Join Our WhatsApp Group
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp Download Karna Hai कैसे करें?| Whatsapp चालू करना सिखों

अगर आपको WhatsApp Download Karna Hai तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर हैं. अगर आप को भी WhatsApp चालू करना हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े साथ ही हम आप सभी को व्हाट्सएप्प चलना भी सिखला दूँगी।

आज के समय में भी कुछ लोगों को सोशल मीडिया के बारे में पता नहीं है. जब से Jio आया हैं तभी से लोगों को इंटरनेट के बारे में पता चल रहा हैं धीरे-धीरे इंटरनेट के माध्यम से लोग ऑनलाइन(Online) दुनिया के तरफ बढ़ रहे हैं लोग अब सोशल मीडिया जैसे- WhatsApp, Facebook, Instagram इत्यादि के तरफ आकर्षित हो रहे हैं

इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं परंतु सही और सुलभ जानकारी प्राप्त नहीं होने के करण लोग आज भी इन चीज़ों का इस्तेमाल सही रूप से नहीं कर पाते हैं

इस लिये आज मैं आप को इस पास के जरिये WhatsApp Download कैसे करें और WhatsApp चालू करना सिख लाऊंगी पूरी हिंदी में सबसे आसान तरीका से आप को WhatsApp Download Karna Hai ये बात तो हमें पता हैं व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें यह तो मैं बताऊंगी ही लेकिन आपको वह तमाम बातें की जानकारी देने वाली हूँ।

इसे भी पढ़े:- जानिये Whatsapp का आविष्कार किसने किया?

जिसे जानकर आप हैरान हो जायेंगे और आपको WhatsApp के बारे में Basic जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

व्हाट्सएप्प को पूरे दुनिया में करीब 1.6 billion लोग इस्तेमाल कर रहे हैं वही भारत में 400 million लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं WhatsApp का यूजर दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है

Read More: जानिए ऐसे ही WhatsApp से जुड़े 25 अनसुनी बाते – WhatsApp Facts in Hindi

इसे भी पढ़े – Best DJ Mixer APP

WhatsApp स्मार्ट फोन के लिये बनाया गया हैं आज इसकी लोकप्रिय को देखते हुए छोटे-छोटे मोबाइल में भी इसका इस्तेमाल होने शुरू हो गया हैं

WhatsApp एक फ्री Massaging APP हैं. WhatsApp के माध्यम से पूरे विश्व में कही पर भी आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मैसेज, मीडिया, पीडीएफ फाइल, फोटो, और बैंक में पैसे एवं अन्य सभी जरूरी डाटा एक दूसरे को भेज सकते हैं बस इतना ही नहीं आप WhatsApp से वॉइस कॉल, और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं

आज दुनिया का सबसे Famous messenger app WhatsApp है जिसपर करीब 1 अरब से ज्यादा लोग active रहते हैं

हमने यह भी देखी है व्यक्ति के फोन में कोई app हो या ना हो लेकिन WhatsApp हर व्यक्ति के स्मार्ट फोन में जरुर मिल ही जाता है

किसी- किसी का दिन की शुरुआत व्हाट्सएप से होती है और रात भी व्हाट्सएप से ही होता है
पूरा दिन लोग व्हाट्सएप पर ही लगे रहते हैं लेकिन आप ऐसा बिल्कुल भी ना करें मोबाइल का अधिकतर इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता हैं

व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना अब लोगों के लिए जरूरत सी बन गई है. चाहे बिजनेस हो या इंटरटेनमेंट के लिए या अपने दोस्तों से जरूरी फाइलें लेनदेन करने के लिए क्योंकि कोई भी डॉक्यूमेंट कहीं पर भेजना हो बस आप WhatsApp की मदद से कुछ ही सेकंड में आपका Data एक से दूसरी जगहों पर भेजा जा सकता है।

WhatsApp में सबसे खास बात है इसमें End-To-End Encryption होता हैं मतलब आपने किसी से कुछ भी चैट की या जो भी आपने मीडिया यानी विडियो फोटो या कोई भी डॉक्यूमेंट आपने किसी को भेजी हैं वो आपके पूरी तहत से Safe, Secular और Secret रहेगा कोई भी हैकर उसे हैक करना चाहेगा तो उसे कामयाबी नहीं मिलेगी और आप का Data पूरी तरह से सिक्योर रहेंगे।

अब आप और भी ज्यादा इच्छुक होंगे WhatsApp डाउनलोड करना और उसका इस्तेमाल करना

आशा करता हूं WhatsApp की जानकारी आपको पसंद आ रही होगी अब आगे बढ़ते हैं और जानते हैं Whatsapp download karna hai तो कैसे करें अपने मोबाइल में

WhatsApp Download Karna Hai कैसे करें?

अगर आप भी सोच लिए हैं WhatsApp Messenger APP से जुड़ना तो आपको पहले आपको व्हाट्सएप डाउनलोड करना है(Whatsapp Download Karna Hai) इसको आप दो तरह से अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर पाएंगे

1 गूगल प्ले स्टोर

2 वेबसाइट

WhatsApp को Google Play Store से डाऊनलोड करना बेहद आसान है साथ ही अगर आप किसी और के लिए इसे डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इसके वेबसाइट पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हैं

दोनों तरीका मैं आपको नीचे बतलाई हूँ नीचे जाकर पढ़ना शुरू करें।

Play Store से WhatsApp Download करने का तरीका

Play Store- एक Google का APP Store हैं यहाँ पर आपको सभी प्रकार के मोबाइल Applications मिलते हैं और भी बहुत कुछ जैसे- Game, EBooks, Themes इत्यादि

सबसे पहले आप Play Store को अपने मोबाइल में ढूंढे ये सभी एंड्राइड स्मार्टफोन में डिफ़ॉल्ट रूप से दिया हुआ होता है

अगर आपको प्ले स्टोर मिल गया है तो आप व्हाट्सएप को डाउनलोड करने के लिए हमारे स्टेप को फॉलो करें

अगर आप को Direct whatsapp download karna hai तो नीचें दिये गये लिंक पर क्लिक करें

WhatsApp:- Download

नीचे हम संक्षिप्त में WhatsApp Download करना आपको बतला रहे हैं.

  1. Play Store को खोले
  2. Play Store मैं खाता बनायें
  3. APP वाली Option पर क्लिक करें
  4. WhatsApp को Search करें
  5. Install पर क्लिक करें

ऊपर आप ने संक्षेप में पढे लिये होंगे फिर भी आपको समस्या आ रही है whatsapp download करने में तो आप नीचे पूरी डिटेल्स के साथ पढ़ें

Play Store को खोले

Play Store

सबसे पहले आप Play Store पर क्लिक करें ध्यान रहे आपका इंटरनेट चालू हो वरना प्ले स्टोर(Play Store) खुलेगा ही नहीं

Play Store मैं खाता बनायें

जब आप Play Store को पहली बार बोलेंगे तो आपको इसमें Log In करना होगा Log In होने के लिए आपको ईमेल आईडी बनाना होगा

नोट- अगर आपने ईमेल आईडी पहले से बना लिया है तो Play Store बिना किसी समस्या के खुल जाएगा और आप किसी भी APP को डाउनलोड कर पायेंगे।

APP वाली Option पर क्लिक करें

Ply Store Search Box

Play Store खुलने के बाद आपको नीचे कुछ ऑप्शन दिखाई देगा जैसे- Game, Apps, Movies, Books आपको Apps पर क्लिक कर देना है

Apps पर क्लिक करने के बाद आपको ऊपर में Search for apps & Game ऑप्शन में जाकर WhatsApp Messenger लिखकर सर्च करना हैं. जो पहला सर्च रिजल्ट में आएगा उस पर क्लिक कर देना है

Install पर क्लिक करें

WhatsApp Messenger App Install

अब आप देखेंगे WhatsApp दिखाई देने लगा होगा और थोड़ा सा नीचे Install लिखा हुआ दिखाई देगा आपको उसी पर क्लिक कर देना है

Accept पर click करे

Accept पर click करे

अब आप देखेंगे व्हाट्सएप डाउनलोड होने लगा है पूरी तरह से डाउनलोड होने दे जब तक 100% WhatsApp Download ना हो जाये

whatsapp download karna hai
whatsapp app download

100% Download होने के बाद अपने आप व्हाट्सएप्प इंस्टॉल हो जाएगा अब आपने सीख लिया होगा WhatsApp download कैसे होता हैं।

लेकिन अब आपको इसे इस्तेमाल करने से पहले आपको इसमें अपना खाता बनाना होगा

अब आपका सवाल होगा व्हाट्सएप पर खाता कैसे बनाते हैं? इस विषय पर भी चर्चा करेंगे उससे पहले सीख लेते हैं ऑनलाइन वेबसाइट से व्हाट्सएप कैसे डाउनलोड किया जाता है।

वेबसाइट से WhatsApp Download कैसे करें?

दोस्तों whatsapp को उसके वेबसाइट से डाऊनलोड करना और भी आसान हैं लेकिन इस तरीका से इसे डाऊनलोड वो लोग कर सकेंगे जिसको मोबाइल से बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो क्योंकि इसे डाऊनलोड करने के बाद इनस्टॉल भी करना होता है

Play Store से तो Install आपने आप हो जाता हैं परंतु वेबसाइटों से Download किया हुआ खुद से करना होता हैं

ये तरीका उन लोगों के लिये है जो किसी भी कारण से Whatsapp को अपने फ़ाइल यानी मैमोरी में Download करना चाहते हैं

कारण जो भी हो मैं यह भी तरीका आप लोगों से साथ बताना चाहूंगी।

Step1. Whatsapp Download वेबसाइट पे जाये यही से उस वेबसाइट पे जाने के लिये यहाँ क्लिक कीजिए – Download WhatApp

Step 2. वेबसाइट खुलने के बाद आप DOWNLOAD पर एक बार क्लिक कीजिए

Step 3. Download पर क्लिक करने के बाद आप देखेंगे कि Whatsapp APP Download होना शुरू हो गया हैं।

तो देखा आपने Whatsapp की वेबसाइट से Whatsapp Apk को डाऊनलोड करना कितना आसान हैं।

हालांकि आप को इसे इस्तेमाल करने के लिए Install करना होगा तब जाके आप इसे देख पाएंगे आपने मोबाइल स्क्रीन पर

इनस्टॉल करने के लिए आप मोबाइल के डाऊनलोड वाली जगह पे जाये जहा आपने Whatsapp को उसके वेबसाइट से डाऊनलोड किया था

व्हाट्सएप मिलने के बाद आप उस पर क्लिक करें फिर Install पर क्लिक करें एक ऑप्शन आएगा आप sources चुने फिर all permission दे फिर Install हो जायेगा

Whatsapp Install हो जाने के बाद क्या करें? चाहे आप कही से Whatapp को Install किये गये हो अब आपको उसमें अपना खाता बनानी हैं आसान शब्दों में कहु तो Whatsapp को चालू करने हैं

Whatsapp को चालू कैसे करें? Whatsapp पर अकॉउंट कैसे बनायें?

Whatsapp को चालू करने का तरीका बहुत आसान हैं उसके लिए आपके पास एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर होना चाहिये और यह भी ध्यान रखें कि

आपका मोबाइल नम्बर चालू अवस्था में हो नम्बर पे SMS आता हो, ये सब कुछ है आप के पास तो आप अब Whatsapp पर अकॉउंट बनाने के लिये तैयार हैं।

Step 1. Whtsapp को खोलें

Whatsapp को चालू कैसे करें

अगर आप Play Store से डाऊनलोड किये है तो open करें या आप वेबसाइट से download किये हैं. तो आपके मोबाइल स्क्रीन के दिये गए Whatsapp Icon पर क्लिक करें

Step 2. AGREE AND CONTINUE पर क्लिक करें

Welcome To WhatsApp

अब आपको Welcome To WhatsApp देखने को मिलेगा नीचे आप AGREE AND CONTINUE पर क्लिक कीजिए

Step 3. अपना मोबाइल नम्बर डाले

Whatsapp पर अकॉउंट कैसे बनायें?

यहाँ पर आपको आपके मोबाइल डालना हैं यहाँ पर आपका मोबाइल नम्बर Verify होगा पहले अपना Country चुनें जैसे- India उसके नीचे अपना पूरा नम्बर डाले फिर Next पर क्लिक कीजिए

Read More:- Whatsapp Number Kaise Change Kare

Ster 4. अब Ok पर क्लिक कीजिए

WhatsApp mobile number verification In Hindi,

यहाँ पर Whatsapp आपके मोबाइल नम्बर को देखने को कह रहा हैं अगर आपका नंबर गलत हैं तो फिर से सही करें EdIT पर क्लिक कर के या नंबर सब ठीक हैं तो Ok पर क्लिक कीजिए

Step 5. अब आप 6 अंकों का Code डाले

whatsapp code number

व्हाट्सएप(WhatsApp) आपके नम्बर पर एक Code(कोड) भेजें होंगे उस Code को यहाँ लिखना (Type) करना हैं

नोट- अगर आप जिस मोबाइल में Whatsapp अकॉउंट बना रहे हैं उसी मोबाइल में अगर वही नंबर लगा हुआ होगा तो अपने आप Cose Verify हो जाएगा।

Step 6. अपना नाम और फोटो डाले फिर Next करें

whatsapp profile pic

यहाँ पर आपको अपने बारे में लिखना हैं यानी Profile बनानी हैं अपना Name और फोटो डालके Next करना हैं।

Step 7. रुके Initializing… होने दे।

whatsapp installation process

अब WhatsApp Initializing होना शुरू हो गया हैं थोड़ा देर रुके यहाँ पर आपको कुछ नहीं करना हैं

Step 8. Backup समय चुनें फिर Done करें

यह लॉस्ट step हैं यहाँ पर आपसे पुछा जा रहा हैं कि आप अपने Backup करना चाहते हैं या नहीं अगर नहीं तो आप Never टिक करें फिर Done कर दे

Congres( मुबारक हो) आपने WhatsApp को चालू कर लिया हैं अब आप whatsap पर अकॉउंट बनाना सीख लिया हैं

अब आप दिलखोल कर अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन बातें कीजिए वीडियो कॉल कीजिए

लेकिन आप ने तो अभी-अभी WhatsApp चालू किये हैं आप को कुछ समझ नहीं आ रहा Video Call कैसे करें चलिये में आप को बता देती हूँ WhatsApp का इस्तेमाल करना

WhatsApp कैसे चलते हैं? How To Use WhatsApp In Hindi

WhatsApp को इस्तेमाल करने के लिये आपको इसकी function को सीखना होगा वेसे Whatsapp को इस तरह design किया गया हैं कि कोई भी आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकें

फिर भी कुछ नये लोग को थोड़ी समस्या आ सकती हैं पहली बार कोई भी काम करने में समस्या आ ही जाती है

आगर आप के Countact List यानी Seve नम्बर में कोई पहले से Whatsapp का इस्तेमाल कर रहा हैं तो उससे आप चैटिंग या फ़ोटो वीडियो भेज सकते हैं और वॉइस कॉल भी कर सकते हैं

लेकिन आपका Whatsapp तो पूरा खाली हैं फिर कैसे ढूढे ये सब कुछ नीचे बतलाई हूँ नीचे से पढ़ना शुरू करें

Step 1. Start a Chat पर click करे

How To Use WhatsApp In Hindi

ऊपर फोटो में देखें आपको Chat का Option दिखेगा वहा पर click करे

Step 2. नंबर या नाम पर click करे

Chat Kaise Kare

अब आप किसी भी नाम या नंबर पर एक बार click कर दीजिये

Step 3. Chat करना शुरू करे

how to send message on WhatsApp

अब आप कुछ भी लिख कर अपने दोस्तों को भेज सकते है. मुबारक हो,अब आप WhatsApp पर चैट करना सिख लिया है दोस्तों के साथ खूब सरे बाते किजिये

WhatsApp Download Karna Hai और Whatsapp को चालू कैसे करें? Whatsapp पर अकॉउंट कैसे बनायें? ये सब आपने सिख लिये है. इस पोस्ट से, अब आप बतलाये आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी. हम से कुछ पूछना चाहते है तो नीचे अपना Comment करे. पोस्ट पूरा पढ़ने के लिये Thanks.

मैं Jankariya.com ब्लॉग का Founder हूँ हमें Internet पे लिखना और पढ़ना बहूत पसंद है , मैं इस ब्लॉग पर Computer और रोचक जानकारी के साथ-साथ Cooking के बारे में लिखती हूँ,

10 thoughts on “WhatsApp Download Karna Hai कैसे करें?| Whatsapp चालू करना सिखों”

Leave a Comment

भारत में पाए जाने वाले 5 सबसे घातक और जहरीले सांप