कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने घोषणा जारी करते हुए कहा 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को 1 माई से वैक्सीन लगाया जायेगा इसके लिए लोगों को कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन (Corona Vaccine Registration)करना अनिवार्य रहेगा यह प्रक्रिया को 28 अप्रैल से शाम 4 बजे से शुरू किया गया
भारत सरकार का कहना हैं कि 18+ सभी लोगों को वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है.
अगर आप यह सोच रहे हैं कि किसी निजी अस्पताल या वैक्सीनेशन सेंटर में जाकर आप बिना कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन किये वैक्सीन लगवा सकते हैं तो आप गलत हैं
वैक्सीन लेने के लिए सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा जो कि अनिवार्य है. उसके बाद आपको अप्वाइंटमेंट मिलेगा उसके बाद ही वैक्सीनेशन होगा. फिर आप कोरोना की वैक्सीन लगवा पाएंगे।
अब आपके मन में यह सवाल होगी कि आखिर कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन कैसे करें? और क्या- क्या डाक्यूमेंट्स जरूरी होंगे?
आपको इस माहमारी से बचने के लिए आपको वैक्सीनेशन होना होगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा.
इसलिए Government ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट का Subdomain बना कर एक Co-Win पोर्टल www.cowin.gov.in पर जाकर किये हैं
जिससे आप वैक्सीनेशन के लिए लॉगइन रजिस्ट्रेशन आसानी से कर पाएंगे।
नीचे हमने Step by Step बताया हैं कि कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं।
Corona Vaccine Registration परिक्रिया शुरू करने से पहले जाने कोरोना वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से डाक्यूमेंट्स होना जरूरी होंगे?
कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन सी डाक्यूमेंट्स होना चाहिये?
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- पेंशन डॉक्यूमेंट
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक या डाकघर द्वारा जारी पासबुक
- केंद्र/ राज्य सरकार/ सार्वजनिक क्षेत्र की लिमिटेड कंपनियों द्वारा जारी किए गए आईकार्ड
ऊपर दिये गऐ सभी डाक्यूमेंट्स में से कोई एक डाक्यूमेंट्स भी अगर आपके पास उपलब्ध हैं तो आप कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन करने के लिए तैयार हैं।
कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने का तरीका पहले की ही तरह है. आपको सबसे पहले कोविन पोर्टल selfregistration.cowin.gov.in पर या आप चाहें तो अपने मोबाइल से आरोग्य सेतु ऐप या उमंग ऐप के जरिये भी वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
हम अभी गवर्मेंट की ऑफिशियल वेबसाइट से वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करना शुरू करते हैं.
आप नीचे से स्टेप को देखकर और पढ़ कर यह परिक्रिया शुरू करें हमें उम्मीद हैं आप भी वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन सफलता से कर पाएंगे।
1. COWIN.GOV.IN को खोले
सबसे पहले cowin.gov.in पर जाये.
2. Register/ Sign In yourself पर क्लिक कीजिए
ऊपर दिया गया बटन Register/ Sign In yourself पर क्लिक करें.
3. मोबाइल नंबर डाले
अब आप मोबाइल नम्बर डाले फिर Get OTP पर क्लिक करें.
4. अपने मोबाइल पर आई हुई OTP डाले
Get OTP पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई पेज आ जायेगा जिसमें आपको अपना OTP डालना हैं.
जैसा कि आप ऊपर दिये गये फ़ोटो में देख रहे हैं. उसके बाद आप Veryf & proceed पर क्लिक करें।
ध्यान रहें OTP डालने का समय 180 सकेंड ही हैं जिसके अंदर ही आपको अपना OTP दर्ज करिये।
5. अब Register Member पर क्लिक कीजिए
OTP दर्द करने के बाद आपके सामने “Register Member” का एक बटन आ रहा होगा अब अपने या अपने किसी भी फैमिली मेंबर के लिये कोरोना वैक्सीन(Corona Vaccine Registration) का रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
6. अपना सभी पहचान भरे।
आप आपके सामने नया पेज़ खुल गया होगा यहाँ पर फोटो पहचान पत्र सेलेक्ट करन का विकल्प आया होगा
यहाँ पर कोई एक विकल्प चुन कर अपना आईडी नंबर डालना है.
हम यहाँ पर आधार कार्ड का चुनाव करता हूँ आप कोई भी डोकोमेंट चुन सकते हैं।
आधार कार्ड चुनाव करने के बाद नीचे खली जगह पर आधार कार्ड का नम्बर डाले
फिर अपना नाम डाले, फिर Gender चुने और जन्मतिथि में केवल अपना ईस्वी भरे Ex- YYYY(1999)
अब आप एक बार भी अपना दर्ज किया गया डिटेल्स को ध्यान पूर्वक देखें.
इसके बाद ‘Register’ पर क्लिक करें.
अब आप COWIN.GOV.IN पर वैक्सीनेशन के लिये सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो गया हैं।
आरे अभी रुकिये, अब आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करना होगा
7. अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करें
रजिस्टर करने के बाद आपको अपॉइंटमेंट स्केड्यूल करना होगा इसके लिए आप अपने नाम के बगल में Schedule का विकल्प होगा उस पर क्लिक करें।
अब नीचे एक बार फ़िर Schedule Now पर क्लिक कीजिए
8. अब अपना पिनकोड(Pin Code) डालें।
सर्च बार में अपना पिनकोड डालें। जहां-जहां सेंटर्स होंगे वहां-वहां पिन दिखाई देगी। चाहें तो आप अपना Pan Card भी डाल सकते हैं
9. समय और तारीख चुनें फिर Confirm करें।
समय और तारीख़ सेलेक्ट करें और Confrm पर एक क्लिक कर दें। ये समय और तारीख़ पर ही आपको कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी इसलिए तारीख़ का चुनाव ध्यानपूर्वक करें।
Congress अब आप पूरी तरह कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine)लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर लिये हैं।
हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा covid vaccine registration kaise kare आर्टीकल बेहद पसंद आया होगा।
इस पोस्ट से अगर आपको कुछ सीखने मिला होगा तो आप भी अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें. ताकि आपके दोस्त और रिश्तेदार कोविड-19 के वैक्सीन लगवाने के लिए पोस्ट को पढ़कर और देखकर आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सके
चलते चलते आपसे निवेदन है कि “कोविड-19 से सतर्क रहे” हमेशा मार्क्स पहने इसी के साथ ही पोस्ट को विराम देते हैं। वंदे मातरम