Ritesh Pandey Bhojpuri Movie Fulwaa Release: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बनी इस भोजपुरी फिल्म ‘फुलवा’ का टेलीविजन पर प्रीमियर 24 जून 2023 को रिलीज़ हो गया है!
इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर शो शाम के 7 बजे भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) चैनल पर किया जाएगा ! इसके बाद इसका रिपिट टेलीकास्ट के तहत अगले दिन 25 जून 2023 को सुबह 10 बजे रिलीज़ हुआ !
यह फिल्म महिला सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित है ! ऐसा ही एक किरदार है फुलवा ! यह दर्शकों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति प्रेरित करने वाली फिल्म है ! इसलिए इस भोजपुरी फिल्म “फुलवा” (Bhojpuri Movie Fulwaa) को टेलीविज़न प्रीमियर के लिए चुना गया.
इस फिल्म में मशहूर गायक रितेश पांडे (Ritesh Pandey) मुख्य भूमिका में नजर आए और प्रवेश लाल यादव दिनेश लाल उर्फ निरहुआ के छोटे भाई हैं. हाल ही में इस भोजपुरी फिल्म ट्रेलर सबके सामने आया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया.
यह भोजपुरी फिल्म फुलवा एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित है जो पढ़ना चाहती है और हर घर में शिक्षा की नई रोशनी लाना चाहती है ! बाद में उसके माता-पिता उसकी शादी ऐसे घर में कर देते हैं जहां उसका पति अपनी पत्नी को पढ़ाई में मदद करता है और उसके कलेक्टर बनने के सपने को भी अपना सपना मानता है ! इस बीच उसकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं और आखिरकार फुलवा (Fulwaa) कलेक्टर बन जाती है।