा जान भी जा सकता है इसलिए जरूरी है कि हेलमेट का इस्तेमाल करें, हम जाने अनजाने में अपने अपने सिर से खिलवाड़ करते हैं हेलमेट ना पहन कर जब भी आप सड़क पर चले तो हेलमेट पहन कर ही चले
ताकि आपकी जान ना जाए और किसी भी प्रकार का दुर्घटना हो तो आपके सिर पर चोट ना लगे आज से हम सब कसम खाते हैं कि बिना हेलमेट के टू व्हीलर वाहन ड्राइवर नहीं करेंगे, सरकार के नियम के अनुसार अगर आप हेलमेट नहीं पहनते हैं तो आपको चालान भी कट सकता है इससे बचने के लिए आपको हेलमेट होगा।
इस पोस्ट से हमने सीखा हेलमेट व्यवसाय कैसे शुरू करे हेलमेट के प्रकार हेलमेट व्यवसाय के लिए लोन कैसे मिलता है हेलमेट बजनेस के लिए मार्केटिंग कैसे की मार्केटिंग कैसे की जाती है और हेलमेट के कितने प्रकार हेलमेट की आवश्यकता के साथ- साथ हेलमेट बिजनेस कौन-कौन से ऑप्शन है जो कि आप कर सकते ये पोस्ट आपको कैसी लगी नीचे टिप्पणियां जरूर दें आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो फेसबुक पर शेयर जरूर करें ताकि हमें मोटिवेशन मिले और अच्छे-अच्छे पोस्ट इस वेबसाइट पर डालते रहें धन्यवाद।
मेरे द्वारा तैयार किया गया हेलमेट जो कोई दूसरा ना बना सके इसके लिए मुझे क्या करना होगा पूरी जानकारी देने के पास करें
इस के लिए आप इसके engineer से सलाह लें