हेल्लो आज कल लोग छोटा बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं पर उसको कोई अच्छी और नई बिजनेस आईडिया नहीं मिल पा रहा है तो आप हमारी मिनी बिजनेस आइडिया इन इंडिया में सबसे ज्यादा फायदा वाला छोटा बिजनेस के 10 टिप्स बतलाने वाले हैं इस बिजनेस को आप अपने मन मुताबिक चला सकते हो और जब चाहें बंद भी कर सकते हो या आप फुल टाइम के लिऐ इस बिजनेस को कर सकते हो जो हमनें नीचे बतलाया हैं आप को जो भी नयी बिजनेस आइडिया पसंद हो उसे शुरू कर सकते हो शुरुआत टाइम में आप उस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी निकालनी होती है फिर उस बिजनेस को स्टार करने की सोचे बिना पूरी जानकारी एकत्र किये किसी भी बिजनेस को स्टार्ट करने की ना सोचे
तो चलिये आजकी नई पोस्ट को शुरू से शुरू करते हैं हमें बिस्वास हैं कि आपको हमारा मिनी बिजनेस के लिये 10 आइडिया जरूर पसंद आयेगा तो चलिये इस जानकारी को शुरू करते हैं।
मिनी बिजनेस शुरू करने के लिये 10 आईड़िया
हमने जो भी बिजनेस आइडिया बतलाये वाला हूं वो सब में आपको इन्वेस्टमेंट तो करना होगा लेकिन बहुत कम से कम में भी स्टार्ट कर सकते हो जितना अधिक इन्वेस्टमेंट कर के इस बिजनेस को स्टार्ट करोगें उस बिजनेस में उतना जल्दी ज्यादा फायदा होने का चांस बढ़ जायेगा।
चाय की दुकान
चाय की दुकान खोल कर आप महीने का काम से कम पन्द्रह हजार से लेकर पचास हजार रुपये तक कमा सकते हैं ये इनकम ज्यादा या कम हो सकता हैं चूकि बिजनेस में इनकम की कोई सीमा नहीं होती
आज कल लोग सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक के लिये निकल ते हैं जब आपका चाय की दुकान किसी चौक या किसी पार्क के पास होगा तो आपको बस सुबह ओर शाम के समय ही चाय की दुकान नियमित रूप से खोले आपको फायदा ही फायदा होगा।
चाय की दुकान अगर किसी भी तरह किसी रेलवे स्टेशन पर खोल लिया जाय तो बस आप को कोई और बिजनेस करने की कोई जरुरत नही हैं पैसो की बरसात होंगी और भी बहुत जगहों पर चाय की दुकान खोल सकते हैं इस पोस्ट में हम आपको छोटा सी जानकारी दे रहे हैं आप इस बिजनेस आइडिया से बहूत पैसा कमा सकते हैं काम निवेश से ।
चाय की बिजनेस में निवेश- इस बिजनेस में आपको कुछ ज्यादा निवेश करने की जरूर नहीं होगी लेकिन आपको कुछ खरीदारी करने के जरूरत हो सकता हैं जैसे- नीचे हमने कुछ चीजों के नाम बतला दिया हू
- चाय के लिये दूध
- चायपत्ती के पैकेट
- चाय बनाने के लिये चीनी
- चाय कप
- मिट्टी चूल्हा या गैस चूल्हा
ये सब आपको चाय बनाने की कुछ सामिग्री थीं जो आपको लेना होगा उसके साथ आपको कुछ दुकान के लिये फनीचर, कुर्सियों, डिस्पोज़ल गिलास इत्यादि पर खर्च होगा अब आप चाय की दुकान खोल कर चाय की बिजनेस करना शुरू कर सकते हैं।
ख़रीद बिक्री बिजनेस
ख़रीद बिक्री वाला बिजनेस से आप लाखों कमा सकते हों ये ख़रीद बिक्री वाला काम आप किसी गाँव से कर सकते हैं गांव में किसी समान जैसे चावल, गेहूं, या कोई भी अनाज को गाँव के किसानों से ख़रीद ले और आप उस आनाज को किसी गोदामों में स्टॉक करले जो अपने आनाज को गोदामों में स्टॉक किया है उसके दामो में उछाल यानी बढ़ जायेगा तब उस आनाज को बेच दीजिये आपको फायदा होगा लाखो में ज्यादा मुनाफा के लिये आपको इन्वेस्टमेंट भी ज्यादा लगाना होगा।
आपको ख़रीद बिक्री बिजनेस के लिये निवेश कितना लगता हैं और फायदा कितना होगा ये बात आपको कोई नही बतला सकता है इस ख़रीद बिक्री बिजनेस में कियोंकि ये आप पे निर्वर करता हैं
की आप किया इस बिजनेस पर लागत लगाना चाहते हैं ओर फायदा (लाभ) कितना होगा जितना आप चाहें लाभ भी उतना ही होगा । बस इतना जानले लागत अगर 1 रुपये है तो 1.28 कम से कम लाभ जरूर कमा सकते हों।
देशी शुद्ध घी का बिजनेस
देशी शुद्ध घी का बिजनेस कॉफी अच्छा ऑप्शन हैं पार्टटाइम बिजनेस के लिये इस बिजनेस को आप आपने घर पर से ही स्टार्ट कर सकते है और घर से स्टार्ट करने का मतलब है कि आपको थोड़ी घर के महिलाओं भी इस काम मे हाथ दे सकते हैं।
आमतोड़ पर देखा जाय तो ये बिजनेस काफी लोगप्रिय हैं कियोंकि लोग मार्केट में मिलने वाली शुद्ध घी को लोग ज्यादा पसंद नहीं करते हैं चुकी वे मार्केट समान में मिलावट होते हैं
जब आपको घर मे बना हुआ शुद्ध घी मिल जायेगा तो आप बाजार से किउ खरीदेगे इस लिये ये भी बिजनेस आपके लिये फायदे का शोदा हैं।
शुद्ध घी वाली बिजनेस के लिए जरूरी जानकारी नीचे हमने दिया है आप अगर ये बिजनेस स्टार्ट करना चाहते है तो आप आगे पढ़ सकते हैं।शुद्ध घी बनाने के लिए सामग्रियों के नाम-
- शुद्ध दूध
- चूल्हा
- पैकिंग डब्बा
ये सब सामग्रियों से आप ख़ुद का छोटा शुद्ध घी बिजनेस शुरू कर सकते हैं बाद में जब आपके बिजनेस बढ़ जाएगा तब आप एक दुकान ले सकेते है
फ़ोटो और वीडियोग्राफी बिजनेस
अगर आपका इंट्रेस्ट ग्राफिक्स लाइन में हैं तो आपको वीडियोग्राफी बिजनेस से अच्छा कोई बिजनेस नहीं होगा इस बिजनेस में आपको निवेश एक बार और इनकम (लाभ) सालो साल होंगे।
अगर किसी भी व्यवसाय स्टार्ट करना चाहतें हैं तो आपको फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी की जानकारी होनी चाहिये तभी आप इस बिजनेस में सफल हो पाएंगे वीडियोग्राफी व्यवसाय शुरू कैसे करें इस विजनेस को विस्तार से सीखने के लिये हमारी पहले वाली पोस्ट जरूर पढ़ें