डीजे बिजनेस केवल संगीत प्रेमी के लिए है अगर आप संगीत प्रेमी है तो आपके लिए अच्छा मौका है कि आप खुद का डीजे बिजनेस शुरू कर सकते हैं Start Dj Business आज के समय में डीजे बिजनेस का परिचालन काफी बढ़ चढ़ कर चल रहा है
Read More:- फुल सेट डीजे की कीमत All Types DJ Sound System Price List । DJ 4 Bass 4 Top Price
Dj Business में काफी फायदा है इंडिया में जब भी किसी भी प्रकार का खुशी का मौका आता है तो सबसे पहले डीजे वाले को ही बुलाया जाता है और डीजे का आर्डर देने के बाद ही कोई और बिजनेस वाले को बुलाया जाता है अगर आप का शौक डीजे से रिलेटेड है
तो आप अपना खुद का डीजे बिजनेस शुरू करके लाखों कमा सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको डीजे से संबंधित जानकारी हिंदी में दिए हैं जिसे पढ़कर आपको डीजे के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी अगर आप कोई ऐसा बिजनेस ढूंढ रहे हैं जिसमें बहुत ज्यादा फायदा हो तो आप Dj Business In Hindi इस बिजनेस को कर सकते हैं
उम्मीद है आपको डीजे बिजनेस शुरू करने से पहले यह जानकारी पसंद आएगी तो चलिए पोस्ट को शुरू करते हैं
- इसे पढ़े:- चाय की बिजनेस शुरू करें कम पूंजी में मुनाफ़ा ही मुनाफ़ा कमाये
- 25 बिजनेस आइडिया -कम पूंजी में बिजनेस शुरू करें
- Dj की कीमत और समन की जानकारी प्राप्त करें
- गांव में कौन सा बिजनेस शुरू करें कौन सा बिजनेस फायदेमंद होगा
Dj Business क्या होता है
डीजे बिजनेस एक प्रकार का संगीत प्रेमी से रिलेटेड होता है आपने कई बार देखा होगा किसी शादी विवाह पार्टी इत्यादि में संगीत बजाने के लिए जिस उपकरण का यूज़ करते हैं उस बॉक्स को डीजे कहते हैं शादी बिहा में डीजे को बुलाया जाता है और डीजे के आने से खुशी का माहौल बढ़ जाता है
कुछ लोग डीजे को बिजनेस के रूप में करते हैं जिससे उसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती है डीजे बिजनेस एक बहुत ही बड़ा बिजनेस है इस बिजनेस में मुनाफा बहुत ज्यादा होता है
इस बिजनेस को करने के लिए ज्यादा स्टाफ की जरूरत होती है क्योंकि इसमें डीजे बॉक्स इत्यादि बहुत भारी होते हैं तो चलिए इसके बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त करें अगर आपको पसंद आती है या बिजनेस तभी आप dj business को स्टार्ट करें
Dj Business Demands डीजे बिजनेस की मांग
गांव हो या देहात शहर हो या बाजार जहां पर खुशी का माहौल आता है वहां पर सबसे पहले डीजे वाले को बुलाया जाता है अगर डीजे वाला ना हो तो शादी में या पार्टी में कुछ सुनसान सा माहौल बना रहता है
जैसा मानो कोई इंटरेस्ट ही नहीं है आज के समय में किसी के घर में अगर छोटे-मोटे शादी भी होते हैं तो डीजे को बुलाया जाता है किसी का बहना हो चाहे ना हो पहले डीजे वाले को बुलवाकर बुकिंग कर लेते हैं
डीजे बिजनेस की मांग निम्नलिखित हैं डीजे बिजनेस की डिमांड दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है
- शादी रिसेप्शन Wedding reception
- बर्थडे पार्टी में डीजे का मांग DJ Demand for Birthday Party
- सत्संग में डीजे की मांग Demand for Dj in Satsang
- पर्व त्यौहार में डीजे की मांग DJ demand in festival
- बड़े-बड़े प्रोग्राम में डीजे की मांग DJ Demand in Big Programs
बस इतना ही नहीं और भी बहुत सारे खुशी के माहौल में डीजे को बुलवाया जाता है मानून डीजे के बिना सब कुछ अधूरा है डीजे की मांग को देखते हुए डीजे बिजनेस आपके लिए सुनहरा मौका है
डीजे बिजनेस में इनकम Income in DJ Business
Dj की एक Booking पर Income कितना होता है:- स्वभाविक है किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने से पहले उस बिजनेस के बारे में लोग पहले लाभ के बारे में सोचते हैं
अब हम आपको डीजे बिजनेस में होने वाला लाभ के बारे में बताएंगे यह बिजनेस फायदे का सौदा है लेकिन इस बिजनेस को करने का तरीका के अनुसार आपको आमदनी होगी जैसा
आपका डीजे होगा जैसा आप के पास सामान होगा जितना आपका नाम होगा उसी हिसाब से आपको इनकम होगा फिर भी मैंने कुछ नीचे में एक अनुमान बताया हूं वह ज्यादा और कम भी हो सकता है
कम से कम एक बुकिंग में आपको पूरा का पूरा मुनाफा नहीं हो जाएगा आपको काट छांट कर फिर भी अच्छे रकम बच जाते हैं
मान लीजिए आप एक शादी में डीजे की बुकिंग 10000 में किए हैं आपको इसमें से कुछ स्टाफ खर्चा कुछ गाड़ी खर्चा इत्यादि पर लगने वाला है आपको इसमें 6 साडे 6000 तक बच्चे जाएंगे जो कि आपका फायदा होगा
वैसे तो हमारे गांव में एक से एक डीजे का कुल कीमत ₹15000 में बुकिंग किया जाता है यह बुकिंग कम या ज्यादा हो सकता है जैसा आपका सामान है जैसा आपका डीजे में क्वालिटी है उसी प्रकार का हो सकता है
आपको शुरुआती टाइम में किस तरह का सामान खरीदना चाहिए नीचे मैंने बताया हूं जिससे आपको ज्यादा मुनाफा होगा
How Too Start Dj Business In Hindi डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें
मार्केट में डीजे का डिमांड और लाभ को देखते हुए अगर आप यह बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो मैं सबसे पहले आपको कांग्रेस कहना चाहता हूं आपको या बिजनेस में बहुत ज्यादा लाभ हो तो चलिए अब इस पोस्ट को और आगे पढ़ते हैं और जानते हैं डीजे बिजनेस कैसे शुरू करें Dj Business Card Ideas भी मिलने वाली है
Dj Business की कीमत और सामान DJ Prices And Accessories
डीजे की कीमत और सामान-डीजे की कीमत और सामान को लेकर आपके मन में विचार आते होंगे कि आप बहुत महंगा बिजनेस है लेकिन हम आपको बता देते हैं इस बिजनेस में थोड़ा ज्यादा इन्वेस्ट करना होता है
लेकिन आप धीरे-धीरे इस बिजनेस को शुरू करें एक साथ इतना ज्यादा पैसा खर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ेगा डीजे बिजनेस से कमा कर फिर डीजे में और ज्यादा सामान खरीदें ऐसा करने से आपको ज्यादा आसान होगा डीजे बिजनेस में सक्सेस पाने के लिए तो चलिए कुछ डीजे का प्राइस जान लेते हैं
डीजे बिजनेस के लिए सामान बहुत सारे जाने-माने कंपनियां बनाते हैं जेसे -Ahuja, JBL, Sound master, Soundcraft, Studio master, Mega इत्यादी
लेकिन आप शुरुआत में अगर आप डीजे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप अहूजा(Ahuja) से शुरू कर सकते हैं इसकी प्राइस थोड़ी कम है और इसका साउंड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है
डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ जरूरी सामान की जरूरत होगी उसे खरीदना बहुत ही जरूरी है नीचे हमने कुछ डीजे के सामान और कीमत बताएं हैं उसे जरूर पढ़ें ताकि आपको एक आईडिया आ सके तुझे बिजनेस शुरू करने के पहले
डीजे बॉक्स खरीदें Buy Dj Box
शुरुआती टाइम में आप दो टॉप बॉक्स और दो बास(Bass) डीजे बॉक्स ख़रीदे
800 Watt Top Box Ahuja SPX Price Rs 27,785 मैं मिल जाता है डीजे बिजनेस शुरू करने से पहले सामान के कीमत मार्केट से भी पता कर ले
1000 Watt Bass Box Price Rs 20,120 बॉक्स (Bass) को खरीदने से पहले उसकी साउंड क्वालिटी का पता कर ले तभी आप DJ Bass Box को खरीदें
डीजे समान की कुल कीमत 95,810 होगा केवल इतना ही नहीं और भी समान खरीदना होगा डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए
एंपलीफायर Amplifier
एक अच्छा डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए अच्छे सामानों की भी जरूरत होगी बॉक्स आप कोई भी खरीदें पर इसके मशीन यानी एंपलीफायर अच्छे कंपनी का हीं खरीदें इसलिए हमने स्टूडियो मास्टर के नीचे Amplifier की कीमत दिये हुये हैं आप स्टूडियो मास्टर का ही Amplifier खरीदें इसकी साउंड क्वालिटी बहुत ही बढ़िया है
दो टॉप बॉक्स और दो बास(Bass) डीजे बॉक्स के लिए 5000 वाट का एंपलीफायर(Amplifier) की जरूरत होगी
5000 वाट का एंपलीफायर(Amplifier) की कीमत 49,000 रुपये है
Dj Business शुरू करने के लिए कितना खर्च आएगा तो हम आपको बतला देते है कम से कम एक लाख रुपये लगने वाला है Dj Business शुरू करने के लिये थोड़ी पार लाइट की भी जरूरत होगी नीचे हमने कुछ और डीजे में लगने वाला सामान बतलाया है उसे भी खरीदना होगा डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए
- पार्क लाइट Park light
- लाइट स्टैंड Light stand
- डीजे फ्लोर सेट Dj floor set
- डीजे मिक्सर Dj mixer
- वायरिंग के लिए तार
- जनरेटर Generator इत्यादि जरुरी उपकरण
डीजे बिजनेस लोन dj business loan
स्वाभाविक बात है इस बिजनेस में लाखों की इन्वेस्ट है इसलिए आपको लोन लेने की जरूरत होगी डीजे बिजनेस शुरू करने के लिए आपको कई प्रकार के बिजनेस लोन मिल जाएंगे नीचे हमने कुछ तरीके बताए हैं
जिससे अपने डीजे बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं बिजनेस शुरू करने के लिए लोन कैसे लें ? इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई तरह से लोन ले सकते हैं
- बिजनेस लोन Business Loan
- बैंक लोन Bank Loan
बिजनेस लोन लेने के लिए आप को भेजे अपने बिजनेस को रजिस्ट्रेशन कराना होगा तब जाकर कई तरह के बिजनेस लोन आपको प्रोवाइड की जाएगी
बैंक द्वारा लोन लेने के लिए आपको अपने नजदीक के बैंक में जाना होगा जिसमें आपका अकाउंट है वहां पर जाकर अपने डीजे बिजनेस के लिए लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं डीजे बिजनेस को स्टार्ट करने के लिए बैंक जल्दी ही आपका लोन स्वीकार कर लेगा और आपको लोन दे देंगे
DJ Business License
डीजे बिजनेस के लिए लाइसेंस भी लेना होता है जब अपना बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप पक्का बिल अपने ग्राहक को देने के लिए जीएसटी भी करवाना होगा
डीजे बिजनेस के लिए लाइसेंस अपने नजदीक के पुलिस स्टेशन द्वारा बनवा सकते हैं dj ke baare mein jankari होना बेहद जरूरी है डीजे लाइसेंस के लिए आपसे कुछ जरूरी जानकारी भी पुलिस स्टेशन वाले मांग सकते हैं
डीजे बिजनेस प्रमोशन कैसे करें(How to do dj business promotion)
जब आपने इतना बड़ा डीजे बिजनेस को शुरू कर लिया है तो आपका डीजे बिजनेस को प्रमोट करना भी आपके लिए जरूरी है डीजे प्रमोशन के लिए आपको निम्नलिखित स्रोतों से अपना डीजे बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं तो जानिए कैसे डीजे बिजनेस प्रमोट किया जाता है
- डीजे का नाम
- फेसबुक
- विज्ञापन और इस्तिहार
- डीजे व्यवसाय के लिए दुकान Shop for DJ business
- लोगों से कांटेक्ट बनाएं Make contact with people
डीजे का नाम
अपने डीजे का प्रमोशन के लिए आप एक अच्छा सा नाम अपने दीजिए के लिए निकालें कोई भी हो सकता है EX मैं नीचे दे सकता हूं Vishwakarma DJ, Naveen DJ, DJ RK, Subodh DJ, Suraj DJ इत्यादी
आप ऐसा नाम ढूंढें जिससे लोगों को आसानी हो आपका नाम याद रखने में ताकि जब भी उसे डीजे का कोई भी काम हो तो आपका नाम उसे याद रहे अपने नाम को बिजनेस नाम से रजिस्ट्रेशन भी कराना हो सकता है
आप जरूर अपने डीजे का नाम रजिस्ट्रेशन करवा ले डीजे प्रमोशन करने का यह भी अच्छा तरीका है अपने डीजे बॉक्स पर अपने डीजे का नाम लिखा कर आप अच्छे खासे प्रमोशन फ्री में कर सकते हैं
फेसबुक
फेसबुक पर अपने बिजनेस को प्रमोट करने का सबसे आसान तरीका है डीजे बिजनेस के वीडियो अपने फेसबुक पेज पर या फेसबुक पर अपलोड करें और अपने डीजे की नाम को सभी सोशल नेटवर्क पर शेयर करें ताकि लोगों को पता चल सके यह डीजे वाला अच्छा काम करता है और हमें भी इसी से डीजे बुकिंग करवाना चाहिए
अगर आप थोड़ी बहुत पैसे खर्च करना चाहते हैं तो फेसबुक पर पेज बनाकर उसमें अपना कांटेक्ट नंबर डालकर Promotion करवा सकते हैं ध्यान रहे promotion जब आप कर रहे हो अपने फेसबुक से तो अपना एरिया जरूर सिलेक्ट कर ले जिससे आपके एरिया में आपके डीजे बिजनेस का ऐड दिखाया जाए
विज्ञापन और इस्तिहार
नजदीक की न्यूज़ पेपर में अपना डीजे के बिजनेस का विज्ञापन और इस्तिहार दे सकते हैं न्यूज़ पेपर में अपना विज्ञापन देने के लिए आप नजदीक के न्यूज़पेपर रिटेलर से पूछ सकते हैं
यह भी अच्छा साधन है डीजे बिजनेस को प्रमोट करने के लिए क्योंकि न्यूज़पेपर सभी घरों में जाते हैं अगर आप ऐसा करते हैं तो सभी के घर में आपका बिजनेस का विज्ञापन चला जाएगा
डीजे व्यवसाय के लिए दुकान Shop for DJ business
अगर आप डीजे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको एक दुकान की जरूरत होगी जिसमें अपना सारा सामान रखेंगे साथ ही आप उस दुकान से अपना बिजनेस के लिए आर्डर भी ले सकते हैं आपका दुकान किसी अच्छी जगह पर होना चहिये कोई भी लोग अगर आपका दुकान होगा तो आसानी से ढूंढ लेगा और आपको डीजे का आर्डर भी प्राप्त होगा
डीजे व्यवसाय के लिए कौन सा सही जगह होगा आपके लिए इस बारे में मैं आपको बता देता हूं जहां पर टेंट हाउस, लाइट हाउस, इत्यादि दुकान हैं वहीं पर आप अपना डीजे का दुकान भी ले सकते हैं कोई भी व्यक्ति अगर टेंट हाउस, लाइट हाउस, किसी के दुकान पर आएंगे तो उसे डीजे भी करना होगा तो साथ ही साथ आपका भी dj business का आर्डर मिल जाएगा
लोगों से कांटेक्ट बनाएं Make contact with people
लोगों से जितना हो सके कांटेक्ट बनाए रखें ताकि जब भी उसके घर में या उसके आसपास में कोई भी फंक्शन होगा तो सबसे पहले आपसे डीजे के बारे में पूछे ज्यादा चांस होगा कि आपको ही डीजेका आर्डर मिले जान पहचान भी डीजे बिजनेस के लिए काफी लाभदायक है जितना हो सके लोगों से जान पहचान बनाएं
- यह भी पढ़े:-मिनी बिजनेस आईडिया इन इंडिया | छोटा बिजनेस के 10 आइडिया
- हेलमेट व्यवसाय कैसे शुरू करें । खुद का बिजनेस से लाखों की कमाई
निष्कर्ष:
अगर आप डीजे बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो जरूर करें हमने इसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी है इस पोस्ट में हमने बताया डीजे बिजनेस कैसे शुरू करें डीजे बिजनेस में लगने वाला सामान कितना मुनाफा होगा कितना लागत होगा डीजे बिजनेस को प्रमोशन कैसे करें इत्यादि
अगर आपको हमारा How To Start Dj Business In Hindi डीजे का बिजनेस कैसे शुरू करें पोस्ट अच्छी लगी हो तो एक लाइक जरुर कर दे और अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करें अगर आप दीजिए बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करें और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया हमें बताएं हम आपकी पूरी मदद करेंगे तो मिलते हैं अगले पोस्ट में तब तक के लिए धन्यवाद वंदेमातरम
bahi aapko bahut bahut shukriya ye jankari dene ke liye
डीजे का सामान कितने रुपए में आएगा आहूजा कंपनी
क्या-क्या लेना चाहते हैं पहले उसका नाम बताएं
भाई सब लेना है जैसे साउंड 8 एक amplyfire or लाइट dj flour etc. sb ka kitne tk ho jayega
Call me
Thnx sir mai apke is jamkari se puri tarah se santuat hin so thanqu verry much…
Tq
Dj Raftaar Jaipur