Dog Breeds: इस कुत्ते की नस्ल घर पर लाने से पहले 10 बार सोचें Dog Breeds: इस कुत्ते की नस्ल घर पर लाने से पहले 10 बार सोचें

Top 8 Most Dangerous Dog Breeds

By Suraj Goswami

25 June 2023

Caucasian Ovcharka  कोकेशियान ओवचार्का

कोकेशियान ओवचार्का एक बड़ा आकर का कुत्ता होता हैं जो पशुधन संरक्षक कुत्ता है यह  जेल गार्ड कुत्तों के रूप में काम करते हैं. इसकी वजन आमतौर पर  45-70 किग्रा की होती हैं  जो मुख्यतः काकेशस क्षेत्र के देशों में रहते हैं।

credit photo: @caucasian_shepherd_europe

Dobermann डाबरमैन

अमेरिका और कनाडा में मूल रूप से पाए जाने वाले डाबरमैन पिन्स्चर की प्रजाति भले ही शेर नहीं है लेकिन शेर के जैसे अकर्मक है. किसी अनजान शख्स को जिंदा नहीं छोड़ते, डॉबरमैन (Dobermann) को भी घरों में पालने में मनाही है. भारत में हर साल एक दो घटनाएं सामने आती हैं जिसमें Dobermann (डाबरमैन) किसी न किसी की जान ले ली हो.

image source: dobermanplanet.com

 Rottweiler रॉटविलर

अगर आप एक ऐसे कुत्ते की तलाश कर रहे हैं जो बेहद खतरनाक और साहसी होते हैं  तो रॉटविलर एक अच्छा ऑप्शन है यह अपने एग्रेशन के लिए काफी बदनाम है। यह ब्रीड इतना खतरनाक है जिसके कारण यूरोप और अमेरिका के कई हिस्सों में रॉटविलर को घर पर पालना बैन कर दिया है हालांकि इंडिया में इस ब्रीड पर कोई बैन नहीं है।

Presa Canario प्रेसा कैनारियो

यह  एक स्पेनिश नस्ल कुत्ता है. देखने में बहादुर और साहसी, अपने मालिक के प्रति सुरक्षात्मक और वफादार कुत्ता है। इस नस्लें के कुत्ते की  सिर और शरीर दोनों बहुत बड़े होते है तथा इसके वजन 65 किलोग्राम तक होता है.

image source: animalso.com

German Shepherd जर्मन शेफर्ड

जर्मन सेफर एक गार्ड के रूप में पाला जाता है यह मध्यम और उच्च कद के होते हैं किस नस्ल के कुत्ते कामकाजी होते हैं , फुर्तीला ताकतवर होते हैं जर्मन शेफर्ड दुनिया के लोकप्रिय कुत्तों की नस्लें में से एक है.

Boxer बॉक्सर

बॉक्सर एक छोटे एवं मध्यम वर्ग के बालों वाली नस्ल है, यह उर्जावान और चंचल किस्म की नस्ल होते हैं  जो बच्चों के साथ भी बहुत अच्छा व्यवहार करती है।

Image Source:- Google

bullmastiff बुलमास्टिफ

बुलमास्टिफ स्मार्ट, एथलेटिक, ऊर्जावान कुत्ते की नस्ल में से एक हैं. इनका स्वभाव रूप से आक्रामक होते हैं, अगर इसकी देखभाल ठीक से नहीं किया जाए तो घातक हो जाते हैं.

image source: pinterest

Dogo Argentino डोगो अर्जेंटीना

डोगो अर्जेंटीना नाम से ही भयानक लगता है (Dogo Argentino), जिसे लोग अर्जेंटीना मास्टिफ़ (Argentinian Mastiff) या अर्जेंटीना डोगो (Argentine Dogo) भी कहते  है, एक मजबूत, एथलेटिक और वफादार कुत्ते की नसों में से एक है।

image source: pinterest

Heart
Thick Brush Stroke
Thick Brush Stroke

कुत्ते के बारे में मजेदार रोचक तथ्य पढ़ने के लिए