क्या आप Professional DJ Song Kaise Banaye जाते हैं? सीखना चाहते हैं क्या आप भी अपने नाम का DJ Song बनाने का शौक रखते हैं. लेकिन आपको पता नहीं हैं की DJ Website वाले लोग DJ Song बनाते कैसे है
तो आज आपकी यह सारी बातों का जवाब आज की इस हिंदी पोस्ट के जरिये वो सभी जानकारी प्राप्त कर पायेंगे जो आपको एक Professional DJ की तरह आप भी DJ Song Remix करना सीख जाओगे
डीजे सांग कैसे बनाते हैं? इस पर काफी मात्रा में YouTube पे वीडियो और पोस्ट गूगल पर मिल जाएंगे लेकिन अधिकतर पोस्ट में आप को पूरी जानकारी नहीं दी गयी है
जिससे आप एक DJ वालों की तरह आप DJ Song Mixing करना सीख सको
JankariYa हिन्दी वेबसाइट की प्रयास यही हैं कि आप सभी तक सही जानकारी सभी को प्राप्त हो सकें। जिससे वह व्यक्ति वो सब कुछ आसानी से कर सकें जिसे वह करना चाहते हैं और उसे पर्याप्त सही जानकारी मिल सके।
DJ Song Mixing अधिकांश वह लोग सीखना चाहते हैं जो डीजे का व्यापार शुरू करते हैं या वो एक Professional DJ बनना चाहते हैं। साथ ही वो लोग जो गाने को बनाते है यानी Studio वाले लोग जो खुद का Music बनना चाहते हैं।
हालांकि कुछ लोग हमसे पूछते हैं क्या हम DJ हम घर पर ही बन सकते है? हाँ क्यों नहीं आप DJ Controller की मदद से आप घर पर ही अभ्यास शुरू कर सकते हैं
इसे भी पढ़े – DMX 512 Controller Programming
किसी भी उद्देश से आप DJ Song बनाने सीखना चाहते हैं आप इस पोस्ट को पूरा पढें हमारा कोशिश रहेगा कि आप को इस पोस्ट में DJ Song Kaise Banaye में सभी सवालों के जवाब मिल सकें।
तो चले पहले जान लेते हैं DJ Mixing से जुड़े महत्वपूर्ण जानकारी
आमतौर पर कुछ लोगों को DJ का मतलब नहीं पता होता हैं. आप को पहले से पता है तो अच्छी बात हैं. जिन्हें नहीं पता है तो मैं बता देता हूँ।
DJ का Full From– Disc Jockey होता हैं, डिस्क जॉकी को आमतौर पर संक्षेप रूप में DJ कहा जाता है आपने कई पार्टी और नाइट शो में ऐसे व्यक्ति देखे होंगे जो दर्शकों के लिए गाने को बजाता है उसे ही DJ कहते हैं।
अब चलिये DJ Song Mixing कैसे होता हैं सीखते हैं
DJ Song Kaise Banate Hai? How To Make a DJ Song?
DJ गाना कैसे बनाते हैं- DJ गाना को Remix करने के बहुत सारे नियम हैं इनमें जो भी पॉपुलर तरीका है वो हम आपको बतलाते है जिसमें- Online, Offline दोनों ही तरीका से आप अपने नाम का DJ Song बना सकते हैं।
डीजे सॉन्ग बनाने के लिए आप नीचे कुछ छोटी सी जानकारी पढ़ सकते हैं जिसकी डीटेल्स जानकारी नीचे दी गई है
- DJ Voice Tag बनायें
- DJ Software या App Download करें
- गाना की Karaoke बनायें/ असली Music निकले
- Song की BPM की सेटिंग करें
- Music की Pattern सेट करें
- गाने के साथ Bit Matching करें
- गाने को रिकॉर्ड करें या Export करें
इन सभी को आप अच्छी तरह से समझ जाएंगे तो आप के लिये DJ Song को बनाने में बहुत मदद होगी
Apne Name Ka DJ Song बनाने के लिये आपको सबसे पहले आपका एक Voice Tag होना जरूरी है
Read More:- जानिये Mp3 गाना में अपना फोटो कैसे लगायें जाते हैं?
1. DJ Voice Tag बनायें
Voice Tag का इस्तेमाल आप किसी भी गाने की mixing के दौरान किये जाते हैं. अगर आप DJ Voice Tag कैसे बनायें जाते हैं सीखना चाहते हैं तो आप हमारे DJ Voice Tag वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं।
अगर आप चाहे तो हमारे द्वारा बनाई गई DJ Voice Tag को Download भी कर सकते हैं डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें- DJ Voice Tag Download
DJ Software Download & DJ Song Maker Mobile APP
DJ Software- दोस्त देखा जाए तो हमारे इंडिया में डीजे सॉन्ग बनाने के लिए सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सॉफ्टवेयर FL Studio हैं. हालांकि कुछ लोग Virtual DJ Software का भी खूब इस्तेमाल करते हैं!
FL Studio– Music बनाने वाले एक बहुत प्रचलित Pc Software हैं, FL studio को Image-Line Company द्वारा बनाया गया है. इसे डाउनलोड करने के लिए आप इसके ओरिजिनल वेबसाइट पर जा सकते हैं वहां से आपको लेटेस्ट वर्जन में सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर सकते हैं।
DJ Song Maker Mobile APP
दोस्तों अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल से भी डीजे सॉन्ग बना सकते हैं
हालांकि आपको DJ Song Maker Application से डीजे सॉन्ग बनाने में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन आप उस पर भी मेहनत करके एक अच्छा सा डीजे सॉन्ग बना सकते हैं
लेकिन इस बात का आप जरूर ध्यान रखें अगर आप Professional DJ Song बनाना चाहते हैं तो आप एक कंप्यूटर या लैपटॉप जरूर खरीद ले जिससे आपको आसानी होगी किसी भी सॉन्ग को रिमिक्स करने के लिए
DJ Song Maker Application– डीजे सॉन्ग बनाने वाली मोबाइल एप्लीकेशन कौन-कौन से हैं? FL Studio Mobile, Cross Dj इत्यादि से भी आप डीजे सॉन्ग बना सकते हैं
इन सभी एप्लीकेशन को Download करने के लिए आप Google Ply store पे जा सकते हैं या Best DJ App for Android पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं
गाना की Karaoke बनायें/ असली Music निकले
DJ Song बनाने के लिये आप को गाने में मौजूद Music को निकालने की आवश्यकता होगी इसे आप ऑनलाइन भी निकाल सकते हैं या आप गाने को सॉफ्टवेयर के जरिए उसकी Bass और ट्रैवल को निकाल सकते हैं
यह सब आप FL Studio मैं दिए गए Preset की मदद से भी आप कर सकते हैं
ओरिजिनल म्यूजिक निकालने से फायदा यह होगा कि आप जब सॉन्ग को मिक्स करेंगे तब आप अपना खुद का म्यूजिक डाल सकेंगे और वह गाना सुनने में बहुत ही अच्छा लगेगा
अब आपको बेसिक जानकारी हो गई होगी डीजे सॉन्ग बनाने से पहले चलिए आप कुछ जानकारी और बतलाते हैं
DJ Song Kaise Banaye FL Studio Se
चलिए अब सीख लेते हैं FL Studio से गाने को Remix में कैसे बनाया जाता है FL Studio से डीजे सॉन्ग बनाने के लिए आपको क्या-क्या चीजों की जरूरत होगी वह आप नीचे पढ़ सकते हैं
- सबसे पहले आप FL Studio Download करें।
- फिर उसे Install करें
- उसके बाद गाने को डाले जिसे DJ Song में बनाना चाहते हैं
- गाने का Tempo Set करें
- Pattern बनायें
- Pattern और Samples को गाने के साथ डाले
- DJ Song बन जाने के बाद Export करें।
1. FL Studio Download
FL Studio Download करने के लिए आप Image-Line की वेबसाइट पे जाये वहाँ से आप Software Download करें
2.Install करें FL Studio को
इस सॉफ्टवेयर को भी Install करना बहुत आसान हैं जैसे आप ओर सभी Pc Software को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में install करते हो सेम उसी प्रकार इसे भी install किया जाता हैं
3.Tempo Set करें
FL Studio में गाने का Tempo Set करने के लिये गाने के ऊपर दाई तरफ जाये उसके बाद Fit To Tempo या Detect Tempo पे क्लिक करें
4. Pattern बनायें
FL Studio में जाकर Channel Rack खोले उसमें आप अपने गाने के लिये Pattern बनायें
5. DJ Song बनायें
अपने बनाये गये Pattern और Samples को गाने के साथ डाले अब आप गाने को DJ Remix कर लिया हैं
6. DJ Song Export करें
Export करने के लिये File– Export– MP3 File अब DJ Song बन गया है ।
इस तरीका से आपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाया जाता है दोस्तों यह जानकारी सिर्फ आप को थोड़ी सी लगी होगी लेकिन यही तरीका है।
आप जैसे-जैसे इस पर काम करना शुरू करेंगे तो आप 100% Professional DJ Song बनाना सीख जाओगे
हमें पूरा बिस्वास हैं कि आप को यह जानकारी पसंद आ रही हैं DJ Song Kaise Banaye को लेकर और भी जानकारी नीचे उपलब्ध है
नोट- दोस्तों हम FL Studio पोस्ट के जरिये लिख कर किसी भी हाल में नहीं सिखला सकते हैं, इसलिये हम आपके लिये Fl Studio Training Course In Hindi में लेकर आये हैं.
इसमें कुछ Free हैं, और कुछ Paid Course हैं आप उसे ले सकते Free वाली लिंक नीचे शामिल किया हुआ हैं Paid के लिये हमें संपर्क करें
Mobile Se DJ Song बनाने का तरीका
हमें पता है आप में से कुछ लोगों के पास डीजे सांग बनाने के लिये कंप्यूटर/लैपटॉप नहीं हैं फिर भी आप डीजे गाना बनाने की सोच रहे हैं, वो भी मोबाइल से यह संभव है
एक अप्प हैं जिससे आप केवल आप किसी ओर की DJ Song में खुद का Voice Tag लगा कर आप अपने नाम का DJ Song बना सकते हैं. और अपने मोबाइल में Save कर सकते हैं
चलिये वो कौन सा DJ Song Application हैं और कैसे उस App से आप अपना डीजे सांग बना सकते हैं सिख लिया जाये Step By Step
1 सबसे पहले Download करें DJ Name Mixer: DJ Song Mixer App
2 पूरी तरह से Install हो जाने के बाद आप उस App को पुनः खोलें
3 पूरी तरह से खुल जाने के बाद आप नीचे START पर क्लिक करें
4 फिर आप को तीन option दिखाई देगा play, album, song mix आपको Play पर क्लिक करना है
5 यहाँ पर आपको वो नाम डालना है जिसका आप DJ Song के अंदर सुनना चाहते हैं जैसे- DJ JankariYa.Com फिर ADD To MIXER पर क्लिक करें
6 और कोई option आयेगा तो आपको उस पर Ok पर क्लिक कर देना हैं।
7 अब आप दूसरे वाले Option में अपने गाने को चुनाव करना है Select Song पर उसके बाद आप समय चुनें 30 Second या 15 Second
8 अब आप नीचे दिये गये Name Mix पर क्लिक करें
9 अब आप देखेंगे कि आपका DJ Song अपने आप बनने लगा हैं
10 आप अब My Creation में जाकर अपने दुबारा बनायें गये गाने को सुन सकते हैं
अब आपने अपने नाम का डीजे सांग बनाना सीख लिये हैं. अब आपका DJ Song Kaise Banaye Mobile Se सिख ला और भी तरीका है जिससे आप और भी सुंदर DJ Song बनाने सिख सकते है मोबाइल से
इसे भी पढ़े –
वो भी हम बतलाना चाहेंगे परन्तु पोस्ट लंबी हो गयी हैं इस लिए Next Update में सीखेंगे
आप को हमारा यह पास कैसा लगा Comment जरूर करें अगर कुछ पूछना चाहते हैं तो आप नीचे Comment में वो भी हम से पूछ सकते हैं धन्यवाद
इस पोस्ट में हमने सीखा DJ Song Kaise Banaye Jate Hai, FL Studio से DJ Song कैसे बनाते हैं, Professional DJ वाले अपने गाने को Remix कैसे करते हैं साथ ही हमने सीखा Apne Nam Ka DJ Song Mobile App Se kaise Banaye. DJ Full Form क्या हैं, DJ किसे कहते हैं? FL Studio का इस्तेमाल DJ में कैसे करते हैं।
Mera naam hare Krishna
Gy
मे जब FL studio अप्प डाउन लॉर्ड कर रहा हु तो उसमे 300 रुपये का चार्ज आ रहा क्या चार्ज लगता है ओर अगर मे रिमेक्स ओर विडियो मिक्सिंग का करी सीखना छटा हु तो कोर्स कितने का ओर कितने माह का करना होगा ओर कहा पर करना होगा मे एक दिव्यङ्ग हु अपनी रोजी रोटी के लिए कुछ कम करना चाहता हु जो यह कम करना चाहता हु
Fl studio course ke liye hame contact kr sakte hai
Kon sa app se bnate hai remix songs
Bahut app hai main fl studio use karta hu.
Gana ke gana banana hai
Matlab aapko remix song banani hai. Es post me es ki jankari di gayi hai
राधेश्याम गाडरी
Raja mehra
मुझे खाना बनाना है मुझे गाना बनाना है
आप महिला DJ बन जाईये
Video gana dj me kase banaya
Video me gane ki mp3 ko mix kr ke banao