यह रियल रोमांटिक कहानी (Real Romantic Story) सच्ची प्रेम कहानी, विशाल और प्रिया की है यह कहानी बेहद मजेदार एवं रोमांचक है। उम्मीद है आपको पसंद आयेगी।
Real Romantic Story In Hindi Part 1
विशाल एक छोटे से शहर में अपनी फैमली जिसमें उनके मम्मी पापा और दो बहन के साथ रहा करता था उनका परिवार मिडिल क्लास फैमिली में आते थे. विशाल सबसे छोटा और एकलौता था इसलिए परिवार के सभी उन्हें बेहद प्यार और दुलार करते थे। और विशाल खुशी-खुशी अपना समय पढ़ाई और खेल कूद में व्यतीत करते थे।
समय के साथ उनकी दोनों बहनें बड़ी होने लगीं और पिताजी अपने बेटियों के लिए रिश्ता देखने लगे कुछ दिनों बाद दोनों बहनें की शादी हो गई जब दोनों बहनें की शादी हुई थी तब विशाल छोटा ही था, उनका उम्र क़रीब 13 साल का था, और 5वीं कक्षा में पढ़ रहा था।
उनके साथ जया नाम की लड़की उनके क्लास फ्रेंड थी, वे दोनों साथ में ही पास के स्कूल में पढ़ने जाते और दोनों साथ में ही खेलते, दोनों में अच्छी मित्रता थी।
अगर आप घनिष्ठ मित्रता से जुड़ी कहानी पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें
जया अमीर परिवार की इकलौती बेटी थी उनका परिवार विशाल के परिवार से काफ़ी बड़ा था, उनका घर किसी राजमहल से कम नहीं था।
जया अभी छोटी थीं इस कारण उनके पिताजी घर के बगल के छोटे स्कूल उनका एडमिशन करा दिया था वे चहते तो बड़े से बड़े स्कूल में अपने बेटी का एडमिशन करा सकते थे लेकिन घर के पास होने के कारण उन्हें छोटे से स्कूल में दाखिला दिलवा दिया।
एक बार जया अपने स्टांपबॉक्स में मोबाईल फोन लेकर स्कूल पहुंची और क्लास के सभी बच्चों को मोबाईल में गेम खेल कर दिखाने लगेगी।
इतने में क्लास की एक बूढ़े टीचर आ पहुंचे, जया के पास बच्चों काफ़ी भीड़ देख कर की जोड़ से डांट लगाते हुए कहा “सब अपने अपने जगह पर बैठो और जया तुमरे हाथ में क्या हैं जल्दी दिखाओ”
जया एक दम से डर गईं और रोने लगीं इतने में विशाल जया के हाथ से मोबाइल छीन लिया और बोला “सर यह मोबाइल मेरा हैं हमने ही जया को गेम खेलने दिया था”।
इतना सुनते ही बुड्ढे टीचर का गुस्सा सातवें आसमान पर हालांकि स्कूल में मोबाइल ले जाना अलाउड नहीं था इसलिए टीचर विशाल को पकड़कर प्रिंसिपल ऑफिस ले जाने लगे।
इसे भी पढ़े- प्रेरणादायक हिंदी कहानी संग्रह कथा स्टोरी | Short Stories in Hindi
प्रिंसिपल ऑफिस में पहले तो विशाल की बेहद पिटाई हुई और विशाल को 2 घंटा के लिए बेंच पर खड़ा कर दिया। फिर भी विशाल सच्चाई नहीं बताया और बेकसूर होकर भी सजा काटता रहा।
यह सब देख कर जया मन ही मन रोती और विशाल को स्नेहा की दृष्टि से देखती जया को विशाल अब और भी पसंद आने लगा था।
विशाल को ज्यादा मार और हालत देख, जया अपनी सच्चाई प्रिंसिपल को बता देती है। बोलती हैं “यह मोबाइल मेरा ही है हमें बचाने के लिए विशाल” इतना कहते ही रोने लगीं।
शायद जया मन ही मन विशाल को अपना बेस्ट फ्रैंड से भी ज्यादा मानने लगीं। छूटी के बाद दोनों अपने घर लौटे
जया जैसे ही अपने घर पहुंची हैं देखती है उनके पिताजी बेहद ग़ुस्से में हैं और उनका परिवार किसी गंभीर गंभीर विषय पर बात कर रहे हैं दरअसल प्रिंसिपल ने पहले ही जया के पिताजी को फोन करके स्कूल में हुई घटनाएं के बारे में बता दिया था।
अब जया के पिता जया को क्या दंड देता हैं जानने के लिए विशाल और प्रिया की रोमांटिक कहानी भाग 2 को अवश्य पढ़ें
पार्ट 2 में विशाल और जया की जिंदगी में क्या नया मोड़ आएगी, विशाल को प्रिया से पहली मुलाकात कैसे होगी जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें या ज्वॉइन करें व्हाट्सएप ग्रुप ताकि सबसे पहले आपको अपडेट मिल सकें।