असिस्टेंट और लॉन्चर(IC Assistant And Launcher) एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन है, ये एक बहुत हे अच्छा अप्प है जल्दी से ऐप्स, कॉन्टैक्ट्स या फाइल्स खोजने में मदद करता है जिसमे हम किसी भी चीज़ तक आसानी से पहुच सकते है। चाहे किसी को कॉल करना यो कोई एप्लिकेशन को खोलना हो बस इसमे कमांड दो ये तुरंत वहा पहुचा देगा।
इसका उपयोग जब से मेंने लिया है तब से कोई अप्प तक पहुच या किसी को SMS करने के लिए उस इंसान को ढूँढना नही पड़ा सिर्फ कमांड दिया, और पहुच गया। आईसी असिस्टेंट और लॉन्चर एक एंड्रॉइड एप्लिकेशन की मदद से अपने फोन से वेबसाइटों या यूट्यूब वीडियो या चैनल खोलने के लिए, कॉल करने, SMS करने, नेट पर कुछ भी ढूँढने, यहा तक जब आप किसी के पास कोई संदेश पहुचाना है और क्या संदेश पहुचाना है इसमे कमांड दे दो जिससे ये तुरंत हे संदेश पहुचा देगा।
आईसी असिस्टेंट अपनी आवाज को समझता है और इसमे आईसी असिस्टेंट आइकन है जिसको छूकर आवाज लॉन्च किया जा सकता है और बिना किसी रुकावट के आप पहुच सकते है इसके कारण इसके सारे फंकशन बदल जाते है जो दिखने मे प्रोफेसनल लगता है।
- इसे भी जरुर पढ़े- PUBG से जुड़े गज़ब के रोचक तथ्य
हिन्दी वॉइस असिस्टेंट
जैसा की आप समझ ही गए हो की वॉइस असिस्टेंट से मतलब आपकी आवाज पर काम करने वाला बस यहा फर्क इतना है की आपकी आवाज पर काम करने वाला एक मोबाइल अप्प है। जिसे आपका वॉइस असिस्टेंट कह सकते है। जो आपकी बात हिन्दी मे भी मानेगा। आज कल की भाग दोड़ भरी ज़िंदगी मे, ड्राइविंग करते समय किसी को कॉल करना हो या एसएमएस करना हो तो गाड़ी रोक कर जिसको मैसेज करना है उसका नाम दुंदना पड़ेगा। मैसेज लिखना पड़ेगा फिर भेजना पड़ेगा।
चाहे अलार्म चालू करना हो, ब्लूटुथ ऑन करना हो, कोई फ़ाइल खोलनी हो, नाम अपडेट करना हो, कोई एप्लिकेशन खोलना हो, विडियो कॉल करना हो,
नोट्स बनाना हो, नयी स्किल जोड़ना हो, वोलुम कम करना हो या ज्यादा करना हो, रिमाइन्डर डालना हो सभी काम को आसानी से करने मे हिन्दी वॉइस के जरिये किया जा सकता है।
यह आईसी असिस्टेंट नयी तकनीकों के साथ बना है जहा आपको सिर्फ वॉइस असिस्टेंट को निर्देश देना है। जिसे कॉल करना है या मैसेज करना है उसका नाम हिन्दी मे बोल कर कॉल कर सकते है। जैसे:-
- ओपेन व्हाट्स ऐप
- “नाम” को कॉल करे
- व्हाट्स ऐप पर “नाम” को कॉल करे
- “नाम” को विडियो कॉल करे
- “नाम” को यह मैसेज भेजे
- ब्लूटूथ चालू करे
इस तरह से आप कमांड देकर आपने काम को आसान बना सकते है।
IC Assistant And Launcher
आईसी असिस्टेंट और लोंचर ऐप एक एंडरोइड ऐप है जो दो तकनीको से मिलकर बनाया गया है। जहा आपको सिर्फ लोंचर ही मिलता था। लेकिन इस लोंचर मे आपका असिस्टेंट भी है। जो आपके साथ आपकी सभी बातों को सुन कर काम करता है। यह आपको किसी भी एप्लिकेशन को जल्दी से दुंदने मे मदद करता है। वेबसाइटों या यूट्यूब वीडियो या चैनल खोलने के लिए, कॉल करने, SMS करने, यू ट्यूब विडियो या चैनल चालू करने, नेट पर कुछ भी ढूँढने, यहा तक जब आप किसी के पास कोई संदेश पहुचाना है और क्या संदेश पहुचाना है इसमे कमांड दे दो जिससे ये तुरंत हे संदेश पहुचा देगा।
इसमे आकर्षित फीचर्स को जोड़ा गया है जो एक प्रोफ़सनली लूक लगता है। जो आपकी जिंदगी को आसान बनाने के लिए सही है।
आईसी असिस्टेंट से क्या-क्या किया जा सकता है?
आईसी असिस्टेंट से मोबाइल मे बिना ज्यादा समय लगाए काम को किया जा सकता है। इसमे समय की बचत भी की जा सकती है चलिये जानते है क्या क्या काम किया जा सकता है.
- आईसी असिस्टेंट किसी भी ऐप्स, कॉन्टैक्ट्स या फाइल्स खोजने का काम करता
- स्मार्ट नोट्स बनाए जा सकते है।
- नयी नयी स्किल जोड़ा सकते है।
- आवाज के कमांड के आधार पर काम कर सकते है।
- होम स्क्रीन पर ही सब जानकारी रखा जा सकता है
- एक ही (आईसी असिस्टेंट आइकन) आइकन मे सब जानकारी रखी जा सकती है।
- वेबसाइटों या यूट्यूब वीडियो या चैनल बिना सर्च किये खोला जा सकता है।
- बिना किसी एंड्रॉइड एप्लिकेशन टच किये अप्प को खोल सकते है
- कमांड से सीधा कांटैक्ट पर्सन को कॉल व मैसेज कर सकते है।
- बिना गाने के नाम को सर्च किये सिर्फ बोल कर गाना शुरू होना
आईसी असिस्टेंट स्मार्ट फीचर्स
आईसी असिस्टेंट स्मार्ट फीचर्स मे सभी फीचर्स को स्मार्ट तरीके से काम करने के साथ बनाया है। इसमे शामिल सभी फीचर्स निम्न है:
IC Assistant And Launcher Free Download
- वॉइस असिस्टेंट
- क्विक सर्च
- कस्टम की बोर्ड
- लोंचेर
- स्मार्ट नोट्स
- स्किल्स
- टैग करना
- कस्टम शॉर्ट कट
- स्मार्ट लिंक शेरिंग
- टेक्स्ट और बार कोड स्कैनर
- चैट बोर्ड
सभी तरह के स्मार्ट फीचर्स को जोड़ा गया है। सभी फीचर्स को स्मार्ट तरीको से होम स्क्रीन पर ही रखा गया। इसमे 4 तरह के आइकन जोड़े गए गए आप इसे उपर, नीचे, साइड स्वाइप करके काम मे ले सकते। चाहे फिर कॉल लगाना हो, मैसेज करना हो, वॉटस ऐप पर मैसेज करना हो, या इंसटाग्राम पर मैसेज करना हो सभी काम को स्मार्ट तरीको से करने मे सक्षम है।
आईसी असिस्टेंट न्यूज़ और आर्टिकल रीडर
आज कल या तो न्यूज़ को पढ़ना पड़ता है या सुनना पड़ता है, पर आईसी असिस्टेंट के जरिये आप किसी भी तरह का आर्टिकल और न्यूज़ को देखते देखते सुन सकते है। आपको सिर्फ आर्टिकल और न्यूज़ को देखने के जरूरत है। आईसी असिस्टेंट किसी भी न्यूज़ को पढ़ कर आपको सुनाने मे सक्षम है।
आईसी असिस्टेंट स्मार्ट स्किल्स
आईसी असिस्टेंट स्मार्ट मे स्किल्स का सबसे अच्छा ऑप्शन दिया गया है, इसमे हम अपनी कोई भी नयी स्किल को जोड़ सकते है। आप इसमे किसी भी कांटैक्ट व एप्लिकेशन को स्क्रीन पर जोड़ सकते है। जैसे: “गो गो कॉल “नाम“ यह स्किल आपके होम स्क्रीन पर जोड़ दी जाएगी।
2. आप यह भी जोड सकते है जैसे प्ले म्यूजिक ब्लूटूथ ऑन और आवाज 50% तक हो। यह आपकी इस स्किल को जोड़ लेगा और जब आप चालू करेगे तो यह आपके कमांड के अनुसार चालू हो जाएगा।
आईसी असिस्टेंट स्मार्ट नोट्स
आज कल हर कोई कॉपी पेन लेकर तो किसी नोट्स को लिख नही सकता है। क्यूकी जब तक आप लिखेगे वो बहुत आगे निकाल जाएगा। स्मार्ट फोन मे नोट्स तो होते है। यह सब जानते है पर इसमे नोट्स को स्मार्ट तरीके से बनाया गया है। आपने अक्सर देखा होगा।
आईसी असिस्टेंट और लोंचर मे आप वॉइस के जरिये नोट कर सकते है। यह नोट्स आईसी असिस्टेंट से सीधा जोड़ दिया गया है। जिसे आप नोट्स मे जो भी बोलेंगे तो टाइप हो जाएगा। इसेम लेफ्ट मे स्वाइप करना है। आप इसमे लिस्ट भी बना सकते है।
इस स्मार्ट नोट्स को आज कल के क्लास मे जहा सिर्फ बोल कर लिखवाया जाता है पर फिर भी कुछ न कुछ रह जाता है, इस IC Assistant And Launcher (आईसी असिस्टेंट) स्मार्ट नोट्स की मदद से आप पूरा का पूरा लेक्चर को नोट्स के जरिये सेव कर सकते है। जरूरत पड़ने पर पढ़ भी सकते है।
हिन्दी मे सर्च
हमारे भारत मे अब हर किसी के पास मोबाइल है, सर्च करने के लिए गूगल मे जाना पड़ता है। भारत मे सबसे ज्यादा हिन्दी ही बोली जाती है इस लिए गूगल ने भी हिन्दी मे खोजने का ऑप्शन दे दिया है। कुछ लोग जो अंग्रेजी बोलना नही जानते जिसे वजह से उन्हे किसी भी चीज़ को सर्च करने के लिए मोबाइल को लेकर बेठना पड़ता है।
लेकिन उसके लिए आपको गूगल मे जाना पड़ता है, फिर गूगल के असिस्टेंट को बोलना पड़ता है, इस परेशानी का सब से अच्छा तरीका निकाल कर IC Assistant And Launcher मे आप हिन्दी मे कमांड दे कर गूगल पर कुछ भी हिन्दी मे खोज सकते है।
इसके साथ आईसी असिस्टेंट ने हिन्दी भाषा को चुन कर आप किसी भी एप्लिकेशन को खोलने के लिए हिन्दी मे कमांड दे सकते है। यहा आपको इंग्लिश भी बोलने की जरूरत नही होगी। जरूरी नही है की हर लोंचर अंग्रेजी मे काम करे। आईसी असिस्टेंट और लोंचर ऐप इस काम बहुत आसान कर दिया है।
मेड बाय इंडियन मेड फॉर इंडिया
आज तक आप जीतने भी ऐप काम मे लेते आ रहे है वह सभी या तो मेड इन चाइना, या जापान, या दूसरे देश का बनाया गया होगा। बहुत कम ऐप है जो भारत के है पर जो ऐप बाहर के देशो के है वो आज इंडिया मे काम लिए जाते है पर इंडिया के बाहर के देशो मे नही लिए जाते है।
बाहर के देशो के बनाए गए ऐप ज़्यादातर अंग्रेजी भाषा मे बने होते है, पर इस आईसी असिस्टेंट और लोंचर ऐप को हिन्दी मे इंडिया के लिए बनाया गया है। इस आईसी असिस्टेंट और लोंचर ऐप को इंडिया मे ही बनाया गया है जो किसी विदेशी ऐप से भी कही गुना शानदार है। इसे एडवांस फीचर्स के साथ बनाया गया है।
ओनली असिस्टेंट वर्कस इन हिन्दी
आज तक आपने सभी लौंचर अंग्रेजी भाषा मे होते है। जिसके कारण हर कोई लोंचर को काम मे लेने पसंद नही करता है। कही बार लोंचर समझ मे ही नही आते जिसे कारण उसे जल्दी से हटा दिया जाता है।
इसे हमारे देश के लिए हिन्दी भाषा मे भी तैयार किया गया है यह ऐप अंग्रेजी भाषा मे ही नही हिन्दी भाषा मे काम करता है। आप इसे स्टार्ट करते समय हिन्दी भाषा का चयन कर सकते है
जिससे यह हिन्दी मे काम करना शुरू कर देगा। इसे खास तोर पर हिन्दी भाषा बोलने वालो के लिए बनाया गया है। इस ऐप कोई बनाना का उदेश्य सभी भारत वासियो के लिए हिन्दी मे काम को स्मार्ट व आसान बनाना है।
NICE APPLICATION SIR