Facts On Eyes In Hindi आंखों से जुड़े रोचक जानकारी हिंदी में

1437
Facts On Eyes In Hindi
Facts On Eyes

दोस्तों हमारे शरीर पर आंखों का कितना ज्यादा महत्व है यह सब आप अच्छी तरह से जानते हैं क्या आप लोग आंखों से जुड़े यानी Eyes आंखों से जुड़ी जानकारी इंटरेस्टिंग धमाकेदार और मजेदार Facts On Eyes In Hindi के बारे में जानते हैं

आज की इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ इंटरेस्टिंग आंखों के बारे में रोचक तथ्य के बारे में बताएंगे हमारे आंखों से जुड़े जानकारी तो यह इंटरेस्टिंग रोचक तथ्य कौन-कौन से हैं आइए जान लेते हैं

Amazing Facts About Eyes In Hindi

आंखों से जुड़ी जानकारी Eyes In Hindi Facts No-1

दोस्तों हमारे आंखों से सब कुछ साफ और क्लियर दिखाई देता है लेकिन आप क्या जानते हैं हमारे जो आंखें हैं कितना मेगापिक्सल की है शायद आपको इसके बारे में आईडिया नहीं होगा

लेकिन मैं आपको इस Facts On Eyes In Hindi पोस्ट के जरिए बता देता हूं हमारे आंखों में 576 मेगापिक्सल की है

दोस्तों इस को एक जगह फोकस करने में ज्यादा से ज्यादा 2 मिली सेकंड का वक्त लगता है आप यह न समझ लीजिएगा कि 2 मिनट में बोल रहा हूं

सिर्फ और सिर्फ हमारी आंखों को किसी चीज को फोकस करने के लिए 2 मिली सेकंड का वक्त लगता है है ना इंटरेस्टिंग बात

तो आपको अब पता चल गया होगा हमारे आंखें कितना वक्त लेती है किसी चीज को फोकस करने के लिए क्या आपको यह बात पता था अगर नहीं तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं

दोस्तों इस तरह का कैमरा वैज्ञानिक और सेंटेंस बनाने को सोच नहीं सकते मुझे नहीं लगता है कि इस तरह का कैमरा कभी बना सकते हैं

आंखों से जुड़ी जानकारी Eyes In Hindi Facts No-3

क्या आपने सोचा है बहुत बड़े-बड़े कंपनियां जहां पर सिक्योरिटी की बहुत जरूरी होता है वहां पर हमेशा आई स्कैन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल क्यों किया जाता है क्यों नहीं फिंगरप्रिंट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है

वैसे इसके पीछे भी कुछ रीजन है फिंगरप्रिंट(Fingerprint) में टोटल 40 यूनिट करैक्टर होते हैं लेकिन आंखों में थोड़े 256 यूनिट करैक्टर होते हैं जिससे सिक्योरिटी और ज्यादा बढ़ जाते हैं

इस तरह के टेक्नोलॉजी को ट्रैक करना या तोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है इसलिए जो भी बड़े-बड़े कंपनियां होती है वहां पर आंखों के रेटिना चेकर का इस्तेमाल किया करते है

Facts On Eyes In Hindi- बच्चों के आखों की रोचक तथ्य

आंखों से जुड़ी जानकारी Eyes In Hindi Facts No-4

दोस्तों आपने कभी छोटे बच्चे को जो कि एक 2 हफ्ते का है उसे रोते हुए देखा है उसके आंखों से आंसू निकलते हुए कभी आपने देखा है दोस्तों आप इसके बारे में शायद ही जानते होंगे

जितने भी बच्चे होते हैं जब तक वह बच्चा 4 हफ्ते या का नहीं हो जाता वह कितना भी रो ले उसके आंखों से आंसू नहीं गिरने वाला सुनने में या बात थोड़ा अजीब लगे लेकिन यह सच्चाई है

जितने भी बच्चे होते हैं जब तक वह 4 हफ्ते के नहीं हो जाते हैं या फिर उससे अधिक हफ्ते का नहीं हो जाते हैं उसकी आंखों में आंसू नहीं आते हैं भले ही बच्चे जितना भी रो ले

आंखों से जुड़ी जानकारी Eyes In Hindi Facts No- 5

जैसा कि आपको पता है आंखें हमारे शरीर का ऐसा पाठ है जिसकी मदद से हम पूरी दुनिया को देखते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते होंगे आंखों में केवल 2 कोशिकाओं के वजह से हमारे आंखें हैं वह दुनिया को देखती है

उसमें सबसे पहला है छड़ी कोशिकाएँ (Rod Cells) और शंकु कोशिकाएं (Cone Cells) अगर आप भैरव जी के स्टूडेंट हैं आपने जरूर इस रोड सेल और काउंसिल के बारे में जानते होंगे

हमारी आंखों में 13 करोड से ज्यादा छड़ी कोशिकाएँ (Rod Cells) होते हैं और साथ ही 70 लाख के आसपास शंकु कोशिकाएं (Cone Cells) होते हैं

हमारे आंखों को तेरे में जो कुछ भी दिखाई देता है वह रोड सेल के वजह से दिखाई देता है आंखों के बारे में यह जानकारी भी बहुत कम लोगों को पता है

आंखों से जुड़ी जानकारी Eyes In Hindi Facts No- 6

शायद आपको यह बात पता नहीं होगा आंखों में कितना पावर होता है मारे आंखों में बाहर से आने वाले जितने भी धूल मिट्टी इत्यादि होते हैं उसे छानने की क्षमता होती है हमारी आंखों में

अगर मान लीजिए हमारे आंखों में किसी भी प्रकार का कोई मिट्टी धुल आ जाते है या फिर हमारी आंखों के कांच में किसी प्रकार का दाग आ जाते हैं उसे ठीक होने में 24 घंटे या ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे लगते हैं वह अपने आप ठीक हो जाता है

आंखों से जुड़ी जानकारी Eyes In Hindi Facts No- 7

क्या आपको पता है किसी भी आंखों को देखकर पता लगाया जा सकता है कि वह दूर का अच्छा देख सकता है की नजदीक का अच्छा देख सकता है

किसी के आंखों का आईबॉल बड़ा है तो आपको पास का क्लियर दिखाई नहीं देगा जानी साफ नहीं दिखाई देगा

लेकिन अगर आंखों का आईबॉल(Eyeball) छोटा है तो ऐसे में आपको दूर का क्लियर दिखाई नहीं देगा यानी साफ दिखाई नहीं देगा

इसी तरह आप पता लगा सकते हैं कि आपके जो आंख हैं नजदीक से अच्छे देख सकते हैं या दूर से अच्छे देख सकते हैं Facts On Eyes In Hindi की जानकारी

Calculation

आज के इस पोस्ट में सीखा कौन-कौन से मजेदार तथ्य है आंखों के लिए आपको हमारा ये Facts On Eyes In Hindi आंखों से जुड़े रोचक जानकारी हिंदी में पोस्ट कैसी लगी कमेंट में जरूर बताएं और भी ज्यादा जानकारी के लिए आप हमें अपने सुझाव और प्रतिक्रिया दे सकते हैं मिलते हैं अगले इंटरेस्टिंग Amazing Facts को लेकर तब तक के लिए धन्यवाद वंदेमातरम

पिछला लेखDj Voice Tag Kaise Banaye लड़की की आवाज में
अगला लेखअपने नाम का Dj Voice Tag Download करें और बनवाएं
हेल्लो दोस्त मेरा नाम सूरज गोस्वामी हैं, मैं JankariYa ब्लॉग का फॉउंडर हूं मैं इस ब्लॉग पर Internet ki Jankari, Blogger Ki Jankari, Business Tip's, Gadget Review के बारे में हिन्दी मे लिखता हूँ।

3 COMMENTS

कोई सवाल या जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें