Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जानिये Mp3 गाना में अपना फोटो कैसे लगायें जाते हैं?

क्या ऐसा भी मुमकिन हैं Internet से डाऊनलोड किए गए. किसी भी mp3 गाने की कवर फोटो हटा कर. अपना फोटो लगाया जा सकता हैं।

हाँ, यह मुमकिन है।

जब आप इंटरनेट से किसी भी गाने को डाउनलोड करके अपने म्यूजिक प्लेयर में चलाते हैं तो उनमें आप उस गाने की कवर फोटो के साथ-साथ अन्य डिटेल भी देखते हैं. जिससे उन गाने की पहचान होती है।

अगर आप उस गाने को किसी दोस्तों के साथ share करते हो. तब भी उस गाने के नाम और कवर फोटो उसके फ़ोन में दिखाई देता है।

कई बार आप किसी म्यूजिक डाउनलोड वेबसाइट या डीजे वेबसाइट से गाने को डाउनलोड करते हैं तो उस Mp3 गाने में आप उस वेबसाइट का नाम और फोटो देखते हैं. यह फोटो और नाम उस वेबसाइट की पहचान होती है।

आप भी उस कवर फोटो पर देखकर बता सकते हैं कि यह सॉन्ग(गाना) कहाँ से डाउनलोड की गई हैं या होगी!

ऐसे में अधिकांश लोग गाने में फोटो बदलना और MP3 गाने में अपना फोटो लगाना चाहते हैं लेकिन उनके पास कंप्यूटर या लेपटॉप नहीं होने के कारण गाने पर फोटो पर सेंट नहीं कर पाते हैं

अगर आप भी चाहते हैं Mp3 गाने में अपना फ़ोटो लगाना वो भी अपने मोबाइल से तो यह पोस्ट केवल आप के लिए ही लिखी गई हैं।

आज हम आपके लिए एक ऐसा ऐप (application) लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप फ्री और आसानी से आप किसी भी Audio Song Par Photo लगा सकते हैं।

Audio Song Par Photo Lagana बेहद आसान हैं इसके लिए आप को अपना मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना होगा, हालांकि गाने में फ़ोटो आप कंप्यूटर के एक छोटे सॉफ्टवेयर से भी लगा सकते हैं परंतु सभी के पास कंप्यूटर नहीं होते हैं

इसलिए हम पहले आपको मोबाइल फोन से गाने में फोटो लगाना (Audio Song Par Photo Lagana) बतलायेंगे.

Mp3 गाने में फोटो डालने का तरीका मोबाइल से।

किसी भी mp3 गाना में अपना फ़ोटो सेट करने के कई मोबाइल एप्लीकेशन Google Play Store पर उपलब्ध हैं जैसे- Smart Mp3 Tag Editor, Audio Tagger- Tag Music, Star Music Tag Editor इत्यादि

इनमें से सबसे अच्छा Audio Tagger- Tag Music हैं क्योंकि ये easy to Use एप्लिकेशन हैं और इसमें काफी सारे फीचर्स फ्री में उपलब्ध है।

इस एप्लिकेशन की मदद से आप ना केवल Mp3 गाना में फ़ोटो लगा पायेंगे बल्कि गाने का नाम, सिंगर का नाम, composer का नाम, Album, Year, Genre, Comment इत्यादि भी बदल पाएंगे।

Audio Tagger- Tag Music किसी भी ऑडियो फाइलों के Meta Data को बदलने के लिए एक powerful और easy to use एप्लिकेशन है।

यह batch tag-editing को भी supports करता हैं जैसे-ID3v1, ID3v2.3, ID3v2.4, iTunes MP4, WMA और आप इसमें एक साथ कई Mp3 गाने के tag में भी बदलाव कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:- Dj Voice Tag Kaise Banane Ka Tarika

चलिये अब इस एप्प की मदद से गाने में फ़ोटो कैसे डाले जाते हैं बतलाते step by step-

  1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर को खोलें।
  2. सर्च बार में Audio Tagger- लिखकर सर्च करें।
  3. पहला वाला ऑप्शन पर क्लिक करें।
  4. आप इंस्टॉल(Install) पर क्लिक करें।
  5. इंस्टॉल हो जाने के बाद ओपन(Open) पर क्लिक करें।
  6. अब नीचे दिये गये Browse पर क्लिक कीजिए।
  7. अब आप अपने गाने वाले फोल्डर को खोलें।
  8. फ़ोल्डर में से कोई एक गाने को सेलेक्ट करके निचे दिये गये Tag ऑप्शन पर क्लिक करें।
  9. अब COMMON ऑप्शन खुल गया हैं इसमे आप गाने का Title, Artist, Album, Year, Track, Genre और Comment को बदल कर नीचे Apply पर क्लिक कीजिए।
  10. अब ARTWORK ऑप्शन में जाकर गाने का वर्तमान फोटो देख सकते हैं. और Remove existing पर टिक कर के Ok करने से हटा भी सकते हैं।
  11. ARTWORK ऑप्शन के नीचे +From File पर क्लिक करके अपना फोटो चुन कर Ok पर क्लिक करने से खुद का फोटो गाने पर लगा सकते हैं।
  12. Congratulation अब आप Mp3 Song में फ़ोटो सफलता पूर्वक बदल लिया हैं

हमें पूरा उम्मीद है कि आपने. ऊपर दी गई। स्टेप को पढ़ कर Mp3 गाने में अपना फोटो लगा लिए हैं।

कृप्या ध्यान दें।:- अगर आपका फोटो गाने में चेंज नहीं हो रहा है तो आप अपने फोटो का एक्सटेंशन .PNG में बदल कर पुन: प्रयास करें।

MP3 गाने पर अपना नाम लिखने का तरीका

Smart Mp3 Tag Editor app के मदद से आप गाना पर अपना नाम भी लिख सकते है. जिसके फलस्वरूप जब भी कोई उस गाने को प्ले करेगा, गाना का टाइटल में आपका नाम दिखाई देगा।

चलिए अब गाना में अपना नाम लिखने का तरीका बताते हैं नीचे से स्टेप बाय स्टेप पढ़े:-

  1. सबसे पहले Smart Mp3 Tag Editor को खोले
  2. अब नीचे दिये गये Browse पर क्लिक करें।
  3. अब आप अपने गाने वाले फोल्डर को खोलें।
  4. फ़ोल्डर में से कोई एक गाने को सेलेक्ट करके निचे दिये गये Tag ऑप्शन पर क्लिक करें।

यहाँ नीचे song title और Artist का भी विकल्प दिखाई देंगे. यहाँ आप अपने अनुसार एडिट कर सकते है।

यानी इसमें आप अपना नाम या मोबाइल नंबर या जो भी add करना चाहते है वो कर सकते है। नाम या मोबाइल नंबर लिखने के बाद उसे सेव करने के लिए Ok पर क्लिक कर दीजिये।

अब आपके द्वारा एडिट किये गए. गाना को किसी music player app में play करके देखिये. उसमें आपका फोटो और नाम लग चुका होगा।

जानिये कंप्यूटर से गाना में फ़ोटो कैसे लगायें?

Mp3tag सॉफ्टवेयर Windows and Mac दिनों के लिए उपलब्ध हैं इससे गाना में फोटो लगाना या नाम बदलना बेहद आसान हैं।

  1. सबसे ऊपर दिये गये लिंक से Mp3Tag Editor को डाऊनलोड कीजिये।
  2. अब अपने कंप्यूटर में इसे इनस्टॉल कीजिये।
  3. पूछे गये permission को allow करें।
  4. अब अपने गाना को चुनें जिसमें आप फ़ोटो और नाम चेंज करना चाहते हैं।
  5. अब आप अपना फ़ोटो को चुनें फिर Apply करें।
  6. अब आप Mp3tag Software के मदद से गाना में फ़ोटो लगा लिया हैं

इस तरह हम गाने पर फोटो लगाने वाला ऐप्स के द्वारा किसी भी गाने में अपना फोटो और नाम लगा सकते है।

अगर आपका कोई सवाल या जवाब हैं तो नीचे कमेंट में हमसे शेयर कर सकते हैं धन्यवाद।

Conclusion

इस पोस्ट से आपने Smart Mp3 Tag Editor App का उपयोग करके किसी भी गाने में फोटो कैसे डाले जाते हैं सीखा. और हमने इस पोस्ट में गाना में अपना नाम लिखना भी बताया।

गाना में फ़ोटो डालने के फायदों के बारे में भी बतलाया साथ ही कंप्यूटर से गाना में फ़ोटो कैसे डाला जाता हैं सीखा

उम्मीद हैं आपको हमारा गाना में फ़ोटो कैसे डाले आर्टीकल बेहद पसंद आया होगा।

मिलते हैं अगले इंटरेस्टिंग आर्टिकल के साथ तब तक के लिए धन्यवाद वंदे मातरम।

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप