Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

All Types DJ Sound System Price List । DJ 4 Bass 4 Top Price

सभी प्रकार के डीजे सेट (All Types DJ Set) जैसे- DJ full set Price, 4 bass 4 top dj price, JBL dj full set price in India के कीमत(dj sound system price list) और भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले डीजे के बारे में बताएंगे।

अधिकतर लोग कहते हैं सबसे अच्छा डीजे सेठ JBL DJ Set होता हैं इसलिए इसकी मांग शादी, पार्टी फंक्शन, त्यौहार, बर्थडे इत्यादि में बढ़ जाती हैं।

इसी वजह से डीजे व्यापारी चाहते हैं मार्केट में जिस चीज का ज्यादा मांग हो क्यों ना वही सामान लिया जाए ताकि हमारा धंधा अच्छा चले और हम और म ढेर सारे मुनाफा कमाए।

परंतु ओरिजिनल जेबीएल डीजे सेट (Original JBL Full DJ Set) की कीमत बहुत ही ज्यादा है छोटे बिजनेस वाले इनको afford नहीं कर सकते हैं।

लेकिन इनका एक समाधान है, बहुत कम पैसे में ही JBL DJ Set आप ख़रीद सकते हैं इसके लिए आप JBL Model Cabinet लेकर उसमें किसी सस्ते कंपनी की स्पीकर डालकर उपयोग कर सकते हैं. या चाहे तो आप उसमें अलग से Original JBL Speaker लेकर लगा सकते हैं

ऐसे आपका खर्च कम आएगा, और काम खर्चा में JBL DJ Set बना कर अपने कस्टमर को JBL Model DJ Set दे सकेंगे।

चलिए अब आपको सभी प्रकार के ओरिजिनल डीजे सेट और कैब्नेट वाली डीजे सेट के कीमत लिस्ट के जरिए बताते हैं ताकि आपको डीजे खरीदने से पहले कुछ जानकारी हो जाते।

आप चाहें तो आप हम से फ़ोन पर डीजे के कीमतों के बारे में सलाह ले सकते हैं।

फुल सेट डीजे की कीमत । DJ full set Price In India

फुल सेट डीजे की कीमत: जहाँ फुल सेट डीजे खरीदने की बात आती हैं तो आपको कम से कम 2 Bass और 4 Top और 2 एंपलीफायर, 1 स्टेबलाइजर, 1 डीजे मिक्सर, लेना होगा। चाहें तो आप 4 Bass और 4 Top भी ले सकते हैं।

नीचे हमने कुछ अलग-अलग तरह की डीजे बॉक्स सेट की कीमत और समान की लिस्ट दिए हैं आप उन्हें पढ़ सकते हैं।

Original JBL 4 Bass 4 Top DJ Price

Professional Use के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला JBL 4 Bass 4 Top में Bass के JBL SRX828SP और टॉप के लिऐ JBL PRX425 हैं। जिनका कीमत लगभग 4 लाख 55 हजार रुपए हो सकता हैं।

अगर आप ओरिजिनल JBL के 4 Bass 4 Top नहीं लेना चाहते तो आप Ahuja या JBL Model Cabinet के साथ डीजे का व्यापार शुरु कर सकते हैं। जिससे आपको कम कीमत पर एक अच्छा डीजे व्यापार शुरू कर सकते हैं जानने के लिए इसे पढ़ें:- डीजे का व्यापार कैसे शुरू करें

JBL 4 Bass 4 Top DJ Price
Image Source: jbl.com । JBL DJ SET PRICE IN INDIA

JBL SRX828S सीरीज के यह बॉक्स डबल स्पीकर के साथ आता हैं इसकी साउंड क्वालिटी और बनावट की तो क्या ही कहना जबरदस्त हैं 2,000 वाट के साथ मिलने वाली SRX800 सीरीज के बॉस डीजे बॉक्स professional DJ वाले के लिए सर्वश्रेष्ठ है। इसका उपयोग DJ और Bands में low-frequency के लिए ज्यादा उपयोग करते हैं. इसकी कीमत अमेरिकी में $2,049.00 हैं भरत में लगभग ₹1,68,555 और ट्रांसपोर्टिंग चार्ज भी लग सकता हैं।

General Specifications (सामान्य विवरण)

  • Power Rating (W, Continuous)1500
  • Power Rating (W, Peak) 2000
  • Frequency Response Hz (±3 dB) 35 – 120
  • Maximum SPL (peak dB) 141

JBL PRX425 डबल स्पीकर और एक टि्वटर के साथ आता हैं. जो Hi-frequency के लिए DJ और Bands वाले के लिए सर्वश्रेष्ठ चुनाव हैं। अमेरिका में इसकी कीमत $959.00 हैं यानी भारत के इसका कीमत ₹78,917 हों सकते हैं समय और स्थान के मुताबिक इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकता हैं।

सामान्य विवरण (General Specifications)

  • Power Rating (W, Continuous) 600
  • Power Rating (W, Peak) 2400
  • Frequency Range Hz (-10 dB) 48 – 19,000
  • Frequency Response Hz (±3 dB) 61 – 16,000
  • Sensitivity (dB SPL 1w/1m) 100
  • Nominal Impedance (ohms) 4
  • Maximum SPL (peak dB) 134

Ahuja 4 Bass 4 Top डीजे की कीमत

Ahuja कंपनी की 4 Bass और 4 Top अगर लेना चाहते हैं तो बॉस(bass) के लिए SWX-2100 और Top के लिए SPX-1200 एक बढ़िया ऑप्शन आपके लिए हो सकता हैं. इसकी कीमत लगभग 1 लाख 62 हजार लग सकता हैं।

अगर आप सिंगल bass और सिंगल Top लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत कम हो जायेगी। जिनका कीमत हमसे नीचे पूछ सकते हैं। DJ Sound System Price List.

DJ Sound System Price List
Image Source: ahujaradios.com

SWX-2100 जो की 2000 WATTS PA Subwoofer System हैं जिसे DJ या Bands में उपयोग करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है ये LF (लो फ्रिकवेंसी) के लिए बेस्ट हैं यह भी डबल स्पीकर के साथ आता है जिनमें 1000 वॉट की दो स्पीकर लगे रहते हैं। इसकी वजन लगभग 100kg की हैं जिनसे यह अंदाजा लगाया जा सकता है इसकी बिल्ड क्वालिटी कैसी होगी।

इसकी कीमत लगभग ₹52000 हैं उपलब्धता एवं आपके एरिया के अनुसार इसकी कीमत कम या ज्यादा हो सकता है।

Specifications

  • Power Rating 2000W RMS/4000W Programme
  • Configuration One Way
  • Frequency Response 36-200Hz
  • Low Frequency Speaker 2 x 457.2mm
  • Weight 99.00kg

SPX-1200 जो 1000 वॉट की आती हैं साथ ही इसमें एक ट्विटर लगे रहते शादी और पार्टी फंक्शन के लिए यह सब श्रेष्ठ है क्योंकि इनमें HF(high frequency) के साथ-साथ LOW (lo frequency) भी हैं. इनका कीमत लगभग 29 हज़ार रुपए हैं अलग-अलग स्थान के अनुसार इनका प्राइस कम या ज्यादा हो सकता है।

अगर आप किसी bass के साथ आप इस बॉक्स को बजाते हैं तो इनका क्वालिटी और बढ़िया हो जाता है।

Specifications

  • Input Power: 1000W RMS
  • Configuration: Two Way
  • Frequency Response: 35-20,000Hz
  • Low Frequency Speaker: 2 × 381mm LF Speaker
  • High Frequency Unit: 406.4mm
  • Nominal Impedance: 4Ω
  • Crossover Frequency: 2kHz
  • Weight: 67.80kg

अब आपको DJ full set Price, 4 bass 4 top dj price, JBL dj full set price in India पिकअप सेट डीजे का प्राइस कितना हो सकता हैं मालूम चल गाया हैं।

हमें उम्मीद है आपको ये यह आर्टिकल DJ Sound System Price List पढ़कर डीजे की कहानी को लेकर मन में उठी ढेर सारी जिज्ञासा शांत हुई होगी। हम अपनी इस पेज को अपडेट करते रहते हैं अपना पुनः आकर नई डीजे की कीमत और नई जानकारी पढ़ सकते हैं।

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप