Business Idea: जैसा की सभी को पता है, केंद्र सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए स्वरोजगार को प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे में अगर आप भी कोई व्यवसाय शुरू करने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके बेहद काम आने वाली है . यह एक ऐसा धमाकेदार बिज़नेस आईडिया है जिसे शुरू करने के बाद मुनाफा ही मुनाफा होगा आइए जानते हैं इस बिजनेस के बारे में सब कुछ
लोगों की बढ़ती लाइफ़स्टाइल और डिस्पोजेबल इनकम के बढ़ोतरी को मद्देनजर रखते हुए देखा गया है की एयर फ्रेशनर(Air Freshner) की मांग बढ़ गई है. साथ ही इसकी डिमांड और ज्यादा हो जाती है जब कोई पर्व त्यौहार पार्टी फंक्शन होता है, माहौल को फ्रेश रखने के लिए लोग का एयर फ्रेशनर का उपयोग खुब करते हैं. इसका बाजार अच्छी तरह से स्थापित हो चुका है (मार्केट पकड़ ली है) रूम एयर फ्रेशनर ने पिछले कुछ ही वर्षों में 13 परसेंट से ज्यादा CAGR ग्रोथ के साथ मार्केट में पकड़ बनाई हुई है. ऐसे में अगर आप एयर फ्रेशनर मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस करते हैं तो कमाई का बड़ा मौका आप अपना सकते हैं.
जानिए लाइसेंस और अप्रूवल के बारे में
अगर आप चाहते हैं एयर फ्रेशनर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना तो आपको कुछ बेसिक रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत होगी. सर्वप्रथम आपको भारतीय मानक ब्यूरो (The Bureau of Indian Standards (BIS) के पास रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और किसी लोकल अथॉरिटी से ट्रेडमार्क लेना होगा, MSME UDYAM से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, आपके व्यवसाय का जीएसटी (GST) और पॉल्यूशन बोर्ड से बोर्ड से एनओसी(NOC) लेना होगा।
एयर फ्रेशनर बिजनेस में निवेश और मुनाफा
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने इस पर एक रिपोर्ट तैयार की है. रिपोर्ट के मुताबिक, एयर फ्रेशनर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्रोजेक्ट (Air Freshner Manufacturing Unit) की कुल लागत 21 लाख 56 हजार रुपये हैं. हालांकि, इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 2 लाख 16 हजार रुपये निवेश करना होगा. बाकी के पैसे आपको फाइनेंस कराना होगा.आप 14 लाख 40 हजार रुपये का टर्म लोन तथा 5 लाख रुपये का वर्किंग कैपिटल लोन ले सकते हैं. लोन के लिए आप पीएम द्वारा चलाई गई मुद्रा लोन स्कीम (PM Mudra Loan) के तहत आवेदन कर सकते हैं.
केवीआईसी(KVIC) की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर फ्रेशनर मैन्युफैक्चरिंग के बिजनेस में आपको पहले साल 3 लाख 18 हजार रुपये का नेट प्रॉफिट होगा. जैसे-जैसे आप का बिजनेस बढ़ेगा वैसे वैसे आपका मुनाफा भी बढ़ता जाएगा और पांचवें साल आपको करीब 12 लाख रुपये का लाभ होगा. यानी इस बिजनेस से हर महीने ₹100000 रुपये की कमाई होगी.