कई बार ऐसा भी होता है अपने मनपसंद gane ki ringtone हमें कहीं नहीं मिलता है और हम उस गाने को इतना पसंद करते हैं की उसी गाने को अपने मोबाइल के रिंगटोन बनाना चाहते हैं
कई बार गूगल करने पर वे रिंगटोन मिल भी जाते हैं तो हमें पसंद नहीं आती. क्योंकि जो भी लाइन हमें पसंद होती है शायद ही कहीं वे गाने की लाइन एक्सेप्ट नहीं मिल पाते हैं
ऐसे में अपने मनपसंद गाने की रिंगटोन(gane ki ringtone) खुद से बना ले तो कैसा रहेगा.
पर कैसे हम, हम आपको बता देंगे काफी आसान है. इसके लिए आपको केवल एक स्मार्टफोन होना चाहिए ।
आज के इस आर्टिकल में gane ki ringtone Kaise Banaye और साथ ही अगर आप बने बनाए किसी भी hindi gane ki ringtone, purane gane ki ringtone, new gane ki ringtone को Download करना चाहते हैं तो वह भी बताएंगे
सबसे पहले जानेंगे और समझेंगे आखिर यह रिंगटोन क्या है?(What Is Ringtone)
रिंगटोन क्या है?(What Is Ringtone)
रिंगटोन किसी टेलीफोन या मोबाइल पर आने वाली कॉल अथवा इन पर आने वाली शाब्दिक सन्देश का संकेत देने वाली ध्वनि को कहा जाता है। हालांकि ये शब्दशः ई टोन (स्वर) नहीं होती हैं, आजकल इस शब्द का सर्वाधिक प्रयोग मोबाइल फ़ोनों तथा सन्देश पर अपने रुचि और मनपसंद के अनुसार चुनी जा सकने वाली ध्वनियों के लिए किया जाता है।
अक्सर लोग को Normal RingTone और Customize Ringtone में अन्तर मालूम नहीं होते हैं
हालांकि ये Ringtone रिंगटोन दो प्रकार के होते हैं
- Default Ringtone
- Customized Ringtone
Normal Ringtone अलग-अलग कंपनियों के मोबाइल फोन, स्मार्टफोन में Default रूप से कई Ringtones पहले से ही उपलब्ध रहते हैं उसे ही Default Ringtone कहते हैं।
Customized Ringtone वे ringtone होती हैं जिसमें User आपने पसंद के अनुसार जैसे चाहें अपने रुचि के हिसाब से रिंगटोन बना सकता हैं।
प्रायर लोग कस्टमाइज रिंगटोन ही अपने फोन में लगाते हैं वहीं कुछ लोग पुराने संगीत की शौकीन होने के कारण पुराने सॉन्ग की रिंगटोन लगाते हैं।
कुछ लोग तो अपने नाम का रिंगटोन(Apne Naam Ka Ringtone) बना के इस्तेमाल करते हैं- जानिये अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनायें
एक बेहतर अनुभव के लिए आप नीचे कुछ उदाहरण पढ़ सकते हैं जिससे आपको ज्यादा समझ सकें
- आपका Cell Phone बज रहा है “आपका नाम”
- आपका फोन उठाइए “आपका नाम”.
- सुनिए आपका phone बज रही है ”आपका नाम”
रिंगटोन बनाने का तरीका (Ringtone Kaise Banaye)
किस भी गाने की रिंगटोन (gane ki ringtone) बनाने की कई तरीके हैं ओनलाइन और ऑफलाइन में दोनो तरीका से रिंगटोन कैसे बनाये जाते हैं बतलायेंगे
हालांकि आप किसी भी (gane ki ringtone) रिंगटोन बनाने के लिए मोबाइल एप्प का भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Google Play Store पर कई Ringtone Meaning Application मिल जाती हैं. जिसमें सबसे अच्छा Ringtone Maker- Mp3 Cutter हमें बेहतर लगा।
सभी के पास स्मार्टफोन होते ही है इसलिए हम Gane kee Ringtone को बनाने के लिए सबसे पहले Mobile Application से बतलायेंगे।
मोबाइल से gane ki ringtone Kaise banaen.(गाने की रिंगटोन कैसे बनाये?) जानने के लिये नीचे से पढ़े:-
- Step.1 Play Store खोले
- Step.2 सर्च करें Ringtone Maker- Mp3 Cutte
- Step.3 Ringtone Maker App Download करें
- Step.4 App को खोले
- Step.5 App Permission Allow करें।
- Step.6 Ringtone पर क्लिक करें
- Step.7 अब किसी भी गाने पर क्लिक करें
- Step.8 Edit पर क्लिक करें
- Step.9 गाने को कटिंग कर के Save Icon पर क्लिक कीजिए
- Step.10 Rename कर Save पर क्लिक कीजिए।
- Step. 10 MAKE DEFAULT पर क्लिक करके अपना Ringtone बदले।
Congress अब आपने अपने मनपसंद गाने के Ringtone अपने मोबाइल से बना लिया हैं और मनपसंद के Ringtone को अपना Ringtone में सेव कर दिया हैं।
तो देखा आपने रिंगटोन बनाना कितना आसान है Mobile Application से
कई बार आप To Trick वाली रिंगटोन सुना होगा उस प्रकार की Ringtone बनाने की सोचते होंगे लेकिन Android Application Ringtone Maker से बनाया नहीं जा रहा होगा।
इस लिये Professional Ringtone कैसे बनायें जाते हैं बतलायेंगे
Professional Ringtone Kaise Banaye
आप ऐसे कई रिंगटोन को सुनें ही होंगे जिससे कोई शायरी या कोई रोचक तथ्य होने के साथ बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहे होते हैं
इस तरह की Professional Ringtone बनाने के लिए आपको Music Editing करना थोड़ा बहुत आना ही चाहिए
मैं अभी Professional Ringtone बनाने की बात कर रहा हूँ तो आप के पास इस काम को करने के लिए कंप्यूटर, लैपटॉप होना चाहिए
इस तरह की रिंगटोन को बनाने के लिए कोई भी Music Editing Software जैसे- FL Studio, के इस्तेमाल करके अच्छी और अपने मन मुताबिक रिंगटोन बना सकते हैं
जो लोग रिंगटोन वाली वेबसाइट बनाकर रिंगटोन डालना चाहते हैं और इंटरनेट से पैसे कमाना चाहते हैं
इसे पढ़ें:- Music & Ringtone Downloading Website Kaise Bante Hai.
उन दोस्तों के लिए यह जानकारी निश्चित ही बेहद पसंद आएगी
Shayari Audio Clips और Music Clip को इस साथ करने के लिये दो मिक्सर ट्रिक की आवश्यकता होती हैं
ऐसे में FL Studio Software आपको ये ऑप्शन देता हैं की आप एक साथ कई गाने या ऑडियो को एक साथ और कई इफेक्ट लगाकर अपने रिंगटोन को बना सकते हैं।
अगर आपको FL Studio से प्रोफेशनल रिंगटोन बनाना सीखना चाहते हैं तो चाहिए तो नीचे कमेंट कर दे।
हम वीडियो या आर्टिकल के जरिए आपको इससे रिंगटोन बनाने सिखा देंगे!
Best Ringtone Downloading Website
इंटरनेट से Ringtone Download करने के अनेकों रिंगटोन डाऊनलोड वाली वेबसाइट इंटरनेट पर मजूद हैं इनमें से कुछ वेबसाइट ऐसे हैं जो प्रतिदिन New Ringtone अपने यूजर को प्रोवाइड करती है।
साथ ही Latest Ringtone सबसे पहले इसी के वेबसाइट में अपलोड होती हैं
इनमें से कुछ वेबसाइटे ऐसे भी हैं जो रिंगटोन के साथ-साथ उसमें कस्टमाइज करने की भी सुविधा अपने यूजर को देती है।
कुछ वेबसाइट ऐसे भी मिलूंगी जिसमें आप अपने नाम का रिंगटोन खुद से बना सकते हैं!
1 ITunemachine
Itunemachhine एक Free Ringtone Download वाली बेहद आकर्षक और एगी टू यूज़ इंटरफ़ेस Ringtones वाली साइट हैं
यहां पर विभिन्न प्रकार के gane ki ringtone तथा Android & iPhone के लिये Latest Mp3 Ringtone Download करने के लिए उपलब्ध है.
Itunemachhine वेबसाइट High quality Ringtone के रिंगटोन अपने नियमित यूज़र के लिए निरंतर अपलोड करती रहती है
इस वेबसाइट के सबसे खास बात आप जिस भी रिंगटोन हो डाउनलोड करना चाहते हैं उसमें आप अपने नाम भी ऑनलाइन जोड़ सकते हैं
रिंगटोन डाऊनलोड के नीचे “ADD YOUR NAME TO THIS SONG” का ऑप्शन चुनकर गाने में अपना नाम डालकर डाऊनलोड कर पाएंगे।
यहां पर कई प्रकार के रिंगटोन कैटेगरी बनाई गई है
- FEATURED RINGTONES
- NEW RINGTONES
- BEST RINGTONES
- MARIMBA RINGTONES
- BOLLYWOOD RINGTONES
- INSTRUMENTAL RINGTONES
- MESSAGE RINGTONES
- TIK TOK RINGTONES
- WWE RINGTONES
- ALARM RINGTONES
- GAME RINGTONES
- ANIMAL RINGTONES
- AFL TEAM THEME SONG
#2 ProKerala
Prokerala एक multi niche वेबसाइट हैं यहाँ पर News, Bikes, Video, Movies, Niche पर ये साइट हैं हालांकि यहां पर भी Ringtone का बड़ा कलेक्शन(collection) उपलब्ध है
इसलिए यहां पर एक अलग से रिंगटोन के पेज और कैटेगरी (category) बना दी गई है जहां अनेकों रिंगटोन डाउनलोड किया जा सकता है।
यह android phone और iPhone के लिये Ringtones, Massage tone’s, Alert Tones, इत्यादि अपने यूजर को फ्री में प्रदान करती है जहां पर करीब 43900 Ringtone उपलब्ध है.
यहां पर कई प्रकार के रिंगटोन कैटेगरी बनाई गई है जिसमें नियमित रूप पर रिंगटोन अपलोड की जाती है
- Malayalam
- Bollywood & Hindi
- Tamil
- SMS Ringtones & Message Alert
- Music
- Funny
- Sound Effects
- iPhone Ringtones
- Name Ringtones
आपने इस पोस्ट सीखें
इस पोस्ट से आपने किसी भी Gane Ki Ringtone Kaise Banaye जाते हैं सिखलाने गए साथ ही प्रोफेशनल रिंगटोन कैसे बनती है. इसकी भी जानकारी आपको मिली. लास्ट में हमने आपको रिंगटोन डाउनलोडिंग वेबसाइट के बारे में भी बताया
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा आर्टिकल बेहद पसंद आया होगा आपको इस आर्टिकल से कुछ भी नई जानकारी प्राप्त हुई हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारी हौसला बढ़ाएं!
Thanks You