Email Id Kaise Banaye आप लोगों को पता ही होगा कि इन्टरनेट के समय सब कुछ Digital हो रहा है और पूरी India digital हो रही है अगर हम बात करे आज से कुछ वर्षों पहले की तों हमारे पीछे के जो लोग थे उन्हें जब कोई सूचना पहुंचानी होती थी
तब वे latter लिखते थे और अपने संदेश को भेजते थे लेकिन वह संदेश कब पहुंचेगा कुछ विशेष पता नहीं होता था कभी 10-15 दिनों के बाद पहुंच जाता था कभी-कभी महिनों लग जाते थे और जिससे लोगों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था और लोगों को असुविधा होती थी
लेकिन आज के समय में ये सारी कठिनाइयां दूर हो गई है अब लोग घर बैठे कभी भी किसी भी जगह से mobile phone के click में दुनिया के किसी भी कोने में संदेश भेजा जा सकता है अब कभी भी किसी मुश्किल का सामना नहीं करना पड़ता है
अब लोग अपने अनुसार अपने जीवन में आगे बढ़ रहें हैं अब लोग सेकंडों में कहीं भी कभी email भेज सकते हैं और अपने संदेश को लोगों तक पहुंचा देते हैं। सबसे बड़ी चुनौती लोगों को. Email ID बनाने में और संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए email ID आवश्यकता होती है
इसलिए आप बिना email id banaye के कहीं भी email नहीं भेज सकते हैं।
इसे भी पढ़े – जानिये अपने नाम का रिंगटोन कैसे बनाये जाते हैं?
आज आपके ईमेल आईडी बनाने की मुश्किल को दूर कर देंगे और आपको ईमेल आईडी कैसे बनाया जाता इन हिंदी में सिखायेंगे। हमें बताने की जरूरत नहीं है कि ईमेल आईडी कितना जरूरी है आप में से कई लोगों को नहीं पता होगा
और उनके लिए हम बताएंगे तो सुनिए आज के समय आप जहां भी जाते हैं चाहे वह किसी का form भरना हो, चाहें पैसे भेजने हों, चाहें बैंक का काम हो, एसी बहुत सारी चीजों के लिए आपको email ID की आवश्यकता होती है
अब हम आपको बताते ईमेल आईडी बनाने के बारे में आप ईमेल आईडी कई website से बना सकते हैं जैसे Gmail, Hotmail and Yahoo इन सभी website का सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाता है
What is Email ID in Hindi?(ईमेल आईडी क्या है?)
आप जानना चाहते हैं कि ईमेल आईडी कैसे बनाते हैं चलिए बताते हैं परंतु उसके पहले आपको जानना जरूरी है Email ID होती क्या है करता आप ने कभी जानने की कोशिश की, अगर की तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।
चलिए अब बात करते हैं ईमेल आईडी क्या होती है. ईमेल आईडी का अर्थ है इन्टरनेट माध्यम की सहायता से अपने संदेश को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने की प्रकिया को ही ईमेल कहा जाता है
Gmail Se Email Id Kaise Banaye
चलिये अब email id kaise banta hai,(email id kaise banaye) यह जानते हैं पहले भी हम ने आपसे कहा था ईमेल ID कई प्रकार का होता हैं इस Gmail से email id बनाना पहले सीखेगे.
यहाँ से ईमेल आएडी आप सबसे आसन और सबसे ज्यादा बनाए जाते हैं Gmail से बनी हुई email id कुछ इस प्रकार का होगा yourname123@gmail.com
#1. Gmail सर्च करे
सबसे पहले आप google chrome browser को खोले फिर gmail लिख कर सर्च करे अब आप ऊपर दिये गये फोटो को देख कर क्लिक करे. या निचे क्लिक करें
#2. Create account पर क्लिक करें
यहाँ पर दो option दिये गये हैं For myself & To manage my business अगर आप अपने लिये बना रहे है तो ‘For myself‘ पर क्लिक करें.
अगर आप अपने किसी Business के लिये Email Id बना रहे है तो “To manage my business” से बनान सही रहेगा.
#3. Enter Details
अब आपके सामने Create Your Google Account का पेज आएगा यहाँ पर आपको अपना Details डालना हैं first name, last name, username,password, confirm password फिर ‘Next’ पर क्लिक करना हैं.
#4. Enter Your Personal Details
अब यहाँ पर अपना मोबाइल नंबर जो आप अभी इस्तेमाल कर रहे हैं पहले वाली Phone number वाली ऑप्शन में डाले.
Recovery email address में आप कुछ भी नहीं डालियेगा तो अभी कोई बात नहीं क्योंकि ये (ऑप्शनल ) हैं. अगर आप का कोई ईमेल id पहले से बना हुआ हैं तो इसमे डाल सकते हैं|
#5. Mobile Number Verify करें
आपने जो भी मोबाइल नंबर इसमे डाले हैं ठीक से देख ले. जो भी भी phone number डाले हैं अपना मोबाइल अपने पास रखे फिर Send पर क्लिक करें.
Send पे क्लिक करने पर आपके मोबाइल पर OTP- One Time Password आई होगी ये 6-डिजिट का होगा हालाकि यह कोई email id का Password नहीं हैं केवल आपके phone number को वेरीफाई कर रहा हैं
#6. Verification Code डाले
जो भी Verification code आपके फ़ोन नम्बर पर आई हैं उसे डाल कर Verify पर क्लिक कर दे.
#7. Note Now करें
जो भी अब नया ऑप्शन मिलेगा उसे काट से काटने के लिये Not Now पर क्लिक करके आगे बढ़े
#8. Skip करें
अभी के लिये आप Skip करे या फिर Yes, i’m in पर क्लिक कर सकते हैं. Skip पर क्लिक करने पर gmail id बन जायेगा और आपका email id आपके सामने खुल जायेगा|
इसे भी पढ़े- FAUG Game Kya hai Kaise Download Kare
#9. अब Email Id बन गया हैं
अब आपके सामने आपका email खुल गया हैं ऊपर बायीं ओर icon पर क्लिक कर ने के बाद आपका email id दिखाई देगा.
अब आप ईमेल id बनाने सिख लिया हैं Gmail Se Email Id Kaise Banaye यह समस्या ख़त्म हो गयी होगी.