Ringtone क्या होता हैं यह तो आप सब जानते ही हैं. आज आप Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye जाते हैं यह भी सिख लेगे. हर व्यक्ति को Ringtone का इतना ज्यादा क्रेज हैं कि कपड़े जैसे रिंगटोन को भी बदलते रहते हैं.
इतना ही नहीं मोबाइल फोन की रिंगटोन को दूसरों से अलग और अनोखी दिखाने की भरपूर कोशिश करते हैं
कई बार ऐसा होता है हमारे बीच कई सारे लोग बैठे रहते हैं इस बीच हमारा फोन पर किसी का कॉल या SMS आने पर. कॉल के रिंगटोन पर अपने नाम की रिंगटोन बजने लगे तो कितना अच्छा लगेगा
इस से पहले की पोस्ट में आपने सीखा था Professional Ringtone कैसे खुद से बनाये जाते हैं जिससे आपने किसी भी गाने की रिंगटोन बनाने सिखाए गए थे।
आज की इस मजेदार आर्टीकल में हम आपको अपने नाम की रिंगटोन बनाने का तरीका बतलायेंगे.(Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye)
साथ ही इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड भी कर पाएंगे
अपने नाम का Ringtone कैसे बनायें?
अपने नाम का रिंगटोन बनाने के कई तरीके हैं जैसे- Online Website, Offline Text to speech Software, Application इत्यादि से बना सकते हैं
हालांकि कुछ तरीके थोड़ी मुश्किल और Professional हैं. लेकिन हम सबसे आसान और ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले तरीके से Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye(अपने नाम का रिंगटोन बनाने बताएंगे)
हमने प्रायः देखा है लोग ऑनलाइन अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करना चाहते हैं. (Online Name Ringtone Download)
इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको बनी बनाई अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड करने को मिल जाती है
इनमें से एक पॉपुलर वेबसाइट है F.D.M.R(Free Download Mobile Ringtone) जहां से आप को अपने नाम का रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं इस प्रक्रिया को जानने के लिए स्टेप बाय स्टेप नीचे से पढ़ना शुरू करें
F.D.M.R वेबसाइट पर जाने के लिये क्लिक करें
- FDMR वेबसाइट को खोले.
- अपना नाम Type करें
- Search पर क्लिक कीजिए।
- Name Ringtone List पर क्लिक करें
- Download Button पर क्लिक कीजिए
Step.1 FDMR वेबसाइट को खोले.
ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक कर के आप डायरेक्ट F.D.M.R की वेबसाइट पर चले जाइये।
Step.2 अपना नाम Type करें
अब आपके सामने ‘Search‘ का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा. उसमें अपना नाम लिखें।
Step.3 Search पर क्लिक कीजिए।
अब आप ‘Search Button‘ पर क्लिक कर के कुछ देर Wait करें.
Step.4 किसी एक Name Ringtone List पर क्लिक करें।
अब आप देख पा रहे होंगे आपके नाम से रिंगटोन के अनेकों लिस्ट आ गए हैं. इनमें से जो भी Name Ringtone आपको पसंद है उस पर डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करें
अब नया पेज खुल गई होगी
Step.5 नीचे Download Button पर क्लिक कीजिए
अपने नाम की रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए नीचे ‘Download Button‘ पर क्लिक करिये।
Congress अब आप F.D.M.R वेबसाइट से अपने नाम का रिंगटोन डाऊनलोड कर चुके हैं।
अगर आपको ऑनलाइन F.D.M.R वेबसाइट से रिंगटोन बनाने में कुछ परेशानी आ रही है तो आप इस वेबसाइट के Mobile Application को अपने मोबाइल में Install करके भी अपने नाम की रिंगटोन Download कर सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं किसी बॉलीवुड या हॉलीवुड गाने के रिंगटोन में आपका नाम आये तो आप यह भी बहुत ही आसानी से कर पाएंगे जानने के लिए नीचे पढ़े
किसी भी गाने की Ringtone में अपना नाम कैसे डाले ऑनलाइन
इंटरनेट पर ऐसे भी Ringtone Download वाली वेबसाइट उपलब्ध है जहां से आप ऑनलाइन रिंगटोन बना सकते है तथा रिंगटोन में बदलाव कर Customize Ringtone Download कर सकते हैं
अब हम आपको गाने की रिंगटोन में अपना नाम डालकर डाउनलोड करना बताएंगे
#1. ITunemachine की वेबसाइट को खोले
#2. Ringtone को ढूंढे और डाउनलोड पर क्लिक करें
No.1 यहाँ ऊपर की साइड में क्लिक करके कैटेगरी सिलेक्ट करें
No.2 Ringtone Play करके पहले सुन ले पसंद आ जाने के बाद
No.3 Download पर क्लिक कर दें
#3. ADD YOUR NAME TO THIS RINGTONE पर क्लिक करें
रिंगटोन डाउनलोड पेज खुलने के बाद नीचे चले आए और ‘ADD YOUR NAME TO THIS RINGTONE‘ दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक करें अब एक नया पेज खुल जाएगा
#4. अब अपना Ringtone Create करें
अब आपके सामने रिंगटोन क्रिएट फॉर्म खोल कर आ गया है इमेज को देखें और ध्यान पूर्वक अपना नाम डालकर जनरेट करें
1 Your Name में अपना नाम डाले जो आप इस गाने की रिंगटोन के बीच रखना चाहते हैं
2 Massage After Your Name में आप किसी एक जैसे- Please Pickup The Call, या अपना किसी Massage अपने नाम के पहले लगाने चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं
3 यहां पर दो ऑप्शन दिए हुए हैं English(US), Hindi (IN) आप हिंदी भाषा को चुनकर हिंदी में भी ऐसे बुलवा सकते हैं।
4 Choose A Voice यहाँ पर कई Vocals फ्री में उपलब्ध है लड़की की आवाज में या लड़का की आवाज में जिसमें आप बनाना चाहते हैं अपने नाम का रिंगटोन उस पर क्लिक कर दें अगर आपको इन वो कल को सुनना है तो प्ले ऑप्शन दिख रहा होगा साइड में उस पर क्लिक करके सुन भी सकते हैं
5 सब कुछ हो जाने के बाद नीचे CREATE RINGTONE पर क्लिक कर दें अब नीचे देखेंगे कि आपका रिंगटोन बनने लगा है।
#5 Download MP3 क्लिक कीजिए
अब आप देख पा रहे होंगे आपको नीचे दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे MP3 में Ringtone Download करने हेतु DOWNLOAD MP3 पर क्लिक कीजिए
अगर आपके पास आईफोन है तो DOWNLOAD IPHONE पर क्लिक करें
Congress अब आपने गाने के बीच में अपने नाम का रिंगटोन बनाना सीख लिया हैं (Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye) और डाउनलोड करके आप अपने फोन के रिंगटोन में सेट कर लिए सकते हैं।
आज की इस पोस्ट से आपने अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये(Apne Naam Ka Ringtone Kaise Banaye) जाते है सिखा साथ ही अपने नाम का रिंगटोन download करना भी सिखा
हमे उमीद हैं की आप को यह नाम रिंगटोन डाउनलोड वाली पोस्ट जरुर पसंद आई होगी कोई भी सवाल हो आपके मन में तो आप हमे कमेंट में पूछ सकते हैं.
नाम की रिंगटोन बनवा लिया है
Ok
Hello kaun
Fu u gh jur dh njk
Kya likhe hai aap kuch samajh nahi aaya
Ring tone mere naam Ka banaye
Aap pos ko pura padhe aap khud ringtone banane sikh jayege
Name se ringtones kaise banaye
Es post ko pura padhe aapke question ka answer mil jayega
My name ringtone