Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वीडियोग्राफी व्यवसाय कैसे शुरू करें ? महीने के लाखों कमाये

आज कल लोग अलग -अलग व्यवसाय (Business) करते हैं और ज्यादा मेहनत वाली काम भी लोग करते हैं लेकिन जितना मेहनत से आप लोग काम करते हैं वैसा मुनाफा भी तो होना चाहिये ना, कौन नही चाहता हैं ज्यादा पैसे कमाये इस लिये आज हम वीडियोग्राफी व्यवसाय कैसे शुरू करें ताकि आपको ज्यादा मेहनत भी ना करना पड़े और पैसे की बरसात हो।अगर आप का कोई अच्छी सी व्यवसाय की तलाश कर रहे हो तो आप अपना खुद का वीडियो कैमरा वाली व्यवसाय शुरू करले इसमे भविष्य बहूत अच्छा हैं, तो तो चलिए वीडियो ग्राफी व्यवसाय के बारे में पूरी जएना जानकरी के बारे में सीख लेते हैं हमारी इस पोस्ट से।

वीडियोग्राफी बिजनेश(व्यवसाय) कहाँ से शुरुआत हुई

वीडियो ग्राफी– की परिचालन बहुत सालो पहले से ही शुरू हुई थीं जब टेलीविजन प्रशासन के लिए वीडियो कैमरा का डिजाइन किया गया था वो काफी बड़ी हुआ करती थी इसलिये उससे कधों पर रख कर वीडियो बनाई जाती थीं, टेलीविजन पर दिखाई गयीं सिनेमा, नाटकों को लोग देखते थे और यादगार के लिये वो इमेज वीडियो को बार बार देख सकते थे तब से ही अपनी यादगार के लिये लोग अपनी वीडियो इमेज बना कर रखने के लिये लोग वीडियो कैमरा का इस्तेमाल करने लगे हैं।पहले से आज तक वीडियो कैमरा का परिचालन काम नहीं हुई हैं और दिन प्रतिदिन वीडयो ग्राफी का काम बढ़ता ही जा रहीं हैं और वर्तमान मे भी बढ़ता ही रहेगा।

वीडियोग्राफी बिजनेश शुरू कैसे करें How To Start Videography Busines

वीडियोग्राफी बिजनेश शुरू करने के लिए आप को कुछ जानकारी होनी जरूरी हैं जैसे-वीडियोग्राफी की कितनी प्रकार होते हैं, इस बिजनेस में कितना लाभ हैं,ओर कितना लागत हैं, क्या-क्या उपकरण की जरूरत हैं,और शुआत में कितना खर्च करना चाहिये, वीडियोग्राफी बिजनेस को आगे कैसे बढ़ाएं इत्यादि ये सभी जानकारी के बिना आप वीडियो और फोटोग्राफी विजनेस शुरू नहीं कर सकते तो चलिये इस बिजनेस के बारे में और जानकारी मैं आपको बतलाता हू।

उफान पर हैं वीडियोग्राफी बिजनेस

पूरे भारत मे वीडियोग्राफी बिजनेस से लोग 30 लाख सलाना कमाते हैं काम से कम 2 लाख पर महीने के हिसाब से हालांकि आप शुरुआत में 1 लाख महीने का जरूर कमाई आसानी से कर सकते हैं वीडियोग्रफी बिजनेस पूरे भारत मे अपना कब्जा जमा लिया हैं, आप के लिये ये अच्छी बात हैं कि वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी बिजनेस कोई भी थोड़ी सी ईनवेस्ट करके खोल जा सकता हैं बारे ही सरलता से, अगर आपके पास क्रेटिविटी और टॉयलेट हैं तो वीडियोग्रफी और फोटोग्रफी बिजनेस आपके लिये फ़ायदे का सोडा हैं आप शुरू कर सकते हैं। वीडियोग्राफी एक ऐसा बिजनेस हैं जिसमें आप को शांति और सोच समझ कर कोई भी काम करना हैं जुनून में आके कोई ऐसा उल्टा सीधा काम ना करे जिससे आपको बाद में पछताना पड़े।

भारत मे किसी भी प्रकार का खुशियों या गम में फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जरूरत हर किसी को होता ही हैं ये आपके बिजनेस के लिये बढ़िया ऑफ़सन हैं, हमारे देश मे जब भी कोई पटी, फँसनग, शादी, बड़े इत्यादि होते हैं तो सबसे पहले वीडियो कैमरा वाले को ही बुलाया जाता हैं कोई काम हो या ना हो वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी होना ही चाहिये उसके बाद समारोह में डीजे होंना ही चाहिये लोग कहते हैं डीजे बिजनेस भी अच्छी होती हैं चाहे तो आप डीजे बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

वीडियोग्राफी के लिये आपको कैमरा के बारे में कुछ जरूरी जानकारी होनी ही चाहिए कि वीडियो बनाई कैसे जायेगा कैमरा के लाइट को आप किस तरीके से पकरे जाए ताकि अच्छी वीडियो शूट हो पाये वेसे तो आप काम करते करते सब सिख ही जाओगे।

वीडियोग्रफी बिजनेस के प्रकार

मार्किट में कॉम्पटीशन इतना बढ़ गया हैं कि आपको ये सुनिशित करना होगा कि आपको फूल टाइम वीडियोग्रफी काम करना हैं या पार्टटाइम के रूप में कारण चाहते हैं, अगर आप मन बना ही लिये हैं वीडियोग्रफी बिजनेस में तो आपको खुछ नीचे तरीके बताया गया है जो भी वीडियोग्राफी के प्रकार आप को पसंद आये आप उसे शुरू कर सकते हैं।

  • वेडिंग वीडियोग्राफी
  • एल्बम वीडियोग्राफी
  • स्कूल फंक्शन
  • प्रोड्क्ट वीडियोग्राफी

ये सब वीडियोग्राफी के कुछ लोकप्रिय प्रकार हैं और भी कई वीडियोग्राफी के प्रकार हैं वेडिंग वीडियोग्राफी आप कर सकते हैं इसमे आपको एक बात का जरूर से धन्यनपूर्वक रखना हैं किसी भी समारोह का वीडियोग्राफी के दौरान खींची गई वीडियो और फोटो के डेटा को सावधानी से रखें जब तक आपकी कास्टबर को उसकी पूरी डेटा मिल ना जाएं।

वीडियोग्राफी बिजनेस में लागत और उपकरण

वेसे तो वीडियोग्राफी बिजनेस स्टार्ट करने के लिए शुरुआत आपके पास दो कैमरा जिससे कि आप फोटो को खींच सकें और साथ में साथ वीडियोग्राफी भी कर सके सर्वाधिक टाइम में आपको छोटा सा कैमरा होना जरूरी सबसे अच्छा कैमरा आपको सोनी एचडीआर फुल एचडी रिकॉर्डर कैमकॉर्डर को खरीद ले जिसका इंडिया में कीमत ₹11,999 हैं।

साथ ही आपको एक डीएसएलआर(DSLR) भी लेना होगा जिसकी मदद से आप शादी पार्टी फंक्शन मैं फोटोग्राफी भी कर सके जिसका कीमत आपको ₹50,00 हो जाता हैं 50 हज़ार वाली DSLR आप Sony Alpha ILCE-6000Y 24.3MP से भी स्टार्ट सब मिला के आपको ₹62000 इन्वेस्टमेंट करना होगा आगे चलकर आप अपना बिजनेस को आगे और पढ़ के 4k जैसी हाय डिप्रेशन कैमरा भी बाद में आपको खरीदना पर सकता हैं

क्योंकि मार्केट में कंपटीशन ज्यादा है इसलिए आपको सबसे अच्छा कम करना होगा नाम बनाने के लिए पढ़ो अच्छे अच्छे जैसे उपकरण भी रखना होगा नीचे हमने कुछ जरूरी पार्ट्स बतलाए हैं उसे भी खरीद जिससे आपको आगे चलकर कोई परेशानी ना हो काम करने के दौरान तो चलिए देख लेते हैं और कौन-कौन से उपकरण लगने वाले हैं वीडियोग्राफी बिजनेस की शुरुआत करने के लिए

  • कैमकॉर्डर
  • लाइट स्टैंड
  • प्रोजेक्टर लाइट
  • वायर

कैमकॉर्डर

कैमकॉर्डर को आप सरल भाषा से वीडियो कैमरा भी कह सकते हैं जो हमने ऊपर कुछ वीडियोग्राफी कैमरा के बारे में बतलाया हु आप उसे खरीद सकते है

लाइट स्टैंडर्ड

जब आप वीडियोग्राफी करोगे तब आपको लाइट की भी जरूरत अच्छी क्वालिटी में वीडियो खींचने के लिए इसलिए लाइट स्टैंड की जरूरत होगी आप शुरुआत में हाथ में पकड़ने वाला लाइट भी खरीद सकते हैं जो कि आपको ऑनलाइन मार्केट में मिल जाएगी

प्रोजेक्टर लाइट

प्रोजेक्टर लाइट भी आप खरीद सकते हैं जब आपका बिजनेस बड़ा हो जाए तब इस की रोशनी बहुत दूर तक हाई क्लास के वीडियो ग्राफर प्रोजेक्टर लाइट का यूज करते हैं लेकिन आप से तो आते ही टाइम में हैंड लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं

वायर

वीडियोग्राफी के लिए आपको केवल की जरूरत होगी जिसकी मदद से आप ऑनलाइन वीडियो दिखा सकते हैं प्रोजेक्टर की सहायता से प्रोजेक्ट में लगने वाला वाइट डिस की वायर की तरह होती है वैसा ही हुआ है आपको खरीदना होगा और भी कई तरह के वायर हो सकते है जिसे आप अपने लाइट को लाइन सप्लाई करने जरूरत पड़ सकती है

जितने भी जरूरी चीजें मैं आपको बताया हूं वह सभी वीडियोग्राफी के बहुत ही जरूरी है पर यह सब आपके पास है तो आप वीडियोग्राफी स्टार्ट कर सकते हैं बिना किसी रुकावट के वीडियोग्राफी के रिलेटेड और फिर जानकारियां जो आपको जानना बहुत ही जरूरी है

वीडियोग्राफी स्टूडियो प्लान

अगर आप वीडियोग्राफी करना सोचने के लिए है तो आपको स्टूडियो भी खोल सकते हैं जहां से आपको बिजनेस में बढ़ावा मिलेगा वीडियोग्राफी स्टूडियो खोलने सही जगह का चुनाव करना होगा जहां पर लोग अधिक आते जाते हैं अपने वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी फोटो अपने दुकान में जरूर लगाएं जिससे लोगों को पता चल सके कि आप अच्छी खासी वीडियो ग्राफी और फोटोग्राफी भी करते हैं जहां पर आप उसी स्टूडियो में आपको पढ़ने के कमाई भी हो जाएगी आप अपने वीडियोग्राफी स्टूडियो में बैठे-बैठे आप अपनी वीडियोग्राफी की ऑर्डर भी ले सकते हैं वीडियोग्राफी स्टूडियो खोलने के लिए आपको फर्नीचर की जरूरत होगी फर्नीचर का भी खरीदारी कर सकते हैं

वीडियोग्राफी बिजनेस के लिए बैंक लोन

क्योंकि वीडियोग्राफी बिजनेस के लिए लाखों में निवेश करना इसलिए आपको बैंक लोन भी लेना पड़ सकता है सरकार द्वारा कई बिजनेस के लिए बैंक लोन मिलते हैं जहां से आप बैंक लोन ले सकते हैं

वीडियोग्राफी बिजनेस के लिए बैंक लोन लेने के बैंक लोन लेने के लिए आपके बिजनेस की रजिस्ट्रेशन कराना रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आपको मीडियम इंटरप्राइजेज द्वारा आपको एक नंबर दिया जाएगा जिसकी मदद से आप सरकार द्वारा दिया गया लाभ उठाउठा सकते

आपको टैक्स बेनिफिट भी होगा सरकारी स्कीम से सब्सिडी भी प्राप्त होगा और कदम-कदम पड़ा आपको लोन भी प्राप्त होगा आपका अकाउंट जिस भी वहां से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं वह आपके अच्छा रहेगा

वीडियोग्राफी बिजनेस प्रमोशन

एक बात का ध्यान रखें अगर आप वीडियोग्राफी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको आपके बिजनेस के प्रमोशन के लिए भी सोचना होगा आप अपने बिजनेस को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोद जैसे फेसबुक न्यूज़ पेपर में भी एडवर्टाइज करवा सकते सबसे आसान नियम है अब फेसबुक पर अपना आपके द्वारा खींची गई खींची गई वीडियोग्राफी का वीडियो सोशल नेटवर्क पर डालें जिससे आपके बिजनेस जिसे आपके बिजनेस का प्रमोशन होगा और ज्यादातर लोग आपके बिजनेस को जानेंगे आप तक पहुंचेंगे लोग आपके बिजनेस को जानेंगे पड़ा आप तक पहुंचेंगे

वीडियोग्राफी बिजनेस का लाभ

वीडियोग्राफी बिजनेस का लाभ आपको तुरंत ही मिल ने लगते है निवेश करने के बाद आप मार्केट में वीडियोग्राफी शुरू कर दे शादी विवाह पार्टी फंक्शन मैं जब आप वीडियोग्राफी करोगे महीने का लाखों कमा सकते हैं वीडियोग्राफी बिजनेस में सिर्फ रिटर्न ही नहीं आता एक बार निवेश करने के बाद।

हमारे विचार

वीडियोग्राफी के लिए हमारा विचार है कि आप कोई बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो क्या काम आपके लिए फायदा का मौका हैं बस एक बार निवेश में आप महिनो का लाखो कमा सकते हैं इस पोस्ट में हमने सीखा वीडियोग्राफी व्यवसाय शुरू कैसे करें, निवेश कीतन होगा वीडियोग्राफी बिज़नेस करने में, वीडियोग्रफी के लिये बैंक लॉन कैसे मिलेगा साथ ही वीडियोग्राफी बिजनेस में लाभ कितना होगा आप को ये जानकारी केसी लगी कमेंट जरूर करे

जो भी वीडियोग्राफी बिजनेस करना चाहते हैं आप के प्रियजानो दोस्त या साथी उसे ये पोस्ट जरुर साझा करें ताकि उसे भी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी बिजनेस के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त हो।

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप