WhatsApp दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किये जाने वाले पॉपुलर मोबाइल एप्लीकेशन में से एक हैं, आज हम इस आर्टीकल में WhatsApp से जुड़े रोचक तथ्य(Whatsapp Facts) की जानकारी देने वाले हैं।
यह रोचक तथ्य आप सभी को मालूम होना ही चाहिए. क्योंकि आप भी व्हाट्सएप को निश्चित ही इस्तेमाल करते होंगे या करना चाहते होंगे।
जिस मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने दोस्तों के साथ जुड़े रहते हैं, क्या आपको इस एप्प के बारे में रोचक तथ्य मालूम हैं इसे बनाया कौन होगा, इसकी आमदनी क्या हैं, कितने लोग इस्तेमाल करते हैं और कुछ हैरान कर देने वाली बातें। अगर नहीं!
यहाँ से आप व्हाट्सएप को डाउनलोड और चलाना सिख सकते है – WhatsApp Download Karna Hai कैसे करें?| Whatsapp चालू करना सिखों
तो चलिये आज व्हाट्सएप के बारे में अनोखी और रोचक तथ्य आपके सामने हैं Whatsapp Facts को नीचे से पढ़ना शुरू करें. हमें उम्मीद हैं आपको जरूर पसंद आएगा।
- WhatsApp का मालिक ‘मार्क ज़ुकरबर्ग‘ हैं। वर्तमान में Jan Koum व्हाट्सएप के संस्थापक थे।
- पहले WhatsApp को इस्तेमाल करने के लिए पैसे लगते थे. Facebook ने इसे 2015 में बिकुल निःशुल्क कर दिया।
- Whatsapp की शुरुआत 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने किया था. वे दोनों Yahoo! के पूर्व के कर्मचारी थे।
- WhatsApp बनाने का आइडिया, जेन कूम और फिशमैन दोनों चाय पीते-पीते एप पर घंटो बात करते, इसी दौरान आया।
- Brian और Jan Koum फ़ेसबुक पे काम करने के लिये आवेदन किया था. लेकिन उसे अस्वीकार/रिजेक्ट कर दिया गया ।
- 2014 में वैलेंटाइंस डे के दिन ही फेसबुक ने व्हाट्सएप को 1182 अरब रुपए में खरीदा. यह अब तक का सबसे बड़ा डील हैं।
- भले ही फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19-20 बिलियन में खरीदा. लेकिन क्या आपको पता है? गूगल ने फेसबुक से पहले 10 बिलियन का ऑफर दिया था
- पहली बार व्हाट्सएप को ट्रायल करने के लिए Jan koum के Russian दोस्तों के मोबाइल में इनस्टॉल किया था
- WhatsApp को चलाने के लिए English के अलावा 52 भाषाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं |
- WhatsApp पर हर रोज 4,300 करोड़, महीने में 129,000 करोड़ मैसेजेस भेजे जाते हैं।
- WhatsApp पर हर रोज 160 करोड़ फोटो शेयर की जाती है. और Internet पर 29% सेल्फी का जिम्मेदार केवल व्हाट्सएप ही हैं। 😁
- WhatsApp Messenger पर एक दिन में 25 करोड़ वीडियो भेजा जा रहा हैं। अब यह आंकड़ा तेजी से बढ़ती जा रही हैं।
- फरबरी 2017, में केवल इंडिया में ही Whatsapp के Active Use 200 मिलियन थे।
- आज पूरे भारत में क़रीब 250-300 मिलियन लोग एक साथ WhatsApp पे ऑनलाइन रहते हैं।
- Worldwide में whatsapp के एक्टिव यूजर 2 बिलियन हैं।
- जब से WhatsApp और Skype जैसी सेवाएं उपलब्ध हुई हैं, इसकी वजह से दुनिया भर के दूरसंचार कंपनियों को 386$ बिलियन का नुकसान उठाना पड़ा हैं।
- जनवरी 2012, में ISO App Store से WhatsApp को हटा दिया गया था परन्तु 4 दिन के बाद पुनः स्थापित कर दिया गया था।
- WhatsApp ने छोटे व्यापारी के लिए “WhatsApp Business” App को सितम्बर 2017 में घोषित किया और जनवरी 2018 को एंड्रॉयड के लिए लॉन्च किया।
- WhatsApp को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हैं और 114+M Downloads हैं।
- जेन कोयुम जो वर्तमान में व्हाट्सएप के संस्थापक थे, वे गरीब परिवार से थे. आज वह बिलियन्स के मालिक हैं।
- आप को यह सुनकर बिस्वास नहीं होगा, कि उनको सामाजिक सहायता कार्यक्रम के मध्यम से एक घर मिला. जिससे उसके परिवार को मदद मिली।😂
- WhatsApp ‘No ADS Policy’ पे काम करता हैं इसलिए आपने अब तक किसी भी कंपनियों के एड्स दिखाते नहीं देखें होंगे।
- Whatsapp Messenger को मोबाइल में इन्स्टॉल किये बिना भी web.whatsapp पे चला सकते हैं।
- यही नहीं! व्हाट्सएप को कंप्यूटर पर भी चलाया जा सकता हैं
हम उम्मीद करते हैं आप WhatsApp से जुड़े रोचक तथ्य बेहद पसंद आया होगा और भी रोचक तथ्य हिंदी में पढ़ने के लिये Interesting Fats In Hindi पर क्लिक कीजिए।
I pay a visit everyday a few blogs and blogs to read articles or reviews,
however this webpage offers feature based
posts.
बहुत बढ़िया जानकारी है सर
जानकर मज़ा आ गया धन्यवाद
Nice WhatsApp Facts