Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Mitron App की सच्चाई पहले जाने | Mitron Tv App Owner Name & Details

आज हम बताएंगे आपको सच्चाई भारत में एक Mitron App है  जो कि बहुत ही पॉपुलर हो रही है 25 मई से ये पॉपुलर होनी शुरू हुई थी और कुछ दिन पहले  यह  App गूगल प्ले स्टोर नम्बर ५बे में चल रही थी,

आपको यह गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी, तो सबसे पहले मैं कहूंगा “सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” हिंदुस्तान के लोग इतने भोले हैं कि हमारे में से कोई या कोई बाहर का बंदा हमें बेवकूफ बना सकता है|

यह सोच कर कि टिक टोक (Tik Tok) के खिलाफ तो इतना नफरत (Hates) कर रहे हैं क्यों नहीं उसका फायदा उठाया जाए क्योंकि आजकल यह सब बहुत चल रहा है कि अपने देश की APP को सपोर्ट करो.

अपने लोगों को सपोर्ट करो यह चाइनीस लोगो को निकालो वेसे मैं भी यही चाहता हू मैं इस बात को गलत नहीं मानता अब Mitron App आ चुकी है और यह हाल फिलहाल में गूगल प्ले स्टोर के अंदर टॉप 5 में आ चुकी थी.

Mitron Tv App Owner & Details

Mitron App किसने बनाई और कैसे बनाएं. अगर आप नहीं जानते हैं इसके बारे में और अभी तक आपको नहीं पता चला है तो मैं बता देता हू शिवांग अग्रवाल (Shivang Agarwal) आईटी रुड़की के स्टूडेंट हैं.  जिन्होंने यह  Mitron App बनाई है

अब किसने कहा कि शिवांग अग्रवाल बनाइए है यह भी जानेगे लेकिन पहले यह जाने की यह app के बारे में लोगो को केसे पता चला

एक व्हाट्सएप मैसेज जो पिछले  1 महीने के आस-पास पता चला रहा है की forward की जा रहा था जिसमे यह सन्देश छुपा की टिक टोक को Uninstall करो और और इंडिया का app डाउनलोड करो.

25 मई से व्हाट्सएप मैसेज वायरल हो गया कुछ बड़े मीडिया कवरेज बिजनेस इंसाइडर, मनीकंट्रोल, अमर उजाला, इस न्यूज़ पब्लिकेशन किया बिना यह जाने की शिवांग अग्रवाल कौन है वह कहां का है कम से कम उसकी फोटो या साक्षात्कार (interview) ले लेते

मैं यह नहीं कह रहा की शिवांग अग्रवाल ने इस app नहीं बनाया लेकिन अगर बनाया तो कम से कम बात तो कर लेते हैं किउ इस app में अपनी इंफॉर्मेशन छुपा के रखी है

क्यों इस app पर एक पेज की लिंक दिया गया था  जो कि चलती नहीं है  इस app में टिक टॉक की वीडियो चोरी करके डाउनलोड कर के बिना वॉटर मार्क का यहां पर लगाया जा रहा है.

क्यों आप खुद अपनी तरफ से कोई वीडियो अपलोड नहीं कर पा रहे है अगर ज्यादा  कोशिश करेंगे तो कभी हो पाएंगे वो भी बहुत मुश्किल से होगा

लेकिन ठीक है उस पर हम फिलहाल बात नहीं करेगे क्योंकि यह app अभी नयी हैं इसमे अभी बहुत Updates आनी बाकि होगी शायद बाद में यह सही हो जाये,

किसने कहा कि निशांत अग्रवाल ने Mitron App को बनाइए है?

Shivang Agarwal का नाम आया मिस्टर दीपक की तरफ से जो की verified Twitter account holder है और इन्होने कहा IIT रुड़की का छात्र एक चुपके से app बनाए जो की टिक टोक (Tiktok) का clone है और इस का नाम है Mitron TV

देश के तकरीबन 50 लाख के आसपास लोगों ने इस app को डाउनलोड किया हुआ है और धीरे-धीरे बढती ही जा रही है  इस app में लास्ट अपडेट 25 मई को किया गया था जब से यह  app Popular होने लगा था.

पहले इस app में जो वेबसाइट की लिंक दी गयी थी वाह shopkiller.in का था अभी कुछ समय पहले इसमे mitron.tv नाम बदल से  बदल डाल दिया गया है. अब  mitron.tv  नाम से इस app को अपडेट किया जा रहा है कहीं ना कहीं इस app की Privacy Policy छुपाएँ जा रहे है|

अगर आप इस Mitron Tv App को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना चाहते है तो कीजिये लेकिन इस app की Privacy Policy को ध्यानपूर्वक पढ़े कोई ऐसा काम ना करे जिस्से आपकी Privacy लीक हो जाये |

हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

4 thoughts on “Mitron App की सच्चाई पहले जाने | Mitron Tv App Owner Name & Details”

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप