आज हम एक नए topic हैशटैग(Hashtag) के बारे में बात करने वाले हैं. जैसा कि आप लोगों ने हैशटैग के बारे में YouTube, Instagram, Twitter , Facebook, Google पर सुना होगा। तथा हैशटैग का संपूर्ण लाभ ले पाएंगे आपसे निवेदन हैं कि आप पोस्ट को पूरा पढ़ें, और बीच में पोस्ट को छोड़कर ना जाएं।
क्योंकि आज हम इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी देंगे. और आप दूसरों को भी बता पाएंगे तथा इसका use करके social media पर तेज़ी से growth कर सकते हैं.
जिससे आपको संपूर्ण जानकारी मिले और आप हैशटैग का पूरा इस्तेमाल करना जान जाए और इसका पूरा फायदा उठा पाए । चलिए अब हम आपको हैशटैग क्या है इसकी पूरी जानकारी आपको देते हैं।
हैशटैग क्या हैं?
आज हम आपको हैशटैग के बारे में बताना चाहते हैं. हम आशा करते हैं कि आप लोगों में से कुछ लोगों को इसके बारे में जानकारी होगी लेकिन संपूर्ण जानकारी ना होने के कारण यह वह हैशटैग को पूरी तरह से समझ नहीं पाए हैं
और इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं जिसके कारण वह सोशल मीडिया पर सक्सेज नहीं हो पाते हैं चलिए हम जानते हैं. हैशटैग आखिर होता क्या हैं. हैशटैग का symbol (#) कुछ इस प्रकार का होता हैं.
आप अक्सर जब facebook, you tube video watch कर रहे होते हैं तो title के ऊपर ऐसा( #) symbol देखते होंगे ।
Hashtag सबसे पहले लगभग 2007 आया था लेकिन उस समय 100% में से 5% लोग ही इसके बारे में जानते थे. लेकिन 2015 तक आते-आते लोग use करने लगे।
# यह symbol जब social media पर किसी ward के आगे लग जाता है तो एक link बन जाता है तथा वह आपको एक नये Post पर redirect कर देता है जिससे post अधिक लोगों तक पहुंचती है and post की ranking बढ़ जाती है
Hashtag Meaning In Hindi
हैशटैग एक प्रकार का माध्यम है जिससे हम एक पोस्ट को दूसरी पोस्ट से लिंक करते हैं जिससे हमारी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे सामान्य भाषा में कहा जा सकता है
यह पोस्ट को सोशल मीडिया पर फैलाने का एक प्रकार का जरिया है हैशटैग के ही द्वारा हम अपने एक पोस्ट को दूसरे पोस्ट से जोड़ते हैं तो यह एक लिंक धारण कर लेता है तथा इसे सोशल मीडिया पर अपने Post में करते हैं।
हैशटैग कैसे बनाएं?
हैशटैग को बनाने के लिए हमारे पास कुछ पोस्ट होनी चाहिए जिससे हम एक पोस्ट के साथ दूसरी पोस्ट को लिंक कर सके ।
तथा पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सके हमें जिस पोस्ट को हाय स्टाइल में जोड़ना है उससे संबंधित शब्द के आगे हैशटैग (#) लगा देते हैं
तथा वह एक प्रकार का लिंक बन जाता है। तथा अब जो भी बंदा उस लिंक पर क्लिक करता है वह आपके दूसरे पोस्ट पर पहुंच जाता है और उसको भी पड़ता है तथा देखता है । तथा इससे Post की ranking बढ़ती है।
Important Points You tube video पर maximum 15 minimum 8 hashtag use करें। इससे अधिक कभी हैशटैग use करने की कोशिश मत करिएगा । अगर आप ने किया तो aap ki ranking down हो जाएगी
Hashtag Kaise Use Kare
हम hashtag के द्वारा अपने पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं इससे बिना पैसा लगाए अपने वीडियो को फैला सकते हैं तथा इसका उपयोग वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए किया जाता है
यह ध्यान रखें जब भी हम सोशल मीडिया पर कोई वीडियो पोस्ट शेयर करें तो हैशटैग का इस्तेमाल जरूर करें.
इससे आपकी पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों लोग देखेंगे और आपकी पोस्ट वायरल होगी Example. # word इसी प्रकार हम हैशटैग का इस्तेमाल करें.
हमने आपको कुछ तरीके बताएं जिसके मदद से आप सही तरीके से इसका उपयोग कर पाएंगे आपको उसी शब्द के आगे हैशटैग का उपयोग करें
जो बहुत जरूरी हो जैसे आज कोई ट्रेडिंग टॉपिक है जिसके बारे में आपको पोस्ट लिखना है तथा आपने विचार आप लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर#कैसे लगा सकते हैं
जिस जिस से आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचेगी और आप की पोस्ट पर ट्रैफिक बढ़ेगा जिससे आपके पोस्ट की रैंकिंग बढ़ेगी
1. आप थोड़ा लिखे मगर सुंदर तरीके से लिखें जिससे आपके पोस्ट को लोग पसंद करेंगे और बार-बार आप की पोस्ट पर आएंगे और आपकी पोस्ट को शेयर भी करेंगे जिससे आपके पोस्ट की रैंकिंग बढ़ेगी और सुंदर लिखने से आपकी पोस्ट को लोग पढ़ेंगे और उन्हें समझ में भी आएगा
2. जब आप अपनी पोस्ट में हैशटैग का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान दें कि अपने पोस्ट से संबंधित ही हैशटैग लगाएं और उसकी स्पेलिंग सही तरीके से लिखें गलत लिखने से मिस्टर पर गलत प्रभाव पड़ता है और आप की रैंकिंग डाउन हो जाती है सही स्पेलिंग होने से जब यूजर क्लिक करता है तो वह सही पोस्ट पर पहुंचता है जिससे आपके पोस्ट को पढ़ता है और आपके पोस्ट की रैंकिंग बढ़ती है और आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है और लोग आपकी पोस्ट को पसंद करते हैं.
3. आप अपनी पोस्ट में 5 से 6 हैशटैग ही लगाएं उससे अधिक यूज करने पर यूजर पर गलत प्रभाव पड़ता है जिससे आपकी पोस्ट की रैंकिंग डाउन हो जाती है और वह फिर कभी गूगल में रैंक नहीं करता है
4. जब आप अपनी पोस्ट को लिखें तो हैशटैग के लिए उसी वर्ल्ड को चुने जो पोस्ट से रिलेटेड हो नहीं तो यूजर पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है ऐसा भी हो सकता है कि गूगल में आपकी पोस्ट फिर कभी रैंक ना करें
5. इस बात को विशेष ध्यान दें अगर आपके पास हैशटैग की पूर्ण जानकारी है तभी हैशटैग का उपयोग करने वरना हैशटैग का उपयोग ना करें
Hashtag के फ़ायदे
अपनी पोस्ट में हैशटैग लगाने से कई फायदे फ्री में मिलते हैं
- आप की पोस्ट पर विजिटर बढ़ते हैं।
- आपकी पोस्ट आसानी से गूगल बैंक में आ जाती है
- आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है
- यह किसी भी ब्रांड को आसानी से प्रमोट करने का सबसे सही तरीका है Twitter, Facebook, Instagram पर # के सहायता से प्रमोट कर सकते हैं
- इससे यूजर अपने काम की चीजों को ढूंढ सकता है और क्लिक करके उस पर आसानी से पहुंच सकता है
Hashtag से नुकसान
- अगर आप अपने बारे में फेसबुक पर कुछ लिख रहे हैं तो इस समय आप हैशटैग का इस्तेमाल ना करें क्योंकि आप की जानकारी लीक भी हो सकती है
- अगर आप ठीक तरीके से हैशटैग का इस्तेमाल नहीं करते हैं इस तो इससे कभी-कभी यूजर पर बहुत गलत प्रभाव पड़ता है जिससे आपकी पोस्ट रैंक में नहीं आती है
- आप अपनी पोस्ट में इस प्रकार# ना लगाएं जो पोस्ट से संबंधित नहीं है इससे यूजर को लगेगा कि आपको हैशटैग के बारे में कुछ जानकारी नहीं हैपहले पूरी तरह से पोस्ट को पढ़ें समझें और उससे संबंधित शब्द के आगे हैशटैग लगाएं बिना पढ़े बिना समझे हैशटैग ना लगाएं
- आप अपनी पोस्ट में अच्छी तरह से शब्द को चेक करके और स्पेलिंग को देख करके ही #लगाएं नहीं तो यूजर पर दर प्रभाव पड़ता है उसके बाद आप की पोस्ट पर हैशटैग का बुरा प्रभाव पड़ जाता है।
इस समय # बहुत फेमस हो गया है, इसके बिना आपकी पोस्ट अधूरी मानी जाती है यह पोस्ट को गूगल में रंग कराने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिससे आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचती है।
आज हमने इस पोस्ट में हैशटैग के बारे में संपूर्ण जानकारी दे दी है. हम आशा करते कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी. अगर आप इन सभी बातों का ध्यान रखते हैं तो आपके पोस्ट को गूगल में रैंकिंग करने से कोई नहीं रोक सकता जय हिन्द
his friend stuart (shane edelman) has a rich uncle producer who is out of town.
Nice Sir
thanks for comment