Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यूपीएससी परीक्षा देने से पहले जाने UPSC Exam की पूरी जानकारी हिंदी में

आज हम बात करेंगे भारत की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा के बारे में। UPSC जिसका पूरा नाम है- संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commision)

UPSC Exam Pattern In Hindi

UPSC की परीक्षा तीन चरणों में होती है तो आइए जानते हैं इन परीक्षा के बारे में।

  1. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  2. मुख्य परीक्षा (Mains exam)
  3. इंटरव्यू (Interview)

#1.प्रारंभिक परीक्षा- इस परीक्षा में 2 पेपर होते हैं।

  1. GS1
  2. CSAT

GS1 – यह ऑब्जेक्टिव टाइप होता है। यह 200 अंक काहोता है। इसमें 100 प्रश्न होते हैं। प्रत्येक प्रश्न 2 नंबर का होता है। मुख्य परीक्षा देने के लिए इस पेपर में पास करना जरूरी है। तभी मुख्य परीक्षा (mains) दे सकते हैं।

CSAT- यह क्वालीफाइंग (Qualifying) होता है। इसमें 33% अंक लेन पड़ते हैं। तभी Gs1 का पेपर चेक होता है। यह भी 200 नंबर का होता है। इसमें 80 प्रश्न हेट हैं। प्रत्येक प्रश्न 2.50 नंबर का होता है।

प्रारंभिक परीक्षा जून में होती है। यह परीक्षा पास करने के बाद हम बात करते हैं मुख्य परीक्षा की।

मुख्य परीक्षा (Mains)

मुख्य परीक्षा लिखित होती है। इस परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं।

4 GS के पेपर+ 2 ऑप्शनल(optional) के पेपर+ 1 निभन्ध (essay) का पेपर+ 2 भाषा (language) के पेपर= 9 Paper

S.No.SubjectMarks
1.Essay250
2.General Studies 1250
3.General Studies 2250
4.General Studies 3250
5.General Studies 4250
6.Optional Paper 1250
7.Optional Paper 2250
8.Language 1(English Compulsory)300
9.Language 2300
Subject Name List Mains

Language के पेपर 300 नंबर का होता है।यह पेपर क्वालीफाइंग (Qualifying) होता है। इसमें भी पास करना जरूरी है नही तो बाकी के पेपर चेक नही होंगे। इसमे पास करने के लिए 25% नंबर लाना जरूरी है।

GS और निभन्ध (essay) के पेपर 250 नंबर के होते हैं, ऑप्शनल(Optional) के दो पेपर होते हैं। प्रत्येक 250-250 नंबर के होते हैं।

मुख्य परीक्षा (Mains) में 1750 नंबर का परीक्षा होता है। मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू (Interview) के लिए बुलाया जाता है।

इंटरव्यू (Interview)275 नंबर का होता है। उपासक (UPSC) कुल मिला कर 2025 नंबर का होता है। उपासक(UPSC) एग्जाम देने के लिए न्यूनतम आयु (Minimum age) 21 वर्ष होती है।

UPSC Eligibility In Hindi

आइये अब हम बात करते हैं। यूपीएससी(UPSC) के योग्यता(Eligibility) के बारे में।

उपासक(UPSC) का एग्जाम देने के लिए विद्यार्थी (Student) को कम से कम ग्रेजुएशन (Graduation) के लास्ट ईयर (last year) में होना चाहिए या ग्रेजुएशन (Graduation) खत्म (Complete) होना चाहिए। नही तो अभ्यर्थी (aspirants) इस एग्जाम को नही दे सकते।

उपासक(UPSC) के एग्जाम के लिए ऐज (age) लिमिट कुछ इस प्रकार हैं।-

  • General के लिए उम्र 21-32 साल तक होती है और प्रयास (attempt) 6 बार कर सकते हैं।
  • OBC के लिए उम्र 21-35 साल तक होती है और प्रयास (attempt) 9 बार कर सकते हैं।
  • SC or ST के लिए उम्र 21-37 साल तक होती है औरप्रयास (attempt) 37 साल होने तक दे सकते हैं अर्थात कोई लिमिट नही है।
CategoryUPSC Age Limit-Upper RelaxationNumber Of Attempts
General326
OBC359
SC/ST37Unlimited Up-To Age Limit
Defence Services Personnel359
Persons With Benchmark
Disability EWS
359
upsc Age Limit Chat

1 thought on “यूपीएससी परीक्षा देने से पहले जाने UPSC Exam की पूरी जानकारी हिंदी में”

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप