Facts about Owl in Hindi (उल्लू से जुड़े रोचक तथ्य)/ Owl- उल्ल्लू
उल्लू एक रहस्यमय जीव हैं मैं एक जंगली क्षेत्र में रहता हूं मैं अक्सर रात के समय में उल्लू का आवाज सुनता हूं। कभी-कभी उससे पूछती हूं कि मेरे लिए उसके पास क्या संदेश है वास्तव में सुबह के समय एक ऐसी चीज के बारे में जानकारी के साथ जाग जाता हू जो हमे जानना जरुरी था
ये पक्षी रहस्यमय होने के साथ-साथ ये हमे प्रेरणा और उच्च मार्गदर्शन भी करता हैं. उल्लू का प्रतीकवाद आपको मार्गदर्शन भी करती है, जिस्से आप भ्रम और छल से परे सच्ची और वास्तविकता को पहचान सकें
आज हम Facts about Owl in Hindi (उल्लू से जुड़े 50 रोचक तथ्य) (owl information in hindi) साथ ही Amazing Facts About Owl in Hindi और owl meaning in hindi में बतलायेगे चलिये पहले उल्लू का प्रतीक हिंदी में (Owl symbol in Hindi) इसके अर्थ बलाते हैं
इसे भी पढ़े: 101 मजेदार रोचक तथ्य Interesting facts | Rochak Jankariya In Hindi
उल्लू के लिए प्रतीकात्मक अर्थ/उल्लू का प्रतीक
उल्लू के लिए प्रतीकात्मक अर्थ हैं:
उल्लू एक ऐसा पक्षी जो शांत बैठना पसंद करते हैं ताकि वे अपने आसपास का नज़र/निरीक्षण कर सकें। इसलिए “उल्लू का प्रतीकवाद” होता है कि आपको जीवन के शोर से खुद को दूर करने की आवश्यकता हो सकती है। कुछ पल या समय के लिए ध्यानमग्न हो जाएं और चुपचाप अपने आस-पास का माहौल देखें।
- उल्लू की उपस्थिति परिवर्तन की घोषणा(Declaration) करती है
- छल और मुखौटे से परे देखने की क्षमता
- बुद्धिमत्ता(intelligence)/सूचना
- उल्लू का आत्मा जानवर का पारंपरिक अर्थ है मृत्यु का उद्घोषक, जीवन परिवर्तन(Life change), परिवर्तन की तरह सबसे अधिक प्रतीकात्मक
Owl(आउल) अन्य भाषाओं में:
नीचे अन्य भाषाओं में आउल/Owl शब्द के लिए शब्दों की पूरी सूची दी गयी हैं
- Hindi: आउल
- Bengali: আউল
- Gujrati: આઉલ
- Kannada: ಔಲ್
- Malayalam: ഔല്
- Marathi: आउल
- Punjabi: ਆਉਲ
- Tamil: ஔல்
- Telugu: ఔల్
50 Amazing Facts About Owl in Hindi
आपको शायद ना पता हो लेकिन कुछ लोग उल्लू को बेवकूफ समझते हैं हमने कुछ लोग लोगों में आपका भी नाम लिया होगा। लेकिन यह सही है।आपके इसी सोच को गलत साबित करने के लिए आज हम उल्लू के बारे में सभी प्रकार की जानकारी Amazing facts about owl in Hindi के इस पोस्ट में उल्लू से जुड़े एक-एक रोचक तथ्य को आपको बताएंगे जिससे आपकी सोच उल्लू के प्रति बदल जाएगी।
Top-20 facts about owl in Hindi
- ऐसा हिंदू धर्म में माना जाता है कि उल्लू देवी लक्ष्मी का वाहन है
- दोस्तों उल्लू की 200 से भी अधिक प्रजातियां होती हैं केवल उल्लू अंटार्कटिका में नहीं पाए जाते हैं।
- क्या आपको पता है कि उल्लू ही एक ऐसा पक्षी है जो नीले रंग को देख सकता है नहीं तो कोई ऐसा पक्षी नहीं है जो नीले रंग को देख सके.
- आप लोगों को शायद यह भी नहीं ज्ञात होगा कि उल्लू किसी भी वस्तु को तीन प्रकार से देख सकता है हमारे कहने का मतलब है कि लंबाई चौड़ाई ऊंचाई तीनों रूपों में देख सकता है।
- ELF नाम का यह उल्लू संसार का सबसे छोटा उल्लू है जिसकी लंबाई 5 इंच है।
- हम आपको बता दें कि उल्लू 12 महीनों में 1000 चूहों से अधिक चूहे खा सकता है।
- आप इस बात को सुनकर हैरान हो जाएंगे कि उल्लू सबसे पहले अपने कमजोर बच्चों को खाना नहीं खिलाता है सबसे पहले वह अपने मजबूत बच्चों को खाना खिलाता है
- उल्लू रात को जागता है लेकिन वह दिन में सोता है।
- उल्लू का दिमाग जितना बड़ा होता है उतनी ही बड़ी उसकी आंखें भी होती हैं जो कभी हिलती नहीं है।
- उल्लू किसी भी तरफ सुनने के लिए अपने कानों को जमा सकते हैं जिससे उन्हें उसी दिशा की बातें सुनाई देंगी और किसी भी दिशा की बातें नहीं सुनाई देंगी लेकिन मनुष्य में ऐसा नहीं है
- मनुष्य जिस ओर सुनना चाहता है उस ओर सुनता ही है लेकिन साथ-साथ उसके कानों में कई प्रकार की आवाजें गूंजती हैं जिसे वह नहीं चाहता है।
- क्या आपको पता है कि उल्लू अपना शिकार कैसे करता है उल्लू अपना शिकार अपने शिकार की आवाज को पहचान कर करता है ना कि उसे देख कर।
- यह भी सुनने मैं आया है कि अगर आपकी नजर उल्लू की नजर से मिल जाए तो आपको धन की प्राप्ति होगी।
- यह भी मान्यता है कि अगर कोई बीमार है तो अगर उल्लू ऊपर से गुजर जाए या उसे किसी भी तरह से छूता है तो रोगी का सारा रोग समाप्त हो जाता है
- उल्लू का बोलना भी लोग अशुभ मानते हैं क्यों ना माने उनके साथ घटना जो घटी है
- यह भी मान्यता है कि अगर आप दीपावली के दिन उल्लू को देख लेते हैं तो आपको इतने धन की प्राप्ति होगी।
- आप इस बात का ध्यान रखें कि अगर आपके घर के सामने रात के 10:00 से 12:00 के बीच अगर आप उल्लू देखते हैं तो समझ लीजिए आपके द्वार पर लक्ष्मी खड़ी हैं
- अगर किसी के रसोई में उल्लू प्रवेश कर जाता है तो इतना समझ लीजिए कि आपके रसोई में कभी अन्न की कमी नहीं होगी।
- अगर आपके घर के पास उल्लू रहने लगे तो समझ लीजिए आप की गरीबी समाप्त होने वाली है
- उल्लू के पंख का उपयोग काले जादू में होता है
21-30 interesting facts about owl in Hindi
- उल्लू बिना अपने शरीर को हिलाए अपने पीछे की वस्तु को देख सकता है क्योंकि उल्लू की गर्दन 270 अंश तक घूमती है
- दुनिया के सबसे छोटे उल्लू का वजन 31 ग्राम है।
- उल्लू इंसानों से 10 गुना धीमी आवाज को सुन सकता है
- उल्लू के समूह को क्या कहा जाता है उल्लू के समूह को पार्लियामेंट कहा जाता है
- ऐसी भी मान्यता है कि उल्लू के अगर के दांत ना हो वह सांप,चूहे, गिलहरी इत्यादि को अपने जबड़ों से ही खा जाए।
- आपको पता ही होगा भारत में उल्लू का शिकार करना गैरकानूनी है
- पृथ्वी पर 40 करोड़ साल पुराने उल्लू का जीवाश्म पाया गया है
- उल्लू कई लाखों सालों से प्रसिद्ध है इसका सबसे बड़ा उदाहरण है 40000 सालों की पेंटिंग जिस पर उल्लू का चित्र बना हुआ है
- उल्लू के पंख मुलायम होते हैं इसलिए उल्लू उड़ते समय आवाज नहीं करते हैं।
31-40 interesting facts about in owl in Hindi
इसे भी पढ़े:- हैरान कर देने वाली दिल(Heart) से जुड़े रोचक तथ्य
हम आपसे निवेदन करते हैं कि आप आउट इन हिंदी (Owl in Hindi) इस पोस्ट पर बने रहे इसे आपको उल्लू के बारे में विशेष रुप से जानकारी मिलेगी।
क्या आप भी उल्लू से डरते हैं अगर हां तो कमेंट में जरूर बताइएगा क्या आपके भी मन में उल्लू के नाम सुनते ही डरावनी ख्याल आने लगते हैं ।
- भारत में उल्लू की कीमत 60000 से 80000 के बीच है उल्लू का उपयोग काले जादू में किया जाता है ऐसा आपको हमने ऊपर बता ही दिया है
- उल्लू आसानी से 100 फीट तक देख सकता है
- उल्लू को दिन में दूधला दिखाई देता है तथा रात में सांफ दिखाई देता है।
- उल्लू दिन में क्यो नही देख पाता है
- उत्तर- उल्लू का वजन जितना होता है उसके वजन का 5% उसकी आंखें होती हैं जिसके कारण बड़ी मात्रा में प्रकाश उसकी आंखों में प्रवेश करता है इसलिए वह दिन में नहीं देख पाता है इसकी आंखें चौंधिया जाती है सूर्य की रोशनी के कारण।
- उल्लू रात का पक्षी है क्योंकि रात में इसे दिखाई देता है दिन में नहीं दिखाई देता है।
- मान्यता है कि उल्लू बुद्धि और समृद्धि का सागर है
- उल्लू भूरे रंग का पक्षी होता है इनके कान कई प्रकार के होते हैं क्योंकि इनके कई किस्में होती हैं।
- उल्लू का मुख सपाट होता है और आंखें बड़ी -बडी होती हैं जिससे लोग कर भयभीत हो जाते हैं
- उल्लू अपने शिकार को अपने पंजों से पकड़ता है क्योंकि उसके नाखून बहुत नुकीले होते हैं जिससे अपने शिकार को फाड़ देता है।
41-50 interesting facts about owl in Hindi
- उल्लू अधिक से अधिक 30 से 32 साल तक जीवित रह सकते हैं
- उल्लू के पंख बहुत चौड़े होते हैं जिससे वह आसानी से उड़ सकते हैं
- उल्लू अधिक मछलियां खाते हैं क्योंकि इनको मछलियां बेहद पसंद है और मजबूरी में यह सांप और चूहे कभी-कभी खाते हैं
- शायद आपको यह नहीं पता होगा कि मादा उल्लू नर उल्लू से अधिक रंगीन होते हैं
- उल्लू और पक्षियों की अपेक्षा बेहद शांत पक्षी है यह अकेला रहना पसंद करता है एक बात और भी है कि उल्लू रात में देख नहीं सकता इसलिए यह अकेला रहता है
- उल्लू का दाम दीपावली में 20 गुना बढ़ जाता है क्योंकि यह लक्ष्मी का वाहन माना जाता है जिससे लोग इसे खरीदते हैं जिससे उनके घर लक्ष्मी आए
- चीन में अगर उल्लू को कोई देख लेता है तो ऐसा समझा जाता है कि जिसने देखा है उसका कोई अपना मरने वाला है
- ऐसी भी मान्यता है कि अगर उल्लू किसान के खेत के कोने में रहने लगे तो उसकी फसलें चौगुना हो जाती हैं
- साउथ अफ्रीका में उल्लू के बोलते ही लोग ऐसा समझते हैं कि किसी की मृत्यु होने वाली है
- यदि रात के प्रथम पहर में कोई उल्लू पेड़ पर पूर्व दिशा की ओर बैठकर बोलता है तो यह किसान के लिए बहुत लाभदायक है|
उल्लुओं(Uiiu) के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी
ऐसी भी मान्यता है कि अगर कोई महिला गर्भवती है तो अगर उल्लू उसके ऊपर से गुजर जाए तो उसे पुत्र की प्राप्ति अवश्य होती है
मान्यता यह भी है अगर आप किसी यात्रा पर जा रहे हैं अगर आप के बाएं तरफ उल्लू दिखाई देता है या बोलता है तो आपकी यात्रा मंगलमय होगी।
यह जानकारी भी जरुर पढ़े:- जानिए WhatsApp से जुड़े 25 अनसुनी बाते – WhatsApp Facts in Hindi
आपने क्या सीखा
हम आशा करते हैं कि हमारे Owl in Hindi पोस्ट को पढ़कर Owl के बारे में पूरी जानकारी आपको मिल गई होगी अगर आपने उल्लू के लाभ और हानि के बारे में सभी प्रकार की जानकारियां प्राप्त कर ली है तो हम आशा करते हैं कि आप की सोच उल्लू के प्रति बदल गई होगी और आपका डर उल्लू के प्रति निकल गया होगा
अगर निकल गया है तो आप Yes कमेंट करके बताइए अगर नहीं निकला है तो कमेंट में No जवाब दीजिए लेकिन जवाब जरूर दीजिए जिससे हमको पता चलेगा कि हमारे इस Owl in Hindi लेख से लोगों पर क्या effect पड़ा है। So please comment now and share this post thanks for reading Owl in Hindi post.