जब आप इंटरनेट पर कुछ ख़ोज करते हैं तो आपका सामना डोमेन नाम से जरूर हुआ होगा जैसे कि कोई भी गूगल पर खोज ते है उसके रिज़ल्ट में जो भी सामने आता हैं वो डोमेन के सहारे दिखई देता हैं आज हम डोमेन नाम क्या हैं और डोमेन कितने प्रकार का होता है साथ ही डोमेन नाम कहाँ से ख़रीदना चाहिए सिखने वाले है इस पोस्ट के ज़रिए.
डोमेन नाम के जरिये आप अपना वेबसाइट ब्लॉग नहीं बना सकते हो जैसे कि आपको पता होगा डोमेन नाम खरीदना वेबसाइट के लिए कितना जरूरी हैं. डोमेन नाम क्या हैं और कहा से खरीद ने से पहले डोमेन क्या हैं
उसके बारे में पूरी जानकारी होना जरूरी है वरना आप तो चलिए सिख लेते हैं
डोमेन नाम क्या हैं (what is domain name In Hind Puri Jankari)
डोमेन नाम प्रकार का वेबसाइट का पहचान होता हैं ज जिसे DNS भी कहा जाता हैं DNS का फूल फॉर्म (Domain Naming System) होता हैं Domain Name एक ऐसा सिस्टम होता हैं जिससे वेबसाइट ब्लॉग का नाम कारण करता हैं
वेसे तो वेबसाइट IP Address (internet protocol Address) से जुड़े हुये होते हैं उसी से चलता हैं IP Address देखने में कुछ इस प्रकार का होते हैं (123.153.111.157) जब आप किसी भी वेबसाइट के डोमेन नाम को ब्राउज़र में टाइप करते है तो उस domain से जुड़े IP Address Browser को बातलाता हैं कि वो वेबपेज कहा पर है.
में आपको डोमेन DNS एक आसान उदाहरण में बतलाता हू. दुनिया मे बहूत सारे लोग होते हैं सभी का अगर कोई पहचान नहीं हो तो आप उसे कैसे खोजेंगे इस लिये सभी लोगो का अलग-अलग नाम और पता से उस आदमी का पहचान सकते है आसानी से उसी प्रकार वेबसाइट को पहचानने के लिये डोमेन नाम का सहारा लेते हैं.
डोमेन नाम कितने प्रकार का होता हैं?
डोमेन नाम बहूत प्रकार का होता हैं नीचे हमने पॉपलर डोमेन नाम Types दिया हूं आप देख सकते हों.
वेसे तो डोमेन के बहुत प्रकार होते हैं लेकिन जो Common Use किये जाते है मैं उस के बारे मैं बतला देता हूँ Domain Name Choose वेसा करे जो आपकी वेबसाइट के लिए फायदेमंद हो साथ ही गूगल में seo करने में कोई प्रॉब्लम ना आये सही से आपकी वेबपेज गूगल शर्च में आये तो चलिये Domain Types के बारे में दीपली सीखे.
TLD Type Domain
TLD high-level डोमेन होता हैं वेबसाइट के लिये TLD बहुत फायदेमंद होता हैं लोग वेबसाइट इस लिये बनाते हैं ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा आये और हमारी ब्लॉग वेबसाइट पर ज्यादा टाइम दे ताकि हमें ज्यादा Income भी हो पैसे कमाने (incom) के लिये लोग गूगल एडसेंस(Adsense) से अपरोवल लेना होता हैं
हमे आपने पहली वाली ब्लॉग पर एडसेंस का अपरोवल 15 दिनों में ही ले लिया था आपको TLD डोमेन ही लेना चाहिए क्योंकि आपके लिये सही होगा.TLD के कुछ एक्सटेंशन नीचे दिया हूं आप देख सकते हो जो भी पसंद हो खरीद सकते हैं आपने वेबसाइट और ब्लॉग के लिये.
- .com
- .edu
- .net
- .Org
- .biz
- .Org
- .Gov
.com एक्सटेंशन डोमेन एक Highesh Rank Domain नाम होता हैं इस डोमेन का यूज़ सभी तरह के वेबसाइट बनाने में कर सकते हैं चाहें वो ब्लॉग हो या वेबसाइट
.Edu एक्सटेंशन वाली डोमेन पर आप पढ़ाई (Education) रिलेट वेबसाइट बनाने के लिये यूज़ में ला सकते हों.
.Net Domain वाली आप नेटवर्क से जुड़ी वेबसाइट बनाने के लिये ले सकते हों
.Biz एक्सटेंशन डोमेन बिजनेस (business) के लिये होता हैं.
.Gov एक्सटेंशन डोमेन सरकारी (Government) Related होता हैं
अब आपको डोमेन नाम चुनने में कोई परेशानी नहीं हो गई. आब बात आती हैं डोमेन नाम कहाँ से खरीदे नीचे दिये गये वेबसाइट से डोमेन ख़रीद सकते हैं
डोमेन नाम कहाँ से खरीदे (Domain Buy Kaise Kare)
डोमेन ख़रीदने के लिये- जरूरी जानकारी आपको बातला देता हूँ. Domain Name आपको बहूत सारी डोमेन प्रोवाइडर आपको डोमेन ख़रीदे का आप ऑप्शन देता हैं डोमन आपको होस्टिंग कंपनी भी प्रोवाइडर करती हैं नीचे कुछ डोमेन प्रोवाइडर के वेबसाइट दिया गया हैं आप उसे से ख़रीद सकते हैं
- GoDaddy
- BigRook
- NameCheap
- Net4India
ये सारी डोमेन कंपनी आपको आपकी वेबसाइट के लिये Domain प्रोवाइड करते हैं.
Domain Name कैसा चुनें जिसे SEO में फायदा हो?
- डोमेन इसमे हमेशा आपने ब्लॉग या वेबसाइट के Niche पर ही चुनें ताकि SEO में मदद हो
- ऐसा डोमेन नाम चुनें जो छोटा हो और सभी को आसानी से याद भी रहे.
- TLD डोमेन ही चुनें
- यूनिक डोमेन नाम चुनें किसी डोमेन नाम की कॉपी ना करें
- सबसे जरूरी बात आपने डोमेन नाम में कोई नम्बर या Symbol ना रखे।
यह भी पढ़े:
Conclusion:
वेबसाइट बनने के लिये कितना जरूरी हैं डोमेन नाम का ये बात आपको पता चल गया होगा दोस्तों आपको हमारी डोमेन नाम क्या हैं और कहाँ से ख़रीदे वाली ये पोस्ट केसी लगी कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बतलाये मिलते है अगले पोस्ट में तब तक के लोए धन्यवाद आप का दिन शुभ रहे।