Gap Certificate In Hindi यह पोस्ट केवल विद्यार्थी के लिए लिखी गई है आज हम चर्चा करेंगे Gap Certificate के बारे में गैप सर्टिफिकेट क्या हैं(What is Gap Certificate) gap certificate क्यों बनाए जाते हैं
Gap certificate बनाने का तरीके कौन-कौन से हैं गैप प्रमाण पत्र के बनाने के कारण(Reasons for Gap Certificate)क्या हो सकता हैं सब कुछ हिंदी में बतलाने वाले हैं gap certificate in Hindi पोस्ट में आपका स्वागत हैं
पोस्ट को शुरू करने से पहले जानते हैं gap certificate के बारे में फिर सीखेंगे इसे बनाया कैसे जाता है उम्मीद है आपको यह जानकारी आपके लिए महत्वपूर्ण होगी
Red More- Computer की जानकारी हिंदी में सिखों और फूलों के नाम जानने के लिये इस पोस्ट को पढ़े
What is Gap Certificate
Gap Certificate In Hindi– कॉलेज(college) विश्वविद्यालयमैं नामांकनके समय में मांगा जाता है अगर आपकॉलेज किसी कारण वश पढ़ाई का अंतराल लेते हैं
आसान भाषा में कहूं तो अगर आप 12वी कर केअपनी पढ़ाई को छोड़ दिए हैं फिर से आप 1 साल बाद या उससे भी अधिक साल बाद पढ़ाई पुनः शुरू करना चाहते हैं, तो आपको Gap Certificate बनवाना होगा तब आपका नामांकन विश्वविद्यालय या कॉलेज में ली जाएगी
जितने भी समय का Gap लिया है आपने उसका प्रमाण पत्र बनवाना होगा आज हम इसी विषय में चर्चा करेंगे पूरी डिटेल्स में
Reasons For a Gap Certificate
ऐसे कई कारण हो सकते हैं जो आपको पढ़ाई से दूर करता हो वैसे देखा जाए तो अंतराल एक वर्षों से लेकर कई वर्षों तक हो सकता है हमने कुछ कारण(Reasons) नीचे बताए हैं जिसके कारण विद्यार्थी अपने पढ़ाई से अंतरालले लेते हैं
- गंभीर स्वास्थ्य समस्या
- व्यक्तिगत घटनाएं भी हो सकता है
- रोजगार या धंधा
- पैसों की समस्या
- अन्य परीक्षा की तैयारी
- खेल कूद या शौक
- या निजी अन्य कारण भी हो सकते हैं
Gap होने के Reasons के बारे में हमने ऊपर देखा और भी कई कारण हो सकता हैं कॉलेज विश्वविद्यालय में पढ़ाई छोड़ने की Reasons For a Gap Certificate
हम किसी कारण बस पढ़ाई छोड़ चुके हैं और हम अब चाहते हैं फिर से पढ़ाई शुरू करना विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करना अब हमें Gap Certificate बनवाने की जरूरत है
तो चलिए सीख लेते हैं Gap Year Certificate बनाने के तरीके हिंदी में
Gap Year Certificate बनाने का तरीका
Gap Year Certificate-बनाने का मुख्यतः तीन साधन होते हैं तीनों ही साधन हम आपको बताएंगे
- Online Gap Certificate
- Official Gap Certificate
- Offline Mode Gap Certificate
Online Gap Certificate कैसे बनायें
अगर आप चाहते हैं आपका Gap certificate Online बनवाना तो आप सबसे पहले आपको एक वेबसाइट पे जाना होगा फिर आपको उस वेबसाइट में पूछें गये सवाल को भरना होगा,
कुछ document भी होना जरूरी हैं जैसे – Name Mother name, Father name, Gap करने की कोई वजह, State name, Gap year certificate बनाने की उद्देश, Address, Email id Mobile number, Mark sheet 10/12th इत्यादि
अगर ये सब आपको पता है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं आप नीचे बतलायें गये कुछ Steps follow करें
Step 1 Edrafter.In पे जाये
यहाँ से आप इस वेबसाइट को खोले edrafter.in/gap-year-affidavit पेज खुलने के बाद आप Online Form भरे
Step 2 Online form को पूरा भरे
Step 3 Add To Card करें
Step 4 Payment करें 219 रुपयें
अब आपका Gap certificate बन के आपके दिये गये पता (Address) पर पहुंच जाएगा Gap Certificate बनने के बाद कुछ ऐसा दिखेंगे जो आप नीचे देख सकते हैं
Offline Gap Certificate कैसे बनायें
Gap Certificate offline- आपवकील दोबारा बनवा सकते हैंउसके लिए आपके पास एक स्टांप पेपर होना चाहिए
स्टांप पेपर आप ₹10 वाली भी ले सकते हैं या आप ₹50 वाली भी ले सकते हैं याह जरूरी नहीं है कि आप ₹50 वाले ही स्टांप पर पेपर ले
अगर आप किसी वकील के पास जाएंगे तो आपको वह बोलेगा कि आपको स्टांपपेपर 100 ले ले या फिर 50 वाले लेकिन आपको 10 वाले ही स्टांप पेपर लेना है ऐसा नहीं है कि आपको 180 वाले स्टांप पेपर ही Gap certificate के लिये valid होंगी
आप gap प्रमाण पत्र 10 वाले Stamp Paper(पेपर) पर भी बनवाया जा सकता हैं
आप इस Stamp Paper खरीद लेना उसके बाद आपको उस स्टांप (Stamp) पेपर पर कोई एक gap Reason लिखना है या फिर आप टाइप भी करवा सकते हैं टाइप राइटर से
अब आपको NOTARY करवाना होगा Notary एक प्रकार का टिकट और मुहर होता है जो आपको वकील करके दे देगा उसमें आपको ₹50 लग सकते हैं
में एक बार फिर आसान तरीका से मैं आपको नीचे gap certificate offline बनाने की तरीका बता देता हूँ
- ₹10 वाली Stamp Paper लें
- अपना Reasons लिखें/ typing करें
- वकील से NOTRY करवाये
अब आपका gap certificate बन गया हैं अब आप अपने गैपप्रमाण पत्र को दिखाकर कॉलेज जा विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकते हैं
एक और तरीका है Study gap Affidavit Form भर केभी आपgap certificate आसानी से बनाया जा सकता है
Study Gap Affidavit Form
Study Gap Affiliate- आप बनवा सकते हैंइसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा यह form आपको नीचे मिल जाएगा STUDY GAP AFFIDAVIT FORM यहाँ से करे
यह Study Gap Affidavit बनाने से पहले आप अपने कॉलेज में पहले पता कर ले यह Study Gap AFFIDAVIT मान्यता प्राप्त है या अभी नहीं अगर है तो आप gap year certificate इस form को भर कर भी आसानी से बना सकते हैं
- Download STUDY GAP AFFIDAVIT FORM
- इस फॉर्म को पर भरे
- किसी ब्लॉक या प्रिंसिपलसे मोहर करवा ले
बस आपका काम हो गया है अब आपका Gap Certificate In Hindi में बनकर तैयार है हमें पूरा उम्मीद है किआप अपना Gap Certificate आसानी से बना लिया होगा आपको हमारा यह पोस्ट अच्छे लगे तो अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें ताकि उसे भी थोड़ा मदद हो जाए और आपका दोस्त भी Gap Certificate Kaise Bnate hai सीख सकें । पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिये धन्यवाद
Excellent post. I used to be
checking constantly this weblog and I’m impressed!
Very useful info specifically
the last part :
) I take care of such info much.
I was seeking this certain info for a long time.
Thanks and best of luck.