क्या आप अपनी वेबसाइट के लिए Free Stock Images ढूंढ रहे हैं? तथा अपने ब्लॉग या वेबसाइट मैं इस्तेमाल करने के लिए या किसी भी प्रकार से Commercial Use करने के लिए Copyright Free Images Websites की तलाश कर रहे हैं?
अगर हां तो अब आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है.
आज हम आपको इस आर्टिकल में 10 Best free stock images website के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए बिल्कुल फ्री में इमेजेस डाउनलोड कर के उपयोग कर सकते हो
फोटोग्राफी डिजाइन का एक महत्वपूर्ण अभिन्न हिस्सा ( integral part) होता है यह तो सभी को पता ही होगा
ब्लॉक में लिखे गए आर्टिकल में अगर फोटो लगाया जाए तो आपके विजिटर को और भी ज्यादा आकर्षित करता है इसके लिए मुफ्त स्टॉक छवियों का उपयोग करना महत्वपूर्ण है
आपके ब्लॉग पोस्ट में तस्वीरें(images) लगाने पोस्ट के आकर्षण बढ़ती है और बाउंस रेट भी घटती है यानी बाउंस दर bounce rate कम करने में मदद करती है जिससे वेबसाइट को Google खोज इंजन परिणाम पृष्ठ (SERPs) (Google Search Engine Result Pages) में उच्च रैंकिंग प्राप्त होती है।
इसे भी पढ़े – Hindi Blog Website Ki Traffic Kaise Badhaye | वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये?
अगर आप सीधे गूगल पर जाकर किसी भी फोटो या वीडियो को डाउनलोड करके बिना किसी अनुमति के इस्तेमाल करते हैं तो आप बहुत बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि गूगल या अन्य किसी भी सर्च इंजन में दिखाई देने वाली फोटो और वीडियो कॉपीराइट(copyright) होती है. (subjects to copyright) के अंतर्गत हो सकते हैं
अतः जब तक यह Creative Common License(रचनात्मक सामान्य लाइसेंस) के अंतर्गत नहीं आ जाते हैं तब तक इसे पुनः इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं होती है
यदि आप गूगल के फोटो का इस्तेमाल करते है तो आपको उस पोस्ट को भी हटाना होगा यदि मालिक उस छवि को पुन: उपयोग के लिए अनुमति नहीं दे रहा है owner (स्वामी),
आनुमिति के बिना अगर आप अपने ब्लॉक के आर्टिकल में उपयोग कर लेते हैं तो निश्चित रूप से उस फोटो का owner कॉपीराइट का दावा कर सकता है जो आपकी वेबसाइट या ब्लॉक को काफी हद तक प्रभावित/ नुकसान पहुंचा सकता है
एक कॉपीराइट दावा आपकी साइट को निम्न रूप से नुकसान पहुंचा सकते है: –
- खोज परिणामों से ब्लॉग पोस्ट को टेकडाउन कर देगे
- आपको उस पोस्ट को भी हटाना पढ़ सकता है, यदि owner उस फोटो को पुन: उपयोग के लिए अनुमति नहीं दे देगे
- आपकी साइट के ट्रैफ़िक और रैंकिंग को भी प्रभावित कर सकता है
इसलिए, Google या अन्य किसी भी खोज इंजनों(search engines) या पहले से उपयोग किया हुआ फोटो या अन्य चीजों का उपयोग करने से बचे ।
अब आप सोच रहे होंगे इसका समाधान क्या है? चिंता मत करें हम हैं ना,इसका समाधान है.बहुत सरे free stock images वाली वेबसाइट उपलब्ध हैं
तो मैंने आपसे पहले भी कहा था, मैं आपको 10 सबसे लोकप्रिय वेबसाइटें बताऊंगा जो आपको 100% रॉयल्टी मुक्त (Royalty-free) कॉपीराइट मुक्त ( copyright-free) तस्वीरें/फोटो प्रदान करती हैं
What Are Royalty Free Image In Hindi
रॉयल्टी फ्री इमेज- लाइसेंस के एक प्रकार होते हैं जिसे Photography एजेंसी द्वारा स्टॉक फोटो को बेचने के लिये इस लाइसेंस को उपयोग में लाते हैं
यह Royalty Free Image लाइसेंस RM License के तुलना काफ़ी में कम प्रतिबंध होते हैं
RM का full from Rights Managed होते हैं।
इस लाइसेंस के तहत अगर आप एक बार भुगतान/खरीदते करते हैं तो आप बिना किसी अगले शुल्क की भुगतान किये बिना आप उसे हमेशा के लिए उपयोग कर सकते हैं।
आप इसे One Time Investment भी कह सकते हैं।
उदाहरण के लिये एक छोटा व्यवसाय के मालिक अपने वेबसाइट के लिये RF Images के लिये एक बार भुगतान करने का विकल्प चुन सकता है
इसका मतलब यह नहीं हैं कि आप इस इमेज का मालिक हो गये हैं अभी भी उस फ़ोटो का मालिक फोटोग्रफर या फ़ोटो बनाने वाला हैं जो इस इमेज को कॉपीराइट रखती हैं
Royalty Free Image कॉपीराइट मुक्ति नहीं हैं ना ही फ्री इमेज हैं कई कंपनियां Royalty Free Image Collection के लाइंस बेचती हैं इसमे सबसे पुराने और प्रसिद्धि Supply House Corbis Images और Getty Images हैं
कई ऑनलाईन वेबसाइट हैं जैसे- Shutterstock, istockphoto हैं जो Royalty Free Image लाइसेंस वाली RF, फ़ोटो, कलाकृतियों और वीडियो की आपूर्ति करती हैं।
और इसी लाइसेंस के तहत आप सभी को उपलब्ध कराती है।
रॉयल्टी फ्री इमेजेस के लाइसेंस के बारे में आप सभी को अब जानकारी प्राप्त हो गई होंगी अब जान लेते हैं कॉपीराइट फ्री इमेज(Copyright Free Images) के बारे में ताकि आप को और भी डाउट क्लियर हो जाए।
What Are Copyright Free Image In Hindi
कॉपीराइट फ्री इमेज उसे कहा जाता हैं जो फोटोग्राफर द्वारा किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी भी तरह से उपयोग किये जाने के लिये प्रदान किया जाता है
हालांकि किसी भी फ़ोटो व चित्र के फोटोग्रफर मालिक हैं उस के पास फोटो व तस्वीरों पर कॉपीराइट के मालिक हो सकता हैं लेकिन बस दूसरों को फोटो व चित्र उपयोग करने की अधिकार प्रदान किया जाता है।
क्या आप अब तक confuse हैं?😢 ठीक हैं अब हम साधारण भाषा में बतलाता हूं
कॉपीराइट फ्री फोटो और वीडियो CCO लाइसेंस के तहत आता है जिसमें कॉपीराइट धारकों को अपने काम को बिना किसी प्रतिबंध के जारी करने का अनुमति प्रदान करता है
CCO license को पब्लिक डोमेन “Public Domain” भी कहते हैं
इसलिए जो तस्वीरें CCO License में आते है उन्हें “Public Domain Image” भी कहा जाता हैं।
मैं यहां वेबसाइट वाली Domain Name की बात नहीं कर रहा हूं|
Public Domain में वह आते है जिसका कॉपीराइट लाइसेंस की समय सीमा समाप्त हो चुकी है या उसे उपयोग करने के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है।
नोट- CCO या Public Domain के अंतर्गत आने वाले Images या Videos को हम किसी भी उद्देश्य के लिए उपयोग कर सकते हैं इसी कारण से इसे Copyright Free Image भी कहा जाता है|
अब आप सोच रहे होंगे CC (Creative Common) क्या होता हैं?
Creative common अमेरिकी संस्था द्वारा चलाया जाता हैं. इस संस्था ने विभिन्न प्रकार के कॉपीराइट लाइसेंस भी जारी किए हैं जिसे “क्रिएटिव कॉमन” नाम से जाना जाता है
ऐसे लाइसेंस सभी लोग के लिए बिल्कुल Free हैं हालांकि दिए गए निर्देशों का पालन करना सभी के लिए उचित है
CCO यानी Creative Common लाइसेंस की व्याख्या कुछ इस प्रकार करती हैं –
Royalty Free Vs Copyright Free
इस विषय के अंत में हम आपको Royalty Free और Copyright Free में अंतर स्पष्ट करेंगे ताकि आप को इन दोनों में कंफ्यूजन ना हो और आप आसानी से समझ सके।
Royalty Free कभी भी Copyright Free नहीं हो सकता हैं. इसे और अच्छे से समझने के लिए नीचे दिये Table को ध्यानपूर्वक पढ़ें-
SN | Royalty Free | Copyright Free |
---|---|---|
1. | मुफ्त(Free) नहीं होती है. इसे एक बार खरीदना होता है कॉपीराइट फ्री नहीं होते हैं। | बिल्कुल मुफ्त होती है |
2. | नहीं बेच सकते हैं और ना ही एडिटिंग कर सकते हैं | Public Domain में होने के कारण जनता के लिए उपलब्ध होती है |
3. | कॉपीराइट फोटोग्राफर के पास सुरक्षित रहती है| | इसका किसी के पास कॉपीराइट नहीं होता है या फिर एक्सपायर होता है |
4. | उपयोग करने के अनुसार से अधिकार खरीदना होता है | उपभोक्ताओं से लाए जा सकते हैं परंतु बेच नहीं सकते हैं। |
5. | इस्तेमाल करने के लिए Shutterstock, Istockphoto से खरीद सकते हैं | Free में मिल जाती है। इसके लिये नीचे पढ़े |
कुल मिलाकर हमें क्या शिक्षा मिलती है। अगर हमें बिल्कुल फ्री तस्वीरें चाहिए तो हमें Copyright Free Images ही डाउनलोड करना होगा।
आप नीचे दिये गये Copyright Free Image Website से कॉपीराइट फ्री फ़ोटो डाऊनलोड कर सकतें हैं।
Read More- Music Website Kaise Banaye?
How To Find Copyright Free Images on Google
आप अगर चाहें तो Google से भी Copyright Free Images को खोज सकते हैं और डाऊनलोड करके आपने ब्लॉग या वेबसाइट में बिना किसी की अनुमति के उपयोग कर सकते हैं।
लेकिन ध्यान रहे किसी-किसी तस्वीरें को इस्तेमाल करने के लिए क्रेडिट भी देना पड़ सकता है।
- सबसे पहले www.google.com को खोले
- Search Box में अपने Topic के अनुसार Image के नाम सर्च करें।
- Image पे क्लिक करके फिर Tools पर क्लिक करें
- “Usage Rights” पर क्लिक करने पर आपको Drop Down Menu खुलेगी उसमें आप वर्तमान लाइसेंस देख सकते हैं।
- अब आप “labeled for reuse” को Select कर लें
- अब आप Image को Download कर सकते हैं
- Download करने के लिए Image पर क्लिक करें फिर Mouse से Right Click करके Download कर लें।
Top 5 Website For Royalty Free Stock Photos For Blog or Website
नीचे हमने सर्वश्रेष्ठ कॉपीराइट फ्री फ़ोटो वाली वेबसाइटो के लिस्ट सम्मिलित किया हूँ इस वेबसाइटो से आप किसी भी Image को डाऊनलोड करके आपने Blog व Website में उपयोग कर सकते हैं।
- Pixabay
- Pexels
- Unsplash
- Stocksnap
- Burst By Shopify
अब मैं आपको इस 5 वेबसाइटो के बारे में Details में बतलाते हैं जो कि सभी वेबसाइट में एक ही हैं लेकिन कुछ अंतर हो सकता हैं।
Pixabay
Pixabay.com एक अंतरराष्ट्रीय Copyleft और Free To Use फ़ोटो शेयरिंग वेबसाइट है यहाँ से आप फ़ोटो, ग्राफिक, फिल्म के लिये फ़ोटो, और संगीत और भी अन्य CCO(Creative Commons Zero) license के साथ डाऊनलोड करके उपयोग कर सकते हैं
Pixabay को 1Billion से ज्यादा लोग Free Image Download करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इस वेबसाइ को 24 नवंबर 2010 को लांच किया गया था
इसमें 1,188,454 फ्री फ़ोटो व अन्य मीडिया उपलोड हैं. हमें सबसे बढ़िया CCO वाली वेबसाइट में ये वेबसाइट बहुत पसंद हैं क्योंकि इसमें नियमित रूप से मीडिया उपलोड की जाती हैं।
और भी कई बढ़िया फीचर्स हैं इस में जो निम्न हैं-
- यह Completely Free हैं, और इसमें कोई Distracting ads भी नहीं आती हैं।
- Direct Download होती हैं और अलग-अलग Size की भी Option हैं।
- इसमें आपको किसी को credit देने की भी आवश्यकता नहीं हैं।
- अगर आप चाहें तो मीडिया फ़ाइल को डाऊनलोड करने के लिये photographer owner को donate भी कर सकते हैं।
अब देरी किस बात की जाइये और दिल खोलकर Download कीजिए. free stock photos and videos को बिना किसी की अनुमति लिये।
Pexels
Pexels.com भी Copyright Free Images Downloading Website हैं यहाँ से आप तस्वीरों को high-quality में डाऊनलोड कर सकते हैं और आपने ब्लॉग वेबसाइट व अन्य Platform में लगा सकते हैं।
इतना ही नहीं, आप इस तस्वीर को Social Media Platform, पोस्टकार्ड, पत्रिका, किताबें, एल्बम इत्यादि पर भी डाल सकते हैं
जब आप इस वेबसाइट को खोलेंगे आपके सामने Search Box दिखाई देगा आप इसमें किसी भी टॉपिक सर्च करके इसके copyright free स्टॉक से तस्वीरें को हाई क्वालिटी के साथ डाउनलोड करने की सुविधाएं प्रदान करती हैं।
यहां अपलोड होने वाली तस्वीरें किसी ना किसी उपभोक्ता द्वारा की गई होती है या अन्य कॉपीराइट फ्री वेबसाइट से प्राप्त की हुई होती है
यहाँ भी अगर आप चाहें. फोटोग्राफर को उसके मेहनत के लिए donation भी कर सकते हैं
Unsplash
Unsplash.com पर भी आप को हाई क्वालिटी के फोटो मिल जाएंगे जो कि CCO लाइसेंस के तहत आप सभी को डाउनलोड करने के लिए सुविधा प्रदान करती है
यह वेबसाइट केवल कॉपीराइट फ्री फोटो प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है यहां पर आपको वीडियो डाउनलोड करने के लिए नहीं मिलेगा.
इस वेबसाइट में बहुत सारे इमेज के केटेगरी बनाए गए हैं जिससे आप के ब्लॉग वेबसाइट के फीचर्स इमेज लिए मनचाहा फोटो डाउनलोड करने के लिए तलाश कर सकते हैं।
Read More-Cloudflare CDN को WordPress Blog में Setup कैसे करें और क्यों?
Stocksnap
Stocksnap.io में बहुत ज्यादा मात्रा में तस्वीरों को उपलोड नहीं कि गयी हैं लेकिन अब इस वेबसाइट में भी नियमित रूप से तस्वीरों को अपलोड करने का काम किया जा रहा है. यह वेबसाइट भी पूरी तरह से Copyright Free हैं जो CCO लाइसेंस के तहत आती है
इस वेबसाइट में एक सबसे अच्छा ट्रेंडिंग फीचर्स है, जहां से आप यह पता लगा सकते हैं कि कौन सा फोटो सबसे अधिक बार डाउनलोड किया गया है
Burst by Shopify
Burst एक Free Stock Photo का एक प्लेटफॉर्म हैं इसे Shopify द्वारा बनाया गया है यह वेबसाइट अपने उपभोक्ता के लिए लगातार कॉपीराइट फ्री, नये और high regulation photo फ़ोटो उपलोड किये जा रहे हैं
आप यहाँ से भी किसी भी फ़ोटो को download करके इस्तेमाल कर सकते बिना किसी को credits दिये हुए।
FreePik
Freepik एक प्रीमियम वेबसाइट है हालांकि यह वेबसाइट Free Image और Paid Image प्रदान करती है यह वेबसाइट 2020 में Royalty Free और Copyright Free Image Download करने वाली सर्वश्रेष्ठ वेबसाइटों में से एक हैं।
इस वेबसाइट में विभिन्न प्रकार के अलग-अलग Category हैं जिनमें अमेजिंग Vector Image, Copyright Free Images और Royalty Free Images उपलब्ध है.
इस वेबसाइट के इन तस्वीरों को इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग व वेबसाइट के लिए होम पेज को आकर्षक बना सकते हैं।
Gratisography
GratisoGraphy में उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें उपलोड करती हैं यहाँ से आप personal या Professional Project में उपयोग करने के लिए उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें ढूंढ सकते हैं। और यहाँ की भी तस्वीरों को उपयोग करने के लिए कोई Credits नहीं देना होगा हाँ आपने सही सुना।
अब देरी किस बात की अभी जाइये और Copyright Free Images Download कीजिये।
Read More- सबसे सस्ता डोमेन और होस्टिंग – GoViralHost Review
Conclusion:-
अगर आप Online कुछ भी काम करते हैं तो आज की आर्टीकल से आप को बहुत लाभ हुआ होगा आपको हमारी आर्टिकल पसंद आ रही है तो हमारी हौसला बढ़ाने के लिए नीचे Comment में अपनी प्रतिक्रिया जरूर व्यक्त करें धन्यवाद.
इस पोस्ट से हमें यह शिक्षा मिलती है कि किसी भी तस्वीरों को अच्छी तरह से जाने बिना उसे इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। हो सकता हैं वो तस्वीरें कॉपीराइट हो।
इस आर्टीकल से आपने Copyright Image के बारे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त किये साथ ही हमने आपको Royalty Free Vs Copyright Free में अन्तर बताया और कॉपीराइट फ्री तस्बीरों को गूगल से डाऊनलोड कैसे किया जाता हैं यह भी बताये और तो और हमनें आपको Copyright Free Downloading Website List भी बतलायें जहाँ से आप को उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें फ्री में डाउनलोड करने को मिलता हैं।