Traffic Rules In Hindi: ‘सड़क सुरक्षा के नियम‘ आजकल मानव जीवन इतना व्यस्त है कि उसे यातायात के साधनों का प्रयोग पल पल पर करना पड़ता है अनेक व्यक्तियों को पैदल यात्रा भी करनी पड़ती है । वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि थोड़ी सी असावधानी होने पर ही दुर्घटना घटित हो जाती है
सड़क पर चलने वालों को आमने सामने तथा अगल बगल से निकलने वाले वाहनों का पूर्ण ध्यान रखना पड़ता है वाहन चालक भी सड़क के नियमों का पूर्ण सावधानी से ध्यान रखते हैं परंतु फिर भी कहीं ना कहीं दुर्घटना होने की संभावना सदैव बनी रहती है इन दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को थोड़ी सावधानी रखनी चाहिए
सड़क सुरक्षा के नियम
सड़क पर पैदल चलने के नियम:- सड़क पर पैदल चलने के नियम निम्नलिखित हैं
- सड़क पर सदैव अपने बाएं हाथ की ओर चलना चाहिए ।
- सड़क पार करते समय अपने दाएं और देखकर आधी सड़क पार करनी चाहिए शेष आधी सड़क अपने बाएं और देखकर पार करनी चाहिए।
- दौड़ कर अथवा हंस सावधानीपूर्वक सड़क पार नहीं करनी चाहिए।
- चौराहे पर पहुंचकर ट्रैफिक के सिपाही के संकेतों की ओर विशेष ध्यान देना चाहिए।
- बड़े शहरों में चौराहों पर लाल बत्ती पीली बत्ती और हरी बत्ती लगी होती हैलाल बत्ती रोकने का संकेत करती है तथा पीली बत्ती तैयार होने का संकेत करती है तथा हरी बत्ती जाने का संकेत करती है
- पुलिस का सिपाही कभी-कभी सिटी से भी काम लेता है और संकेत भी करता है उसी सिटी एवं संकेतों पर अवश्य ध्यान देना चाहिए।
- यातायात के समय सड़क पर केले के छिलके, कांच के टुकड़े, की ले आज नहीं फेकनी चाहिए
- यदि सड़क पर कोई भी अनावश्यक वस्तु पड़ी मिले तो उसे उठाकर अलग कर देना या हमारा नैतिक कर्तव्य है
- सड़क पर कभी-कभी बिजली का तार या बिजली का खंभा गिर जाता है उससे बचकर निकलना चाहिए और यदि संभव हो तो उसे एक तरफ कर देना चाहिए जिससे अन्य यात्रियों को सुविधा हो सके।
- यदि रेलवे लाइन को पार करना है तो फाटक खुलने पर ही पार करना चाहिए अनेक व्यक्ति इस नियम का उल्लंघन करते हैं और दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं कभी-कभी जाने भी चली जाती हैं ऐसी परिस्थितियों में सावधानी रखने की बहुत आवश्यकता होती है।
- जब कभी दमकले सड़क पर जा रहे हो तो उनकी घंटियों की आवाज सुनकर सावधान हो जाना चाहिए अन्यथा उनकी द्रुतगामी चाल का यात्रियों को शिकार बनना पड़ता है और दुर्घटना घट जाती है
सड़क पर चलने वालों के लिए विशेष नियम
- सड़क पर चलते समय सतर्कता बरतें क्योंकि सड़क खतरे का क्षेत्र होती है यदि आप सड़क पर सतर्क नहीं रहते हैं तो सामने से आ रहे यातायात से आपको चोट लग सकती है या मृत्यु भी हो सकती है
- जब आप फुटपाथ का इस्तेमाल करें तो ना तो खड़े रहे और ना ही किसी समूह में चले कारण यह है कि जब आप ऐसा करते हैं तो अन्य लोगों के चलने के लिए कम जगह बचेगी और वे फुटपाथ से सड़क पर उतरकर आप से आगे निकलने की कोशिश कर सकते हैं यह खतरनाक हो सकता है इसलिए दूसरों का ध्यान रखें और फुटपाथ पर अन्य लोगों को भी चलने का रास्ता दें
- केवल सड़क की बाईं ओर चलें।क्योंकि हमारे देश में सड़क के दायीं ओर वाहन चलते हैं इसलिए जब आप सड़क के बाईं ओर चलते हैं तो सामने से आ रहे यातायात को देख सकते हैं आप अपने पीछे आ रहे वाहनों को नहीं देखेंगे।
- जब सर सड़क पार करें तो ज़ेबरा क्रॉसिंग का इस्तेमाल जरूर करें ।