Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Number Kaise Change Kare

अगर आपने नया फोन लिया है तो आप अपना व्हाट्सएप नंबर एंड्रॉइड डिवाइस पर ही बदल सकते हैं,और अपना पुराना व्हाट्सएप अकाउंट को नया मोबाइल पर चालू रख सकते हैं WhatsApp Number Kaise Change Kare

यदि आप एक नया स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं और आप पहले से व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो आपको अपना मौजूदा व्हाट्सएप अकाउंट सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ना होगा क्योंकि आपको एक नया मोबाइल नंबर मिल रहा है।

आपको व्हाट्सएप नंबर को बदलने(whatsapp number change karna) और अपने पुराने डेटा को रखने का एक तरीका है। हालाकि, आपको इस काम को पूरा करने के लिए कुछ आवश्यकताओं का होना जरुरी हैं

आपको अपने नया फोन पर कॉल और टेक्स्ट भेजने और प्राप्त करने और इंटरनेट डाटा होना जरुरी हैं। और इससे पहले कि आप अपने पुराने फोन नंबर को खोदें, ध्यान रखें कि आपको whatsapp number change काम को पूरा करने के लिए अपने पुराना व्हाट्सएप अकाउंट(whatsapp account) का चालू रहना आवश्यकता है।इसका मतलब है कि अपने पुराने फोन नंबर के माध्यम से ही आप अपने नया whatsapp account में प्रवेश कर सकते हैं

इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए, निचे हमनें बताया है कि एंड्रॉइड डिवाइस पर अपना व्हाट्सएप नंबर कैसे बदलें(WhatsApp Number Kaise Change Kare) (व्हाट्सएप नंबर कैसे चेंज किया जाता हैं |)

WhatsApp Number Kaise Change Kare?

व्हाट्सएप पर अपना मोबाइल नंबर चेंज करना बेहद आसान है जिन्हें समझाने के लिए नीचे दिए गए लिस्ट को पढ़ कर समझ सकते हैं

  1. WhatsApp को खोलें
  2. Settings पर जाएं
  3. Account पर क्लिक करें
  4. Change number को चुनें
  5. NEXT करें
  6. पुराना मोबाइल नंबर डालें
  7. नया मोबाइल नंबर डालकर NEXT करें
  8. Notify Contacts पर क्लिक करके DONE करें
  9. SMS चेक करें
  10. SMS पर आई हुई 6 अंकों का कोड डाले
  11. WhatsApp नंबर में बदलाव सफलतापूर्वक पूरा हुआ

चलिये अब Whatsapp Mobile Number Change ( व्हाट्सएप का मोबाइल नंबर बदलने) का तरीका Step By Step बतलाते हैं. ताकि आप और भी आसानी से समझेंगे. नीचे स्टेप बाय स्टेप बताने के साथ-साथ स्क्रीनशॉट भी सम्मिलित किया गया हैं जिसे देखकर आप अपने व्हाट्सएप नंबर चेंज करना आसानी से सीख जाएंगे

Step. 1 WhatsApp को खोले.

सबसे पहले आप अपने पुराने WhatsApp को खोले जिनमें आप अपना मोबाइल नम्बर चेंज करना चाहते हैं

और नया मोबाइल नंबर में अपने पुराने व्हाट्सएप के सभी Data जैसे- चैट्स, ग्रुप, फ़ोटो इत्यादि को नई व्हाट्सएप नंबर पर पाना चाहते हैं यह संभव हैं

इसके लिए हमारे दिये गये स्टेप को को Follow करें

Step. 2 ऊपर थ्री डॉट पर क्लिक कीजिए

जब आप अपने मोबाइल में WhatsApp को खोलेंगे आपके सामने आपकी पूरी WhatsApp Massage और Contact दिखाई देगी.

अब आपको ऊपर की तरफ बायीं ओर तीन छोटे-छोटे डॉट दिखाई देगा उस पर एक बार क्लिक कीजिए।

ये सर्च ऑप्शन के ठीक बगल में होगा जैसा कि आप ऊपर दिये गये फ़ोटो में भी देख सकते हैं।

Step 3. अब Setting पर क्लिक कीजिए

थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद वही पर सबसे नीचे ‘Setting’ का ऑप्शन चुनें. उस पर क्लिक करने के बाद एक नया ऑप्शन दिए जाते हैं जो कि अब ध्यान पूर्वक आगे बढ़ने की जरूरत हैं।

Step 4. अब Account ऑप्शन को चुनें

आप आपके सामने कई अलग-अलग WhatsApp Account Setting ऑप्शन आ गई होगी. जिसमें आपको केवल पहली वाली ऑप्शन ‘Account’ पर क्लिक करना हैं।

Step 5. फिर Change number को चुनें

अब आपके WhatsApp पर नई कई WhatsApp Account Setting दिये गए हैं जैसे- Privacy, Secondary, Two-step Verification, Change number और Request account info और Delete my account

इन में से केवल ‘Change number’ पर ही क्लिक करना हैं क्योंकि अभी हमें सिर्फ WhatsApp number Change करना हैं।

Step 6. Next पर क्लिक कीजिए

अब आप WhatsApp number बदलने की प्रक्रिया में पहुंच चुके हैं यहाँ आप को नीचे दिए गए ‘Next’ Button पर क्लिक करके इस व्हाट्सएप नम्बर चेंज करने की प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं।

Step. 7 पुरानी WhatsApp number और नया number डालकर ‘Next’ करें

whatsapp number change

यहाँ पर आप ध्यान से आगे की प्रक्रिया को करें 1. में आप अपना पुराना यानी अभी चल रही WhatsApp नंबर डाले.

2. में आप नया मोबाइल नम्बर डाले जिस पर आप अपने पुराण व्हाट्सएप नम्बर का डाटा दूसरे मोबाइल नंबर में बदलना चाहते हैं ( whatsapp number change जिस नया नंबर पर करना चाहते हैं।

दोनों नम्बर डालने के बाद नीचे दिए गए Next Button पर क्लिक करें.

Step. 8 अब DONE पर क्लिक करें

Notify Contacts

यहाँ पर आप Notify Contacts भी चुन सकते हैं हालांकि यह जरूरी नहीं हैं अगर करना चाहते हैं तो Notify Contacts पर क्लिक करके All contacts या Custom भी चुन सकते हैं

Notify Contacts ऑप्शन चुनकर नीचे दिये गए ‘DONE‘ पर क्लिक करें

अब आपका व्हाट्सएप नम्बर चेंज(whatsapp number change) करने के लिये एक स्टेप और बाकी हैं जो कि नीचे दिये गये हैं

Step. 9 WhatsApp verification code डाले

whatsapp verification code
व्हाट्सएप वेरिफिकेशन कोड

व्हाट्सएप वेरिफिकेशन कोड आपने नया मोबाइल नम्बर पर आई होगी ये कोड 6 अंको का होता है जो कि मैसेज बॉक्स में आता है

नोट- अगर जिस मोबाइल से व्हाट्सएप आप बना बदल या बना रहे हैं यानी नंबर पहले से मोबाइल में लगा हुआ है तो ऑटोमेटिक आपका नम्बर पर SMS आने पर व्हाट्सएप वेरीफाई हो जाएगा।

अगर दूसरे फोन में नंबर लगा हुआ है तो आप ओटीपी डाल सकते हैं जो कि SMS में आया होगा, किसी कारण से आपके मोबाइल पर ओटीपी नहीं आता है तो आप फिर से Resend SMS पर क्लिक करें

या फिर Call me पर क्लिक करने से आपके द्वारा दिए गए नए नंबर पर व्हाट्सएप द्वारा कॉल आएगा जिसमें 6 अंकों का कोड बोला जाएगा उसी कोड को डाल कर भी वेरीफाई कर सकते हैं

Step. 10 अब आपका व्हाट्सएप नंबर बदल गया हैं

अब आपके सामने एक पॉप अप आयेगा जिसमें “Your phone number has been successfully changed from +91 1234567890 to +91 0987654321.”

लिखा हुआ आएगा इसका मतलब है कि आप ने Successfully व्हाट्सएप फ़ोन नंबर बदल लिया हैं

Congress अब आप व्हाट्सएप नम्बर चेंज करना सीख गये हैं अब आपने अपने पुराने WhatsApp number को नया व्हाट्सएप नंबर में बदल दिया हैं

WhatsApp नंबर में बदलाव सफलतापूर्वक पूरा हुआ (Whatsapp number change completed successfully)

अगर अब आपको अपना whatsapp नाम और अपना मौजूदा WhatsApp नम्बर देखना हैं तो यह भी कर बहुत ही आसानी से कर सकते हैं जिससे आप confirm हो जायेंगे की अपना व्हाट्सएप नंबर चेंज हो गया हैं कि नहीं

आपने आज की इस पोस्ट व्हाट्सएप नम्बर चेंज कैसे करें (WhatsApp number change Kaise Kare ) से आप ने अपने पुराना व्हाट्सएप नंबर को बदलना सीखे हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आई होगी और आपने अपनी व्हाट्सएप नम्बर को सफलता पूर्वक बदल लिये हैं।

फिर भी अगर आपको अपना WhatsApp number change करने में कोई परेशानी या अन्य कोई परेशानी आपके व्हाट्सएप में आ रही हैं तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछे हम आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार हैं जय हिंद जय भारत

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

3 thoughts on “WhatsApp Number Kaise Change Kare”

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप