आज हम आपको बताएंगे PUBG Facts in Hindi के बारे में पब्जी जिसका पूरा नाम “प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड” हैं जिसे आयरलैंड के व्यक्ति Brendan Greene द्वारा बनाया गया है ये बचपन से ही बैटल रॉयल और शूटिंग गेम के शौकीन थे।
PUBG Game साल 2017 में PC और XBOX जैसी प्लेटफार्म के लिए लांच किया था PUBG को आप लोग भली-भांति जानते हैं, या खतरनाक गेम जिसने भी एक बार खेला बस वह खेलता ही चला गया।
- इसे भी जरुर पढ़े- 101 मजेदार रोचक तथ्य Interesting facts
आज के समय एक घर में कम से कम से कम एक व्यक्ति PUBG का खिलाड़ी है लेकिन पक्षी के बारे में ऐसी बहुत सारी जानकारियां (PUBG Facts) हैं जो बहुत कम लोग जानते हैं जिसे जानने के बाद आप कहोगे गजब, फैंटास्टिक, माइंड ब्लोइंग, तो चलिए शुरू करते हैं आज की रोचक कथा
इसे पढ़े- PubG game best alternative क्या है ?
PUBG Facts in Hindi
PUBG Facts No 1.
PUBG में जो Erangel नामक Map होते हैं क्या आपको मालूम हैं. उस मैप का नाम कैसे पड़ा? इसके पीछे बहुत मस्त कहानी हैं अगर आपको नहीं मालूम तो अब जान लीजिए|
PUBG का जो क्रिएटर हैं Brendon Greene उसकी बेटी काम नाम Eryn अगर आप Angle से combined करें तो ERANGEL बनता हैं इसी से मिला इस मैप को मिला अपना नाम, हैं ना गज़ब
इसी बात पे आप इस आर्टीकल को अपने दोस्तों के साथ share कर दे। इस मैप को Brendan Greene ने स्वयं डिजाइन किया है।
PUBG Facts No 2.
आप सभी को Pubg Ful From आप सभी को मालूम ही होगा पर आपको मालूम है ये नाम कहाँ आया या मिला आप को मालूम हैं. अगर नहीं अब जान लो
P- | Player |
U- | Unknown’s |
B- | Battle |
G- | Grounds |
PUBG का एक Creator हैं. जिनका Nickname Playerunknown हैं, जो इंटरनेट पर इसी नाम से फेमस और प्रसिद्ध हैं. इसलिए उन्होंने गेम का नाम भी अपने नाम पे रख दिये हैं।
PUBG Facts No 3.
आप सभी को ये तो मालूम होगा छोटे Smartphone व काम RAM वाली स्मार्टफोन के लिए pubg Lite launch किया गया है. क्या आपको ये मालूम है PUBG mobile Lite को कब launch किया गया था? Pubg mobile क्रेज़ को देखते हुए tencent ने pubg Lite 19 अगस्त को release कर दिये थे।
PUBG गेम PC और XBOX के लिए 23 March 2017 में लांच किया गया था यह किसी एक ही साल में इतना हंगामा मचाया की इस गेम को मोबाइल के लिए भी बना दिया गया
PUBG Facts No 4.
PUBG गेम जापानी मूवी से प्रेरित होकर बनाया गया हैं. इस मूवी में कुछ लोगों को एक टापू पर छोड़ दिया जाता है और यह लोग एक दूसरे से आपस में लड़ते हैं अंत में सिर्फ एक ही बच जाता है “है ना एकदम सेम टू सेम इस PUBG गेम में…
PUBG Facts No 5.
PUBG एक ऐसा इकलौता गेम है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा खेले जाते हैं| यह गेम केवल भारत में 30 मिलियन को पार कर चुकी है और यह नॉक डाउन में पब्जी के खिलाड़ी बढ़ते ही जा रहे हैं और अब तक इस पॉपुलर गेम के 220 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं।
PUBG Facts No 6.
PUBG खिलौने वाले को सबसे ज्यादा डर रेड जोन और ब्लू जोन से लगते हैं गेम में ज्यादातर खिलाड़ी इसी से मर जाते हैं यानी शहीद हो जाते हैं,😂 ब्लू जोन एक प्रकार का सर्कल होता है जो समय के साथ साथ छोटा होने लगता है यानी काटने लगता है. क्या आपको पता है PUBG में ब्लू जॉन का आईडिया कहां से आया? सोवियत संघ की सेना से लिया गया हैं।
PUBG Facts No 7.
PUBG को खेलने वाला सभी अपने आपको डॉक्टर समझते हैं मतलब आप अपने आपको आसानी से “हिल” करते हैं. और अपनी जान बचा सकते हैं
PUBG Facts No 8.
PUBG Game में सभी को मारने के बाद विनर विनर चिकन डिनर ( Winner Winner Chicken Dinner ) का इनाम घोषित होता हैं। अगर आप “winner winner chicken dinner” क्या होता है अगर आप नहीं जानते हैं तो अब जान लीजिए।
दरअसल 19वीं सदी में जुएं का गेम खेला जाता था. जब कोई ज्यादा पैसे जीत लेता था तो उसके बदले में लोग चिकन का डिनर पार्टी करते थे. उन पार्टी को वे लोग “विनर विनर चिकन डिनर” से घोषित करते थे और अब इस “विनर विनर चिकन डिनर” PUBG से पता चल रहा है।
PUBG Facts No 9.
PUBG के बारे में आपने सब कुछ तो जान लिया अब इसकी कमाई के बारे में भी जान लीजिए इसकी कमाई के मामले में ज्यादातर गेम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है | पब्जी कमाई के मामले में दुनिया के 10 सबसे अधिक कमाई करने वाले गेम के सूची में शामिल हो चुके हैं|
PUBG Facts No 10.
PUBG लांच होने के 3 दिन के अंदर इस गेम में 11 मिलियन डॉलर यानी ₹700000000 से भी ज्यादा कमा लिए थे. इस गेम को कई अवार्ड भी मिले हैं जैसे- बेस्ट पीसी गेम ऑफ द ईयर, मल्टीप्लेयर अवार्ड तथा एक्शन गेम ऑफ द ईयर आदि जाहिर सी बात है यह गेम इतना पॉपुलर है इसे तो अवार्ड मिलना ही चाहिए था|
- इसे भी जरुर पढ़े- Facts On Eyes In Hindi आंखों से जुड़े रोचक जानकारी हिंदी में
अब आपने पब्जी के अजब गजब और अनेक अनोखी PUBG Facts in Hindi को जानकर आप हैरान हो गए होंगे अगर आपको ऐसे ही रोचक तथ्य के जानकारी पढ़ना और रोचक तथ्यों के बारे में जानना पसंद है तो आप हमारी ब्लॉग को अभी सब्सक्राइब कर लीजिए क्योंकि इस वेबसाइट ब्लॉग में अनेकों रोचक तथ्य भाड़े पड़े हैं।
Thank your for sharing such really nice information sir