यह पोस्ट केवल उसके लिये हैं जो मोतियाबिंद का इलाज़ या आँखों से जुड़े समस्याओं से ग्रसित है आज में आपको भारत के सबसे बड़ा आंख का हॉस्पिटल बिराटनगर आँख हॉस्पिटल (Biratnagar eye hospital) नेपाल के बारे में बतलाने वाले हैं
अगर आप अपने आँखों के इलाज करवाने के लिये विराटनगर आंखा अस्पताल के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें
इस पोस्ट में हमने बतलाया है बिराटनगर आंखा अस्पताल (Biratnagar Eye Hospital) में कैसे और कितना पैसे लगने वाला है आखों के इलाज के दौरान मोतियाबिंद लेंस की कीमत
इस पोस्ट करने का मेरा मकसद यह है कि हम हिंदी में सभी को विराटनगर आंखा अस्पताल के बारे में जानकारियां दे पाए
इसे भी पढ़ें:- कोरोना वैक्सीन की रजिस्ट्रेशन कहाँ और कैसे करें?
विराटनगर आंखा अस्पताल नेपाल में है और वहां इंडिया के लोग अपने आंखों का इलाज कराने के लिए जाना चाहते हैं लेकिन विराटनगर आंखा अस्पताल के बारे में जानकारियां नहीं है इसलिए इस पोस्ट को लिखने का मेरा मकसद है
जिससे आपको थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त हो जाए और आप अपने मोतियाबिंद का ऑपरेशन विराटनगर आंखा अस्पताल में आसानी से करवा पाए
Biratnagar Eye Hospital Nepal (बिराटनगर आंखा हॉस्पिटल नेपाल)
Biratnagar Eye Hospital– विराटनगर आखा हॉस्पिटल चिकित्सालय एक पूर्वी क्षेत्रीय नेत्र देखभाल कार्यक्रम है जो बिराटनगर, नेपाल में स्थित है।
यह अस्पताल सागरमाता चौधरी के दुवारा नेत्र अस्पताल, लाहन का ही विकास है। यह सितंबर 2006 में, लाहन से करीब 130 किलोमीटर पूर्व में नेपाल के दूसरे सबसे बड़े शहर बिराटनगर में शुरू हुआ था।
सितंबर 2006 में इसकी शुरुआत के बाद से बिराटनगर आई हॉस्पिटल(Biratnagar Eye Hospital) ने समुदाय के आर्थिक रूप से गरीब और कम-विशेषाधिकार प्राप्त लोगों को
सस्ती उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए व्यापक रूप से मान्यता प्राप्त एक नेत्र अस्पताल में प्रगति की है।
इंडिया वालों को बिराटनगर आंखा अस्पताल में जाने से पहले यह जरूर ध्यान रखें
- 500 और 2000 के नोट को खुला करवा ले
- लास्ट रेलवे स्टेशन जोगबनी है
- लास्ट बस स्टैंड जोगबनी है
- मरीज के साथ 1 से 2 लोग जरूर आए
- कम से कम आप के पास 8 से 10 हज़ार रुपये होना चाहिये
यह भी पढ़े आखों से जुड़े रोचक जानकारियाँ जिसे पढ़ ने के बात आप हेरान हो जाओगे
इंडिया से आने वाले मरीज पहले कटिहार रेलवे स्टेशन पर आना होगा कटिहार से जोगबनी की गाड़ी पकड़ना होगा
अगर आपको बस से यात्रा करना है तो आप कटिहार से डायरेक्ट फारबिसगंज(Forbesganj) आ सकते हैं
फारबिसगंज में आपको सुभाष चौक जहां पर बस स्टैंड है वहां पर आना होगा सुभाष चौक से आपको छोटा गाड़ी जोगबनी तक की मिल जाएगी सुभाष चौक से जोगबनी का कुल भाड़ा ₹20 हैं
अगर आप जोगबनी पहुंच गए हैं तो आपको नेपाल और इंडिया का बॉर्डर पार करना होगा
जोगबनी रेलवे स्टेशन के बाहर ही आपको बिराटनगर आखा हॉस्पिटल जाने वाली छोटा टेंपो या फोटो रिक्शा मिल जाएगा जिसका कुल वाड़ा ₹20 नेपाली होता है
उस ऑटो पर बैठकर आप बिराटनगर आंखा हॉस्पिटल आसानी से पहुंच सकते हैं
Biratnagar eye hospital में प्रवेश शुल्क(Entrance Fees)
आप जैसे ही बिराटनगर नेत्र हॉस्पिटल(Biratnagar eye hospital) में पहुंचेंगे तो आपको सबसे पहले पुर्जा कटवाने होंगे चाहे आप कुछ भी चेकअप कराने आए हो
यहां पर आपको दो प्रकार का पुर्जा कटवाने का साधन देखने को मिलेगा लेकिन मैं आपको बताता हूं दोनों में अंतर क्या है
विराटनगर आंखा अस्पताल में पुर्जा के कीमत कितनी होती है और कितने प्रकार का है मैंने पहले ही बता दिया था कि जहां पर दो प्रकार के पुर्जा कटवा सकते हैं जिसके कीमत नीचे दिया गया है
Biratnagar eye hospita बिराटनगर नेत्र हॉस्पिटल में ₹35 वाली पुर्जा की जानकारी
₹35 वाली पुर्जा– यह कीमत इंडिया वालों के लिए है यानी अगर आप नेपाली पैसे देंगे तो आपको 55.89 Nepali Rupee देने होंगे
इस वाले पुर्जा से आपको 10 से 12 जगह आपके आंखों का जांच किया जायेगा ध्यान रहे जांचों का अलग से शुल्क नहीं देना होगा
₹35 वाले पुर्जा की वैधता(Validity) केवल 7 दिनों की होती है
₹35 वाले पुर्जा के साथ आप 7 दिन तक अपनी आंखों का जांच करवा सकते हैं 7 दिन के बाद आपको नया पुर्जा करवाना होगा
Biratnagar eye hospita बिराटनगर नेत्र हॉस्पिटल में ₹300 वाली पुर्जा की जानकारी
₹300 वाली पुर्जा– इस पुर्जा मैं आपको केवल 5 से 7 बार आंखों का जांच किया जाएगा और आपको बता दिया जाएगा कि आपके आंखों में क्या परेशानियां हैं
अगर आप नेपाली रुपए देना चाहते हैं तो आपको 479.02 Nepali Rupee देने होंगे इस वाली पुर्जा में आपको विशेष सुविधा दी जाएगी
विराटनगर आखा हॉस्पिटल में कौन सा पुर्जा कटवाना चाहिए? नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं
मेरी बात माने तो अगर आपके पास पैसे की कमी है तो आप ₹35 वाली पुर्जा करवाएं इसमें आपको कोई प्रॉब्लम नहीं होगी जांच के दौरान
आंखों के जांच कराने के बाद अगर आपको मोतियाबिंद का शिकायत आती है तो आपको मोतियाबिंद का ऑपरेशन करवाना होगा ऑपरेशन की जानकारी और लेंस की जानकारी मैंने नीचे बतलाई है
Biratnagar eye hospital में मोतियाबिंद ऑपरेशन का खर्च
मोतियाबिंद ऑपरेशन का खर्च– आपको आपके आंखों में लगाए गए लेंस की कीमत पर निर्धारित कर सकते है
हालांकि के बिराटनगर आखा हॉस्पिटल गरीबों के लिए बनाई गई है यहां पर लेंस की कीमत बहुत कम है आप 700 से लेकर 12000 तक मोतियाबिंद का इलाज करवा सकते हैं यह खर्चा सिर्फ लेंस का है
यहां पर कम से कम मोतियाबिंद का इलाज करवाना है तो 2 दिन का समय देना होगा यहां पर खाने-पीने और रहने की व्यवस्था आप हॉस्पिटल के बाहर कर सकते हैं
हालांकि आपको रहने की सुविधा विराटनगर आंखा हॉस्पिटल में होती है फिर भी आपको हॉस्पिटल के बाहर किसी होटल में रहना है तो आपको कम से कम दो से ₹3000 हजार रुपए खर्च आयेगा
भारत का सबसे बड़ा आंख का हॉस्पिटल मैं से एक हॉस्पिटल है यहां के हॉस्पिटल के बारे में पूरे भारत में चर्चा है
biratnagar eye hospital में मोतियाबिंद लेंस की कीमत
बिराटनगर आई हॉस्पिटल(biratnagar eye hospital) मे लगाए जाने वाले मोतियाबिंद लेंस की कीमत
- 700 Rs वाली मोतियाबिंद लेंस
- 5,000 Rs वाली मोतियाबिंद लेंस
- 8,000 Rs वाली मोतियाबिंद लेंस
- 12,000 Rs वाली मोतियाबिंद लेंस
₹700 वाली मोतियाबिंद लेंस- में आपको हाथों द्वारा लगाई जाती है इस ऑपरेशन को चिरवा ऑपरेशन भी कहते हैं
विशेषकर चिरवा ऑपरेशन से लगाए जाने वाला लेंस काफी अनुभवी डॉक्टर द्वारा लगाई जाती है
आप इस बात का जरा भी ध्यान ना रखें कम पैसे वाले लेंस से महंगे वाले लेंस ज्यादा अच्छा होगा क्यों यहां पर लगाए जाने वाले सभी लेंस एक अच्छी गुणवत्ता वाली होती है
5 हज़ार से लेकर 12 हजार तक की मोतियाबिंद लेंस– मशीनों द्वारा लगाई जाती है साथ ही यहां पर अनुभवी डॉक्टर के देखरेख में लगाई जाती है
बिराटनगर आई हॉस्पिटल मोतियाबिंद ऑपरेशन होने के बाद की जानकारी
विराटनगर आंखा अस्पताल मैं मोतियाबिंद ऑपरेशन होने के बाद आप कौन फिर से डॉक्टर द्वारा आंखों का जांच किया जाता है कि आप सही से अपने नेत द्वारा देख पा रहे हो या नहीं
अगर आप सही तरह से आपके आंखों का रोशनी आ गया हो तो आपको कुछ दवाइयां और कला चश्मा दी जाएगी और आपको डिस्चार्ज कर दिया जाएगा अब आप घर जा सकते हैं
मोतियाबिंद इलाज के बाद खानपान
मोतियाबिंद इलाज के बाद आपको खानपान का बेहद ध्यान रखना होगा एक छोटी सी जानकारियां मैं नीचे दे दिया करता हूं जिससे आपको मोतियाबिंद ऑपरेशन क्या बात ध्यान रखना है
- हल्का खाने की कोशिश करें
- 14 से 15 दिन खिचड़ी का उपयोग करें
- भारी समान ना उठाएं
- धूप में बाहर ना निकले
- चश्मे का उपयोग करें
- ऑपरेशन के बाद दिए जाने वाले आई ड्रॉप आंखों में डालें
हालांकि आपको एक पंपलेट दिया जाता है जिसमें आपको पूरी डिटेल्स में बताई गई है उपचार के बाद क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए
biratnagar eye hospital contact number
बिराटनगर अखा हॉस्पिटल मोबाइल नंबर- 00977-21-472660 ये पुराना नंबर हैं 00977-21-436360 ये नया नंबर हैं
Biratnagar Eye Hospital पता-अतिथि मार्ग मिल्स एरिया विराटनगर 17
बिराटनगर नेत्र आस्पताल को गूगल मैप पे देखें यहाँ पे क्लिक करे- Biratnagar Eye Hospital(BEH)
सर जल्द पता कर के बताएं या उससे एक बार बात करवाएं
क्या पूछना चाहते हैं